मंत्रियों के विवादित बयानों पर कांग्रेस का हमला: पूर्व विधायक डागा बोले- देश के असली हीरो सीमा पर तैनात जवान हैं – Betul News h3>
प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों के विवादित बयानों पर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है। बैतूल के पूर्व विधायक निलय डागा और कांग्रेस जिलाध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने बयान जारी कर कहा कि भाजपा नेता सत्ता के नशे में देश की गरिमा और सेना के सम्मान को ठेस पहुंचा रहे
.
कांग्रेस ने मंत्री विजय शाह की उस टिप्पणी की निंदा की, जिसमें उन्होंने महिला सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को “पाकिस्तानी आतंकियों की बहन” कह दिया। डागा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह टिप्पणी न सिर्फ अपमानजनक है बल्कि देश की सेना की गरिमा पर सीधा हमला है।
दूसरा मामला प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का है। जबलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि “देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं।” इस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि सैनिक देश की सेवा करते हैं, न कि किसी नेता या पार्टी की। ऐसे बयान सेना के आत्मसम्मान को चोट पहुंचाते हैं।
‘देश के असली हीरो सीमा पर तैनात सैनिक हैं’ पूर्व विधायक डागा ने कहा कि बीजेपी सेना को पार्टी का सेवक बनाना चाहती है। देश के असली हीरो सीमा पर तैनात सैनिक हैं। वे नेता नहीं जो मंच से सेना को अपने चरणों में झुकाने की बात करते हैं। बीजेपी को दोनों मंत्रियों से इस्तीफा लेकर देश और सेना से माफी मांगनी चाहिए।
‘सेना किसी पार्टी की नहीं, संविधान और तिरंगे की है’ कांग्रेस जिलाध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने कहा कि सेना किसी व्यक्ति या राजनीतिक दल की नहीं होती, वह देश की होती है और उसकी निष्ठा केवल भारत के संविधान और तिरंगे के प्रति होती है। उमा भारती जैसी वरिष्ठ नेता ने भी विजय शाह की बर्खास्तगी की मांग की, लेकिन मुख्यमंत्री मोहन यादव मौन साधे बैठे हैं।
‘उमा भारती भी कर चुकी हैं बर्खास्तगी की मांग’ वागद्रे ने कहा कि भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने भी मंत्री विजय शाह की बर्खास्तगी की मांग की है, लेकिन मुख्यमंत्री अब तक मौन हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा मंच पर राष्ट्रवाद का नारा लगाती है लेकिन जब सेना के सम्मान की बात आती है, तब वह चुप्पी साध लेती है।