भिंड में तालाब में गिरी कार

7
भिंड में तालाब में गिरी कार


भिंड में तालाब में गिरी कार

भिंडः मध्य प्रदेश के भिंड में एक तेज रफ्तार कार गौरी सरोवर में समा गई। इस हादसे में कार सवार चालक की मौत हो गई जबकि कार में सवार अन्य दो लोगों को मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात की है।

सोमवार की रात को राहुल दोहरे अपने दो दोस्तों के साथ ओमनी कार में सवार होकर गौरी सरोवर के किनारे से गुजर रहा था। तभी कार पर राहुल का नियंत्रण खो गया और कार तेज गति से दौड़ती हुई गौरी सरोवर में गिर गई। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरा हादसा कैद हो गया। वीडियो में दिख रहा है कि सरोवर के पास पहुंचकर कार पहले धीमी हुई। फिर अचानक उसकी स्पीड तेज हुई और कार सरोवर में गिर गई।

कार गिरने की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंच गई। बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीम को क्रेन के साथ गौरी सरोवर पर बुलाया गया। एसडीआरएफ की टीम ने क्रेन की मदद से गौरी सरोवर में गिरी हुई कार को बाहर निकाला। कार में सवार राहुल दौहरे की मौत हो गई जबकि उसके दो अन्य दोस्तों को एसडीआरएफ़ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

डीएसपी पूनम थापा का कहना है कि हादसे की जांच की जाएगी। हादसे में जो 2 लोग बचे हैं, वे अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं। उनके होश में आने पर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।



Source link