भारत की एयरस्ट्राइक में कई पाकिस्तानी एयरबेस तबाह हुए थे: सैटेलाइट इमेज सामने आईं; जम्मू-कश्मीर में लश्कर के 3 आतंकी ढेर, तीनों शोपियां के h3>
- Hindi News
- National
- India Pakistan War Action LIVE Photos Video Updates; Operation Sindoor Ceasefire | Kashmir Punjab Border Army Fighter Jets PM Modi Amit Shah
नई दिल्ली/जम्मू/श्रीनगर/पठानकोट/अंबाला/अमृतसर/जैसलमेर1 घंटे पहलेलेखक: वैभव पलनीटकर, सुनील मौर्य, आशीष राय, रऊफ डार, राम सारस्वत, विनोद राणा, चेतन सिंह, अमित शर्मा
- कॉपी लिंक
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कई एयरबेस तबाह किए थे। प्राइवेट कंपनी मक्सर (Maxar) के सैटेलाइट ने इन तबाह एयरबेस की फोटोज जारी की हैं।
मक्सर ने पाकिस्तान के जिनकी फोटोज जारी की हैं, उनमें सरगोधा, नूर खान, भोलारी और सुक्कुर के एयरबेस हैं। फोटोज में साफ देखा जा सकता है कि हमले के पहले और बाद में वहां क्या स्थिति थी।
इससे पहले, जम्मू-कश्मीर के शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकी मारे गए। मंगलवार को शाम 4.30 बजे मुठभेड़ खत्म हुई। इसे ऑपरेशन केलर नाम दिया गया था। शुकरू के जंगली इलाकों में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे। उन्होंने एयरबेस पर जवानों से मुलाकात की। पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने आदमपुर एयरबेस को निशाना बनाया है।
7 मई को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत के बाद पाकिस्तानी गोलाबारी में आर्मी के 6 और BSF के 2 जवान शहीद हो चुके हैं, 59 घायल हैं। इसके अलावा 28 सिविलियंस की भी जान गई है।
शोपियां में मारे गए तीनों आतंकी कश्मीर के थे
तीनों आतंकियों के मारे जाने के बाद की तस्वीर।
भारत-पाकिस्तान जंग के हालात पर हर अपडेट पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए …
लाइव अपडेट्स
10:26 PM13 मई 2025
- कॉपी लिंक
पुंछ में आर्मी में पाकिस्तानी हमले में घायल हुए लोगों को मेडिकल ऐड बांटी
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय सेना की रोमियो फोर्स ने पाकिस्तान की शेलिंग में घायल हुए लोगों को मेडिकल ऐड बांटी।
10:26 PM13 मई 2025
- कॉपी लिंक
राजस्थान के बालोतरा में पाकिस्तानी मिसाइल का मलबा मिला
राजस्थान के बालोतरा में पाकिस्तानी मिसाइल का मलबा मिला। आर्मी की टीम इसे रिकवर करके ले गई।
10:25 PM13 मई 2025
- कॉपी लिंक
भारत ने पाकिस्तान हाई कमीशन में तैनात अफसर को देश छोड़ने को कहा
भारत ने पाकिस्तान के अफसर को पर्सोना नॉन ग्राटा (देश छोड़कर जाना) घोषित किया है। ये अफसर फिलहाल भारत स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में तैनात हैं।
भारत ने इन अफसर को 24 घंटे के भीतर देश छोड़कर जाने को कहा है। भारत की तरफ से कहा है कि अफसर की एक्टिविटीज देखते हुए उनका ऑफिशियल स्टेटस बरकरार नहीं रखा जा सकता।
10:25 PM13 मई 2025
- कॉपी लिंक
भारतीय एयरस्ट्राइक में PAK का भोलारी और शहबाज एयरबेस तबाह
href=”https://t.co/5H4Z4x6b4f”>pic.twitter.com/5H4Z4x6b4f
— ANI (@ANI) May 13, 2025
भारतीय एयरस्ट्राइक में पाकिस्तान का भोलारी एयरबेस (सिंध प्रांत का जमशोरो जिला) भी तबाह हुआ था। प्राइवेट कंपनी मक्सर के सैटेलाइट ने इमेज जारी की हैं।
भारतीय स्ट्राइक में PAK के जैकोबाबाद स्थित शहबाज एयरबेस में भी मिसाइलें दागी गई थीं।
10:25 PM13 मई 2025
- कॉपी लिंक
भारत ने PAK के सुक्कुर में एयरबेस तबाह किया था, प्राइवेट सैटेलाइट इमेज जारी
प्राइवेट सैटेलाइट कंपनी मक्सर ने भारत की एयर स्ट्राइक से तबाह हुए सुक्कुर में पाकिस्तानी एयरबेस की फोटो जारी की हैं। पहली फोटो हमले के पहले की है, दूसरी फोटो अटैक के बाद की है।
10:25 PM13 मई 2025
- कॉपी लिंक
विदेश मंत्रालय ने ट्रम्प के 2 दावे खारिज किए
भारत ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर तीसरे पक्ष का दखल मंजूर नहीं है। इस मुद्दे को भारत-पाकिस्तान आपस में सुलझाएंगे। यह बात विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कही। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को PoK खाली करना होगा। सभी मामले द्विपक्षीय तरीके से ही हल होंगे। पूरी खबर पढ़ें…