Advertising

मंदिर निर्माण के नाम पर रुपयों की हेराफेरी का आरोप: युवक ने कलेक्टर से शिकायत की, बोला- भगवान ओटले पर, पंचायत ने पूर्णता प्रमाण-पत्र ले लिया – Khandwa News

2
मंदिर निर्माण के नाम पर रुपयों की हेराफेरी का आरोप:  युवक ने कलेक्टर से शिकायत की, बोला- भगवान ओटले पर, पंचायत ने पूर्णता प्रमाण-पत्र ले लिया – Khandwa News

Advertising

मंदिर निर्माण के नाम पर रुपयों की हेराफेरी का आरोप: युवक ने कलेक्टर से शिकायत की, बोला- भगवान ओटले पर, पंचायत ने पूर्णता प्रमाण-पत्र ले लिया – Khandwa News

Advertising

भैरू बाबा का मंदिर बनना बताया, यहां ओटले पर भगवान।

Advertising

खंडवा में विधायक निधि से मंदिर निर्माण के लिए स्वीकृत राशि में घोटाले का मामला सामने आया है। मामला मांधाता विधानसभा अंतर्गत किल्लौद जनपद के ग्राम डाबरी का है। गांव के एक युवक ने कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत से शिकायत की है। बताया कि गांव में भैरू बाबा

.

Advertising

ग्रामीण शांतिलाल मीणा के मुताबिक, ओटला उसी हालत में है, जैसा सालों पहले था। वहां एक ईंट भी नहीं लगाई गई और ग्राम पंचायत ने दो लाख रूपए की राशि निकाल ली। यहां तक की जनपद पंचायत के अधिकारियों ने मूल्यांकन करके कार्य का पूर्णता प्रमाण-पत्र भी जारी कर दिया। यानी मौके पर काम होना बताया गया। यह एक तरह से सुनियोजित घोटाला है। हमने विधायक नारायण पटेल से शिकायत की लेकिन उन्होंने हमारी एक नहीं सुनी।

Advertising

ग्रामीण बोले- विधायक की मिलीभगत, दबाव बनाते है ग्रामीण दुर्गेश, शांतिलाल ने बताया कि मंदिर निर्माण घोटाले में सरपंच-सचिव के साथ विधायक की मिलीभगत भी है। जब हम विधायक के पास गए और कहा कि आपने जो पैसा दिया है, उससे बगैर काम हुए पैसा निकल गया। विधायक ने हमारी बात सुनना तो दूर की बात, हम पर दबाव बनाने लगे। कहने लगे कि दोबारा राशि दे देंगे। फिर मंदिर बना लेंगे।

शिकायत की तो झूठे केस में एफआईआर करवा दी शांतिलाल ने कहा, मैंने इस भ्रष्टाचार को उजागर किया तो सरपंच ने पुलिस थाने में मेरी झूठी शिकायत कर दी। शुरुआत में पुलिस एफआईआर नहीं कर रही थी। लेकिन मूंदी से विधायक के लोगों का फोन आते ही बीड़ चौकी पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा और सरपंच को गाली-गलौज देने संबंधी प्रकरण दर्ज कर लिया।

Advertising

विधायक बोले- आपसी का विवाद, राशि दूसरी जगह खर्च की मामले में विधायक नारायण पटेल का कहना है, डाबरी गांव में शांतिलाल और वहां के सरपंच का कोई आपसी विवाद है। भैरू बाबा मंदिर के लिए मैंने राशि दी थी। लेकिन उस राशि को दूसरी जगह एक मंदिर बनाने के लिए खर्च किया गया है।

इधर, शिकायतकर्ता ने कहा कि पंचायत ने रिकॉर्ड में पूरी राशि भैरू बाबा मंदिर के नाम से निकाली है। जिस दूसरे मंदिर की बात कर रहे है कि वह ग्रामीणों ने जनभागीदारी से बनाया है। वहां सरकारी पैसा एक रूपया भी नहीं लगा।

Advertising

सीईओ बोले- मामले में जांच के बाद कार्रवाई करेंगे सीईओ जिला पंचायत डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा का कहना है कि विधायक निधि से चबूतरा निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत मिली है। मामले को संज्ञान में लेकर संबंधित अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं। जांच प्रतिवेदन मिलने के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising