भारत-पाक तनाव के साए में थमे बैंड-बाजे, 63 शादियां टलीं – Ludhiana News

1
भारत-पाक तनाव के साए में थमे बैंड-बाजे, 63 शादियां टलीं – Ludhiana News
Advertising
Advertising

भारत-पाक तनाव के साए में थमे बैंड-बाजे, 63 शादियां टलीं – Ludhiana News

भारत-पाक तनाव का असर अब आम जनजीवन के साथ-साथ लोगों की खुशियों पर भी नजर आने लगा है। शुक्रवार को शहर में होने वाली 63 शादियां पोस्टपोन कर दी गईं, जिससे बैंड बाजे थम गए हैं। ज्यादातर लोगों ने डर और अनिश्चितता के माहौल को देखते हुए फिलहाल के लिए शादियों

Advertising

.

हालांकि ये शादियां रद्द नहीं हुई हैं बल्कि हालात सामान्य होने के बाद शुभ मुहूर्त देखकर दोबारा प्लान की जाएंगी। ऐसे में अब शहनाई तभी बजेगी जब सुकून लौटेगा। लोगों का कहना है कि शादी जीवन का सबसे खास पल होता है, जिसे खुशी और उत्साह के माहौल में मनाया जाना चाहिए। अफरातफरी, डर या तनाव के बीच ऐसा कोई भी शुभ कार्य करना सही नहीं लगता। इसलिए हालात सामान्य होने तक इंतजार करने का निर्णय लिया है।

Advertising

एडवांस वापस नहीं ले रहे

रेस्त्रां एंड होटल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अमरवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को 63 कॉल्स शादियों को आगे बढ़ाने के लिए आ गई थीं। लोग फिलहाल शुभ कार्यों को टाल रहे हैं। प्रशासन की ओर से ब्लैकआउट के निर्देश दिए गए हैं और सभी होटल, रेस्त्रां और मैरिज पैलेस को आदेशों का पालन करना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि लोगों को दिन में शादी करने की सलाह दी गई थी, लेकिन लोगों ने इस सलाह को माना नहीं। सभी चाहते हैं कि यह खुशी का माहौल हो न कि डर और अफरातफरी का। किसी ने एडवांस पैसे वापस नहीं लिए हैं, सभी लोग सिर्फ सही समय का इंतजार कर रहे हैं। जब सब सामान्य हो जाएगा तो धूमधाम से शादी करेंगे

Advertising

जब सब सामान्य होगा तो धूमधाम से शादी करेंगे

केस 1: ब्लैकआउट और डर के माहौल में नहीं हो सकती खुशी : एक बिजनेसमैन के बेटे की शादी इसी हफ्ते तय थी, लेकिन उन्होंने इसे फिलहाल के लिए टाल दिया है। उनका कहना है कि जब चारों तरफ डर का माहौल हो और ब्लैकआउट की स्थिति बनी हो, तो ऐसे माहौल में शादी करना समझदारी नहीं है। वे चाहते हैं कि जब सब सामान्य हो, तभी वे धूमधाम से बेटे की शादी करें।

केस 2 : रिश्तेदार नहीं आ पाएंगे तो शादी का क्या मजा : एक पिता ने अपनी बेटी की शादी आगे बढ़ा दी। उनका कहना है कि उनके अधिकतर रिश्तेदार दूर-दराज रहते हैं और मौजूदा हालात में कोई आना नहीं चाहता। बिना अपनों के शादी अधूरी लगेगी, इसलिए उन्होंने इसे किसी और तारीख पर करने का निर्णय लिया है।

Advertising

केस 3 : डॉक्टर दंपती ने इकलौती बेटी की शादी पोस्टपोन की : एक डॉक्टर दंपती ने भी अपनी इकलौती बेटी की शादी को टाल दिया है। उन्होंने कहा कि यह पल उनकी बेटी की जिंदगी का सबसे खास दिन है और वे इसे डर के माहौल में नहीं मनाना चाहते। उन्होंने फैसला लिया है कि जब हालात बेहतर होंगे तभी पूरे सुकून और उत्साह से बेटी की शादी करेंगे।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News

Advertising