भोजपुर में जदयू नेता की गोली लगी लाश मिली, अभी तक पता नहीं कि गोली खुद मारी या किसी ने हत्या की

25
भोजपुर में जदयू नेता की गोली लगी लाश मिली, अभी तक पता नहीं कि गोली खुद मारी या किसी ने हत्या की

भोजपुर में जदयू नेता की गोली लगी लाश मिली, अभी तक पता नहीं कि गोली खुद मारी या किसी ने हत्या की


Bhojpur News: होली के दिन बिहार में एक अजब सनसनीखेज कांड हुआ। यहां के भोजपुर जिले में एक शख्स की लाश मिली, जिसे गोली लगी थी। मृतक सत्ताधारी JDU का नेता भी था। घरवालों को भी नहीं पता कि उसे किसी ने गोली मारी या उसने खुद पर फायरिंग की।

 

हाइलाइट्स

  • भोजपुर में गोली लगने से जदयू के युवा प्रखंड अध्यक्ष की मौत
  • इलाज के लिए लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम
  • घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
  • सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के फतेहपुर बाजार में वारदात
आरा: भोजपुर जिले के सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के फतेहपुर बाजार पर गोली लगने से एक युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सिकरहट्टा थाना इंचार्ज पवन कुमार अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए। जानकारी के अनुसार मृतक मूलरूप से सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के कुरकुरी गांव निवासी कृष्णा सिंह का 22 वर्षीय पुत्र सह तरारी का युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार है। वह वर्तमान में स्थानीय थाना क्षेत्र के फतेहपुर बाजार पर ही अपना घर बनाकर रहता था।

जदयू नेता को घर में लगी गोली

इधर मृतक के भाई अभिषेक कुमार ने बताया कि वह पीरो गया था और उसके भाई हमेशा घर के बाहर दरवाजे पर कुर्सी लगाकर बैठा करते थे। बाद में जब वह पीरो से वापस लौटा तो उसने देखा कि उसके भाई जमीन पर खून से लथपथ होकर गिरे पड़े हैं। जिसके बाद उसने उन्हें उठाया और अपने परिजनों के साथ उन्हें इलाज के लिए पीरो स्थित निजी अस्पताल ले गया। इसके बाद वहां से उसे इलाज के लिए आरा शहर स्थित निजी अस्पताल लाया गया था। लेकिन उसने रास्ते में ही दीपक ने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही।
Navbharat Times -फायरिंग रेंज से बाहर जा गिरा तोप का गोला, बिहार में होली के दिन बड़ा हादसा… तीन की मौत

किसने मारी जदयू नेता को गोली

मृतक के भाई अभिषेक कुमार ने कहा कि उनकी मौत कैसे हुई यह पता नहीं चल पाया है। जैसे ही कुछ पता चलेगा बताया जाएगा। साथ ही उसने अपने भाई के गांव में किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार की दुश्मनी एवं विवाद की बातों से साफ इनकार किया है। उसने किसी भी व्यक्ति पर किसी प्रकार का आरोप या आशंका नहीं जताई है। उधर घटना की सूचना मिलते ही पीरो डीएसपी राहुल सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। डीएसपी राहुल सिंह ने बताया कि ‘मृतक दीपक के कमरे की तलाशी ली गई है। उसके कमरे में पूरा खून फैला हुआ था। फर्श पर गोली के निशान पाए गए हैं और हथियार भी बरामद हुआ है। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि दीपक को खुद से ही गोली लगी है, जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई है। उन्होंने बताया था कि गांव में कोल्ड ड्रिंक पीने को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था। जिसके बाद उन दोनों के बीच फोन पर नोकझोंक हुई थी। इसको लेकर उसने कहा था कि मैं बता दूंगा। अभी छानबीन की जा रही है छानबीन के बाद ही मामला साफ हो पाएगा।’

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News