मंत्री शाह के फोटो पर चूड़ियां चढ़ाई, स्याही छिड़की: बयान के विरोध में कांग्रेस ने रतलाम में डिप्टी सीएम का फोटो जलाकर पैरों से कुचला – Ratlam News

4
मंत्री शाह के फोटो पर चूड़ियां चढ़ाई, स्याही छिड़की:  बयान के विरोध में कांग्रेस ने रतलाम में डिप्टी सीएम का फोटो जलाकर पैरों से कुचला – Ratlam News
Advertising
Advertising

मंत्री शाह के फोटो पर चूड़ियां चढ़ाई, स्याही छिड़की: बयान के विरोध में कांग्रेस ने रतलाम में डिप्टी सीएम का फोटो जलाकर पैरों से कुचला – Ratlam News

मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री और रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री विजय शाह और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के खिलाफ रतलाम में कांग्रेस ने शनिवार को प्रदर्शन किया। मंत्री विजय शाह के फोटो पर चूड़ियों की माला पहनाई, फोटो पर स्याही पोती। जगदीश देवड़ा के फोटो

Advertising

.

बता दें कि, मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते भी अपने बयानों के कारण विवादों में घिर गए हैं। इसे लेकर कांग्रेस ने तीनों नेताओं और बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

Advertising

मंत्री के फोटो पर चुड़ियों का हार पहनाया

रतलाम में अलकापुरी भारत माता चौराहे पर महिला कांग्रेस ने प्रदर्शन करते हुए मंत्री शाह के फोटो पर चुड़ियों का हार पहनाया। जमकर नारेबाजी की, मंत्री शाह का इस्तीफा मंजूर करने व भाजपा नेता और सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए भारत माता की प्रतिमा के चरणों में ज्ञापन रखा गया।

इस दौरान शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम चाहर ने कहा कि भाजपा अपने मंत्री को बचाने की कोशिश कर रही है। जब तक मंत्री का इस्तीफा नहीं होगा तब कर हमारा आंदोलन लगातार चलता रहेगा।

Advertising

कांग्रेस नेताओं ने विजय शाह के फोटो पर स्याही छिड़की।

शहीद चौक पर डिप्टी सीएम के फोटो जलाए

अलकापुरी चौराहे पर प्रदर्शन के बाद सभी कांग्रेसी शहर सराय स्थित शहीद चौक पहुंचे। यहां पर डिप्टी सीएम के फोटो हाथ में लेकर प्रदेश सरकार के के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। डिप्टी सीएम के फोटो जलाकर पैरों से कुचला। इस दौरान कांग्रेस नेता पारस सकलेचा, राजीव रावत, शैलेंद्रसिंह अठाना, शांतिलाल वर्मा, फैयाज मंसूरी, इक्का बैलूत, मोहम्मद सलीम बागवान, बसंत पंड्या मौजूद रहे।

Advertising

बयानबाजी कराना भाजपा का प्लान- सकलेचा

कांग्रेस नेता पारस सकलेचा ने आरोप लगाया कि विजय शाह और जगदीश देवड़ा का बयान भाजपा द्वारा देश में तानाशाही लाने का प्रयोग है। यह बयान उनका निजी नहीं है, भाजपा का पूरा प्लान किया हुआ है।

अगर यह बयान निजी होता तो विजय शाह को कब का हटा दिया जाता। हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। भाजपा के लोग संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं।

वहीं शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने कहा- ऐसा लग रहा है प्रदेश के भाजपा के नेता आपस में प्रतियोगिता कर रहे है कि कौन ज्यादा से ज्यादा भारत की जनता और भारतीय सेना का अपमान करेगा।

विजय शाह ने हमारी भारत की जांबाज बेटी को आतंकवादियों की बहन बताया और उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने हाल में एक बयान देकर पूरी सेना को प्रधानमंत्री के नतमस्तक बताया। यह सेना का अपमान है। कांग्रेस ने आज प्रतीक के तौर पर पोस्टर जलाया है। इस्तीफा नहीं होने पर बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे।

देखिए प्रदर्शन की तस्वीरें..

शहीद चौक पर कांग्रेस नेता नारेबाजी करते हुए।

अलकापुरी चौराहे पर महिला कांग्रेस ने मंत्री विजय शाह के फोटो पर चूड़ियों का हार पहनाया।

शहीद चौक पर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के फोटो जलाए गए।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising