भोजपुर में 5 घंटे कटेगी बिजली: पोल लगाने का चलेगा काम, समय से निपटा लें जरूरी काम – Bhojpur News

4
भोजपुर में 5 घंटे कटेगी बिजली:  पोल लगाने का चलेगा काम, समय से निपटा लें जरूरी काम – Bhojpur News

भोजपुर में 5 घंटे कटेगी बिजली: पोल लगाने का चलेगा काम, समय से निपटा लें जरूरी काम – Bhojpur News

आरा के ए. टू. जेड. (धोबी घटवा) PSS से निर्गत असनी, जीरोमाइल एवं उदवंतनगर फीडर से पांच घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी । आज 21 मार्च दिन शुक्रवार की सुबह 11 बजे से शाम 3 तक बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । इस संदर्भ में कनीय विद्युत अभियंता द्वारा बताय

.

इसके साथ कारीसाथ और धमार PSS से रोड कंस्ट्रक्शन विभाग द्वारा कायमनगर से जीरोमाइल सड़क चौड़ीकरण कार्य मे पोल लगाने का कार्य किया जाएगा,जिसके कारण सुबह 11 बजे से दोहपर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

काम खत्म होने के बाद होगी सप्लाई

साथ ही इस क्षेत्र के सभी पोल व जर्जर तार की भी मरम्मती की जाएगी ताकि बिजली उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित कोई भी समस्या उत्पन्न न हो,के लिए सभी बिजली उपभोक्ताओं से सूचना देकर अपील की गई है बिजली से जुड़ा कार्य को समय से पहले निपटा ले । क्योंकि इन इलाकों में बिजली नही रहेगी। उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए होने वाली परेशानी को लेकर खेद प्रकट करते हुए सहायक अभियंता ने कहा की काम खत्म होने के साथ जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की जाएगी ।

गांव के इन क्षेत्रों की गुल रहेगी बिजली:–

जीरोमाइल फीडर से सर्वोदय नगर , विष्णु नगर , बैंक कॉलोनी , जीरोमाइल, बेहरा, एस्कॉर्ट एजेंसी , रॉयल एनफील्ड शोरूम, आदि के आस पास के क्षेत्र। मलथर, सलथर, चंचल टोला, असनी, सोनपुरा, बीरमपुर, इंद्रपुरा, खिरिताड़, सुडनी, रघुपुर, कोहड़ा, देवरिया, खजुवाता एवं अन्य गाँव एकौना, वास्तु बिहार, तेतरिया, उदवंतनगर, ब्लॉक के आस पास के क्षेत्र ।

संदेश बाजार, कोरी बाजार, काजीचक, फुलारी, अहपुरा, बिछीआवँ, दलेलगंज, डीहरा, काँधरपुर, बारा, बरतीयर गाँव के आस पास के क्षेत्र, जलपुरा, सलेमपुर, अखगाँव बाजार, बचरी, नसरतपुर, पाण्डुरा, जमुआव, प्रतापपुर, नारायणपुर गाँव के आस पास के क्षेत्र।

नेकनाम टोला, बखोरापुर, बड़हरा, सेमरिया पडरिया, मटुकपुर, एकौना, बभनगावा, पूर्वी बबुरा, पश्चिमी बबुरा, विशुनपुर पंचायत के सभी गाँवो, सकडडी, सोनघट्टा एवं गीधा औधोगिक क्षेत्र

जगवलिया, पिरौटा, जयपाल पिपरा, यादोपुर, सभी डुमरा गाँव के आस–पास बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी ।

कारीसाथ, मसाढ़, नवादाबेन, बीबीगंज, गंगहर, पैठानपुर, गजराजगंज, धमार, खजूरिया, भेड़िया, अमरपुर मरवटिया, खुशहालपुर, गनौली, घोडादेई, तिरोजपुर, अगरसंडा, बेहरा, इजरी, सलेमपुर, सलेमपुर बरजा, हेमतपुर, बाघीपाकड, बसंतपुर, भदैया, बाघाकोल, सुन्दरपुर बारजा एवं आस पास के गाँव के आस–पास के इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News