भारत ने 23 मिनट में चीनी डिफेंस तबाह किया था: ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी हथियार नष्ट किए; JNU ने तुर्किये की इनोनू यूनिवर्सिटी से करार तोड़ा

3
भारत ने 23 मिनट में चीनी डिफेंस तबाह किया था:  ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी हथियार नष्ट किए; JNU ने तुर्किये की इनोनू यूनिवर्सिटी से करार तोड़ा
Advertising
Advertising

भारत ने 23 मिनट में चीनी डिफेंस तबाह किया था: ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी हथियार नष्ट किए; JNU ने तुर्किये की इनोनू यूनिवर्सिटी से करार तोड़ा

  • Hindi News
  • National
  • India Pakistan War Action LIVE Photos Video Update; Operation Sindoor | Kashmir Punjab Border PM Modi Amit Shah
Advertising

नई दिल्ली/जम्मू/श्रीनगर/पठानकोट/अंबाला/अमृतसर/जैसलमेर53 मिनट पहलेलेखक: वैभव पलनीटकर, सुनील मौर्य, आशीष राय, रऊफ डार, राम सारस्वत, विनोद राणा, चेतन सिंह, अमित शर्मा

  • कॉपी लिंक

केंद्र सरकार ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने चीन के डिफेंस सिस्टम को जाम कर 23 मिनट में पाक के नूर खान व रहीम यार खान एयरबेस को तबाह कर दिया था। भारतीय डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के हथियारों को नष्ट किया था।

Advertising

प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने बुधवार को ये जानकारी दी थी। PIB ने बताया था कि भारतीय डिफेंस सिस्टम पेचोरा, OSA-AK, और आकाश मिसाइल सिस्टम से इस काम को अंजाम दिया गया था। पाकिस्तान को ये हथियार चीन-तुर्किये ने दिए थे।

ऑपरेशन सिंदूर ने जिन मिसाइलों को मार गिराया गया था उनमें- पीएल-15 मिसाइलें (चीन की), तुर्किये के Yiha या YEEHAW ड्रोन्स, कई लॉन्ग रेंज रॉकेट, क्वाड कॉप्टर और कॉमर्शियल ड्रोन शामिल थे। इनके मलबे को बाकायदा रिकवर किया गया और पहचान की गई।

Advertising

भारत ने पाकिस्तान को चौतरफा घेरने के लिए ISRO की मदद ली थी। इसरो प्रमुख वी. नारायणन के मुताबिक देश के 10 सैटेलाइट्स चौबीसों घंटे दुश्मन की हर हरकत पर नजर रखे हुए हैं।

वहीं, जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (JNU) ने तुर्किये की इनोनू यूनिवर्सिटी के साथ करार (MoU) खत्म कर दिया है। JNU ने X पर लिखा- हम देश के साथ खड़े हैं। इस बीच, भारतीय व्यापारियों ने तुर्किये से सेब के आयात से इनकार कर दिया है।

व्यापारियों का कहना है कि तुर्किये, पाकिस्तान को ड्रोन भेजता है। इन्हीं ड्रोन्स से पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया। अब हम तुर्किये के सेब नहीं बेचेंगे। भारत तुर्किये से सालाना 1200 करोड़ रुपए का सामान आयात करता है। इसमें सेब की बड़ी मात्रा शामिल है।

Advertising

भारत-पाकिस्तान जंग के हालात पर हर अपडेट पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए …

अपडेट्स

04:53 PM14 मई 2025

  • कॉपी लिंक

जंग किसी समस्या का हल नहीं: महबूबा मुफ्ती

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा- भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। जंग से कुछ हासिल नहीं होता, सिर्फ दोनों तरफ बेगुनाह लोग मारे जाते हैं।

महबूबा ने अपील की कि दोनों देशों के बीच चल रही संघर्ष विराम की प्रक्रिया को हादसे में न बदलने दिया जाए। हमें मिलकर इसे कायम रखना होगा और दोनों देशों को इसमें निवेश करना चाहिए।

04:52 PM14 मई 2025

  • कॉपी लिंक

PIB ने बताया- भारत की एयरस्ट्राइक में हमारे एसेट्स सुरक्षित रहे

PIB ने ये भी बताया कि भारत की पाकिस्तान में की गई एयरस्ट्राइक में हमारे किसी भी एसेट्स को नुकसान नहीं हुआ। भारत की निगरानी, प्लानिंग और डिलीवरी सिस्टम जबर्दस्त था। भारत की आधुनिक स्वदेशी टेक्नोलॉजी, लॉन्ग रेंज ड्रोन्स से लेकर गाइडेड युद्ध सामग्री कारगर साबित हुए।

