मंत्री गौत्तम दक बोले-केन्द्रीय सहकारी बैंक अकृषि ऋण भी दे: कहा- एकमुश्त समझौता योजना से भूमि विकास बैंकों ने 250 करोड़ की रिकवरी की – Jaipur News h3>
सहकारिता मंत्री गौत्तम दक ने कहा कि आज हमें अधिक प्रयास करते हुए सहकारिता का दायरा बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। इसके अंतर्गत केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा नई शाखाएं खोलने के साथ ही अकृषि ऋण वितरित करने की शुरुआत की जा सकती है।
.
विश्व की सबसे बड़ी विकेन्द्रीकृत अन्न भण्डारण योजना के तहत अधिक से अधिक गोदामों का निर्माण कर उन्हें किराए पर दिया जा सकता है। एनसीसीएफ, नैफेड और एफसीआई जैसी संस्थाएं इन गोदामों को किराए पर लेने के लिए तत्पर हैं।
उन्होंने सहकारी भूमि विकास बैंकों के ऋणी सदस्यों के लिए एकमुश्त समझौता योजना शुरू करने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों को पुनर्जीवित करने में मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि योजना को लेकर उत्साह का माहौल है और अब तक लगभग 250 करोड़ रुपए की रिकवरी की जा चुकी है।
मंत्री दक आज राजस्थान सहकारी शिक्षा एवं प्रबंध संस्थान (राइसेम) में सहकारिता मंत्रालय के चौथे स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे।
राज्यस्तरीय समारोह में विभाग की प्रमुख शासन सचिव मंजू राजपाल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
सहकारिता का महत्व बढ़ा है मंत्री गौतम कुमार दक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि सहकारिता के महत्व को समझते हुए उन्होंने 6 जुलाई 2021 को सहकारिता मंत्रालय का गठन किया। जो देश में सहकारी आन्दोलन को मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक मील का पत्थर है।
मंत्रालय के गठन के बाद पिछले सालों में देश-प्रदेश में सहकारिता का महत्व काफी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि सहकारी आन्दोलन को अधिक मजबूत करने के लिए हमें पैक्स स्तर तक संचालक मंडल को मजबूती प्रदान करनी होगी।
उन्होंने कहा कि मंत्रालय द्वारा ‘सहकार से समृद्धि’ योजना के अंतर्गत 61 पहले क्रियान्वित की जा रही हैं। जिनसे सहकारी क्षेत्र निरन्तर सशक्त हो रहा है। सरकार की ओर से सहकारिता क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए सहायता में कोई कमी नहीं रखी जा रही है।
मंत्री दक ने इस मौके पर हरियालो राजस्थान और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया।
ढ़ाई लाख गोपालकों को लाभांवित करने का लक्ष्य इस मौके पर सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां मंजू राजपाल ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस एवं सहकारिता मंत्रालय के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह अवसर इस बात का आकलन करने का है कि हम किन अपेक्षाओं पर खरा उतरे और कहां पीछे रह गए।
उन्होंने कहा कि राज्य में ‘सहकार से समृद्धि’ की पहल को क्रियान्वित करने के अलावा भी कई महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। यहां किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के साथ ही मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि भी प्रदान की जा रही है।
वहीं राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत इस वर्ष अतिरिक्त 2.50 लाख पात्र गोपालक परिवारों को लाभान्वित किया जाना है।