भारत के इस शहर में खेला जाएगा आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल! क्या आएगी पाकिस्तानी टीम – News4Social

27
भारत के इस शहर में खेला जाएगा आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल! क्या आएगी पाकिस्तानी टीम – News4Social

भारत के इस शहर में खेला जाएगा आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल! क्या आएगी पाकिस्तानी टीम – News4Social

Image Source : GETTY
क्रिकेट स्टेडियम

भारत को इस साल महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी करनी है। इस टूर्नामेंट 29 सितंबर से 26 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है। ESPN क्रिकइंफो के एक रिपोर्ट के मुताबिक मुल्लांपुर में महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इस वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जा सकता है। भारत की मेजबानी में आठ टीमों के इस टूर्नामेंट के मुकाबले विशाखापत्तनम, तिरुवनंतपुरम, रायपुर और इंदौर के अलावा मुल्लांपुर में खेले जाएंगे।

मुल्लांपुर, तिरुवनंतपुरम या रायपुर में से इनमें से अब तक किसी भी मैदान पर वुमेंस इंटरनेशनल मुकाबले नहीं खेले गए हैं। इंदौर के नेहरू स्टेडियम ने दो महिला वनडे मैचों की मेजबानी की है, जिसमें 1997 का वर्ल्ड कप भी शामिल है। लेकिन इस बार इंदौर के होलकर स्टेडियम में वर्ल्ड कप मुकाबले के खेले जाने की संभावना है। विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में अब तक छह महिला टी20 और पांच महिला वनडे मैच खेले गए हैं। महिला टीम ने इस मैदान पर अपना आखिरी मुकाबला साल 2014 में खेला गया था।

हाइब्रिड मॉडल पर किया जा सकता है वर्ल्ड कप का आयोजन

मेजबान भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। अंतिम दो टीमों का फैसला  महिला वर्ल्ड कप क्वालीफायर के जरिए किया जाएगा, यह क्वालीफायर मुकाबले लाहौर में 9 अप्रैल से खेले जाएंगे। अगर पाकिस्तान क्वालीफाई करता है, तो यह वर्ल्डकप हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित किया जाएगा, जिसमें पाकिस्तान के सभी मुकाबले श्रीलंका या यूएई में खेले जा सकते है। आपको बता दें कि हाल ही में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन भी हाइब्रिड मॉडल के आधार पर किया गया था। उस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं गई थी, फिर टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर खेला गया था।

बता दें कि, अब तक भारत तीन बार वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी कर चुका है। पहली बार ये इवेंट भारत में 1978 में खेला गया था। इसके बाद दूसरी बार इसका आयोजन 1997 में हुआ था और फिर 2013 में ये टूर्नामेंट भारत में ही खेला गया था। 2013 के बाद यह पहली बार होगा जब भारत महिला वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा।

यह भी पढ़ें

जिस मैदान पर भारत ने तोड़ा था ऑस्ट्रेलिया का घमंड, वह अब टूटने की कगार पर

हार के बाद लखनऊ के लिए आई अच्छी खबर, ये खिलाड़ी वापसी को तैयार

Latest Cricket News

देश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Breaking News News