मंदिर में चप्पल पहनकर भंडारा बांटने का मामला: बदायूं नगर पालिका अध्यक्ष को पुलिस का नोटिस, जवाब मांगा – Badaun News

5
मंदिर में चप्पल पहनकर भंडारा बांटने का मामला:  बदायूं नगर पालिका अध्यक्ष को पुलिस का नोटिस, जवाब मांगा – Badaun News
Advertising
Advertising

मंदिर में चप्पल पहनकर भंडारा बांटने का मामला: बदायूं नगर पालिका अध्यक्ष को पुलिस का नोटिस, जवाब मांगा – Badaun News

बदायूं31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

बदायूं में शहर नगर पालिका अध्यक्ष फात्मा रजा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी किया है। नोटिस में भंडारे में चप्पल पहनकर प्रसाद बांटने के मामले में उनका जवाब मांगा गया है।

Advertising

पुलिस ने चेयरमैन फात्मा रजा को नोटिस भेजा है। इस नोटिस में उनके खिलाफ तीन मई को दी गई तहरीर का जिक्र है। जांच जारी है, ऐसे में फात्मा का पक्ष भी सुना जाना जरूरी है। मामले का एक वीडियो भी पुलिस तक शिकायतकर्ता की ओर से पहुंचा है। इसमें फात्मा रजा समेत उनके कुछ समर्थक भंडारे में आए श्रद्धालुओं को खाना परोस रहे हैं। इस बीच फात्मा रजा चप्पल पहने हुए हैं। उनके समर्थक भी जूते पहने हुए हैं। शिकायत विश्व हिंदू परिषद ब्रज प्रांत के प्रांत युवा गौरक्षा प्रमुख संजीव कुमार प्रजापति ने की है।

अब पढ़िये पूरी तहरीर

बदायूं नगर पालिका अध्यक्ष फात्मा रजा द्वारा अपने साथियों सहित बदायूं के आदि शक्ति दुर्गा माता मंदिर में जूते पहने हुए प्रवेश कर मंदिर प्रांगण में भंडारा खिलवाया गया। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। यह कृत्य न केवल सनातन धर्म की धार्मिक परंपराओं और श्रद्धा का उल्लंघन है। बल्कि हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। धार्मिकस्थल की गरिमा और पवित्रता का उल्लंघन करना भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत दंडनीय अपराध है। अतः आपसे निवेदन है कि उपरोक्त प्रकरण का संज्ञान लेकर फ्तामा रजा एवं अन्य संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जाए।

Advertising

आबिद बोले कपड़े की हैं चप्पलें

पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री व फात्मा रजा के पति आबिद रजा ने पिछले दिनों ये दावा किया था कि फात्मा जो चप्पल पहने हुए थीं, वो कपड़े की हैं। कपड़े की चप्पल पहनकर दरगाहों में भी लोग जाते हैं। हालांकि वीडियो में समर्थक भी जूते पहने दिखे हैं लेकिन इसको लेकर आबिद की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

हर पहलू पर जांच जारी

Advertising

एसएचओ सिविल लाइंस मनोज कुमार ने बताया कि पूरे मामले की बारीकि से जांच जारी है। हर पहलू पर जांच कर रहे हैं। चेयरमैन का जवाब भी जरूरी है, इसलिए नोटिस भेजा गया है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising