मजबूत लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर; वोट डालने जर्मनी से मुजफ्फरपुर आए पति-पत्नी मणि प्रकाश और सुप्रिया h3>
ऐप पर पढ़ें
Bihar Lok Sabha Election 2024: बिहार के मुजफ्फरपुर से लोकतंत्र के एक बेहद खूबसूरत और शानदार तस्वीर सामने आई है। हजारों किलोमीटर का हवाई सफर तय कर जर्मनी से वोट डालने मुजफ्फरपुर आए पति पत्नी जब मतदान करने अपने मोहल्ले में पहुंचे तो अनायास लोग कह उठे लोकतंत्र जिंदाबाद। खबर जानकर मिलने आए लोग पति-पत्नी के साथ सेल्फी लेने लगे। जर्मनी से आए मणि प्रकाश और उनकी पत्नी सुप्रिया श्रीवास्तव ने सभी लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।
मुजफ्फरपुर के बैरिया निवासी मनी प्रकाश अपनी पत्नी सुप्रिया के साथ जर्मनी के म्यूनिख में रहते हैं। वही दोनों नौकरी करते हैं। इस बार चुनाव में अपना मतदान सुनिश्चित करने के लिए लगभग 10 साल बाद दोनों अपने घर आए हैं। रिश्तेदारों को जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है सभी उन्हें मिलकर बधाई देने पहुंच रहे हैं। इस खास दंपती से मिलने वालों का तांता लगा है। बेटे बहू के इस निर्णय से परिजन भी काफी खुश हैं।
यह भी पढ़ें- आरजेडी ने शहाबुद्दीन को भुला दिया, शोकसभा तक नहीं की; सीवान से निर्दलीय लड़ने पर बोलीं हिना शहाब
मणि प्रकाश ने बताया कि जर्मनी में बिहार, झारखंड और अन्य राज्यों के लोगों को साथ रखने के लिए एक म्यूनिख में एक संस्था चलाते हैं जिसका नाम है बिहार एंड झारखंड फ्रंटरनिटी। यह संस्था बिहार और झारखंड के लोगों को एकसूत्र में बांधती है। मणि प्रकाश संगठन के सेक्रेटरी हैं। दोनों ने कहा कि देश में लोकतंत्र को मजबूत रहे इसके लिए हम लोगों को मेहनत करना पड़ेगा। सुप्रिया ने कहा कि जब हम लोग विदेश से आकर वोट डाल सकते हैं तो यहां के लोगों को अपने घरों में नहीं रहना चाहिए। मुजफ्फरपुर को मतदान का रिकॉर्ड कायम कर देना चाहिए। सुप्रिया के पिता बीएन प्रसाद ने बताया कि बेटी पुत्री पहले ब्रह्मपुरा स्थित केंद्र पर पर वोट देती थी। शादी के बाद वो पति के साथ जर्मनी चली गई। अब अपना वोट अपने पति के साथ देगी। इनका पोलिंग स्टेशन डुमरी में है।
बताते चलें कि लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मुजफ्फरपुर समेत पांच लोकसभा सीतामढ़ी, मधुबनी, हाजीपुर और सारण में आज मतदान हो रहे हैं। सभी क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर सुरक्षा और नागरिक सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की गई है। मुजफ्फरपुर में मुख्य मुकाबला बीजेपी के राजभूषण चौधरी निषाद और कांग्रेस के अजय निषाद के बीच है। बीजेपी निवर्तमान बीजेपी सांसद भी हैं। पार्टी ने इस बार उनका टिकट काट दिया तो कांग्रेस में चले गए।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
ऐप पर पढ़ें
Bihar Lok Sabha Election 2024: बिहार के मुजफ्फरपुर से लोकतंत्र के एक बेहद खूबसूरत और शानदार तस्वीर सामने आई है। हजारों किलोमीटर का हवाई सफर तय कर जर्मनी से वोट डालने मुजफ्फरपुर आए पति पत्नी जब मतदान करने अपने मोहल्ले में पहुंचे तो अनायास लोग कह उठे लोकतंत्र जिंदाबाद। खबर जानकर मिलने आए लोग पति-पत्नी के साथ सेल्फी लेने लगे। जर्मनी से आए मणि प्रकाश और उनकी पत्नी सुप्रिया श्रीवास्तव ने सभी लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।
मुजफ्फरपुर के बैरिया निवासी मनी प्रकाश अपनी पत्नी सुप्रिया के साथ जर्मनी के म्यूनिख में रहते हैं। वही दोनों नौकरी करते हैं। इस बार चुनाव में अपना मतदान सुनिश्चित करने के लिए लगभग 10 साल बाद दोनों अपने घर आए हैं। रिश्तेदारों को जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है सभी उन्हें मिलकर बधाई देने पहुंच रहे हैं। इस खास दंपती से मिलने वालों का तांता लगा है। बेटे बहू के इस निर्णय से परिजन भी काफी खुश हैं।
यह भी पढ़ें- आरजेडी ने शहाबुद्दीन को भुला दिया, शोकसभा तक नहीं की; सीवान से निर्दलीय लड़ने पर बोलीं हिना शहाब
मणि प्रकाश ने बताया कि जर्मनी में बिहार, झारखंड और अन्य राज्यों के लोगों को साथ रखने के लिए एक म्यूनिख में एक संस्था चलाते हैं जिसका नाम है बिहार एंड झारखंड फ्रंटरनिटी। यह संस्था बिहार और झारखंड के लोगों को एकसूत्र में बांधती है। मणि प्रकाश संगठन के सेक्रेटरी हैं। दोनों ने कहा कि देश में लोकतंत्र को मजबूत रहे इसके लिए हम लोगों को मेहनत करना पड़ेगा। सुप्रिया ने कहा कि जब हम लोग विदेश से आकर वोट डाल सकते हैं तो यहां के लोगों को अपने घरों में नहीं रहना चाहिए। मुजफ्फरपुर को मतदान का रिकॉर्ड कायम कर देना चाहिए। सुप्रिया के पिता बीएन प्रसाद ने बताया कि बेटी पुत्री पहले ब्रह्मपुरा स्थित केंद्र पर पर वोट देती थी। शादी के बाद वो पति के साथ जर्मनी चली गई। अब अपना वोट अपने पति के साथ देगी। इनका पोलिंग स्टेशन डुमरी में है।
बताते चलें कि लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मुजफ्फरपुर समेत पांच लोकसभा सीतामढ़ी, मधुबनी, हाजीपुर और सारण में आज मतदान हो रहे हैं। सभी क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर सुरक्षा और नागरिक सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की गई है। मुजफ्फरपुर में मुख्य मुकाबला बीजेपी के राजभूषण चौधरी निषाद और कांग्रेस के अजय निषाद के बीच है। बीजेपी निवर्तमान बीजेपी सांसद भी हैं। पार्टी ने इस बार उनका टिकट काट दिया तो कांग्रेस में चले गए।