04:52 PM14 मई 2025

  • कॉपी लिंक

कांग्रेस बोली- सीजफायर की घोषणा ट्रम्प ने क्यों की, पीएम मोदी बताएं

कांग्रेस जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी सवाल कर रही है कि सीजफायर की पहली घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प क्यों करते हैं? ये अभूतपूर्व है। किसके कहने पर हुआ, किसने बात की, ये अलग बात है। पीएम नरेंद्र मोदी इस पर कुछ नहीं बोलते। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो बोलते हैं कि अमेरिका की भूमिका इतनी महत्वपूर्ण थी कि हमारे बिना युद्धविराम संभव नहीं था। इसका जवाब रूबियो के दोस्त भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर नहीं देते।

रूबियो कहते हैं कि भारत-पाकिस्तान पर वार्ता किसी तीसरी जगह बातचीत होनी चाहिए। इस पर भारत के प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री चुप हैं। हमने सवाल उठाया है कि प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री क्यों देश को विश्वास में नहीं लेते, राजनीतिक दलों को विश्वास में नहीं लेते कि अमेरिका की भूमिका क्या है? अमेरिकी राष्ट्रपति ने फिर दोहराया है कि हमारी वजह से ही युद्धविराम हुआ। इस पर पीएम चुप क्यों हैं?

04:51 PM14 मई 2025

  • कॉपी लिंक

ISRO बोला- युद्ध के हालात में सैटेलाइट्स ने पूरी तटरेखा और उत्तरी हिस्से पर नजर रखी

ISRO चेयरमैन वी नारायणन ने 11 मई को बताया था कि हमारे 10 सैटेलाइट लगातार इस पर नजर रखे हुए थे कि देश के लोगों की सुरक्षा बनी रहे। हमने तय कर लिया था कि अपने सैटेलाइट्स से देश सेवा करेंगे। हमने 7 हजार किमी की तटरेखा पर नजर बनाए रखी। हमारे सैटेलाइट उत्तरी हिस्से पर नजर बनाए रहे। सैटेलाइट और ड्रोन टेक्नोलॉजी के बिना देश ये उपलब्धि हासिल नहीं कर पाता।

04:50 PM14 मई 2025

  • कॉपी लिंक

PIB ने ऑपरेशन सिंदूर का ब्योरा दिया, कई तरह के एयर डिफेंस इस्तेमाल हुए

प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने ऑपरेशन सिंदूर का ब्योरा जारी किया है। इसमें बताया कि भारत ने कई तरह के एयर डिफेंस सिस्टम जैसे पेचोरा, OSA-AK, लो लेवल एयर डिफेंस बंदूकें (LLAD guns), आकाश मिसाइल सिस्टम का इस्तेमाल किया। ऑपरेशन सिंदूर ने इन मिसाइलों को मार गिराया-

1. पीएल-15 मिसाइलें (चीन की हैं) 2. तुर्किये के ड्रोन्स, इनका नाम Yiha या YEEHAW हैं। 3. भारत ने कई लॉन्ज रेंज रॉकेट्स, क्वाडकॉप्टर और कॉमर्शियल ड्रोन नष्ट किए।

इनके मलबे को बाकायदा रिकवर किया गया और पहचान की गई। इससे पता चला कि भले ही पाकिस्तान को विदेशी मदद मिली हो, लेकिन भारत का स्वदेशी सिस्टम उन पर भारी पड़ा।

04:48 PM14 मई 2025

  • कॉपी लिंक

JNU ने तुर्किये यूनिवर्सिटी के साथ करार तोड़ा

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने तुर्किये की इनोनू यूनिवर्सिटी के साथ करार (MoU) रद्द कर दिया है।

04:45 PM14 मई 2025

  • कॉपी लिंक

भारत में तुर्किये और चीन के X अकाउंट दिखे, 5 घंटे ब्लॉक रहे

भारत में तुर्किये ब्रॉडकास्टर TRT वर्ल्ड का X अकाउंट दिखना शुरू हो गया है। यह भारत में 5 घंटे ब्लॉक रहा।

वहीं, चीनी सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स के X अकाउंट से बैन हटा लिया गया है। यह भी 5 घंटे बैन रहा।

खबरें और भी हैं…

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Advertising