भारत की एयरस्ट्राइक में कई पाकिस्तानी एयरबेस तबाह हुए थे: सैटेलाइट इमेज सामने आईं; जम्मू-कश्मीर में लश्कर के 3 आतंकी ढेर, तीनों शोपियां के

8
भारत की एयरस्ट्राइक में कई पाकिस्तानी एयरबेस तबाह हुए थे:  सैटेलाइट इमेज सामने आईं; जम्मू-कश्मीर में लश्कर के 3 आतंकी ढेर, तीनों शोपियां के
Advertising
Advertising

भारत की एयरस्ट्राइक में कई पाकिस्तानी एयरबेस तबाह हुए थे: सैटेलाइट इमेज सामने आईं; जम्मू-कश्मीर में लश्कर के 3 आतंकी ढेर, तीनों शोपियां के

  • Hindi News
  • National
  • India Pakistan War Action LIVE Photos Video Update; Operation Sindoor | Kashmir Punjab Border Army Rafale Fighter Jets PM Modi Amit Shah
Advertising

नई दिल्ली/जम्मू/श्रीनगर/पठानकोट/अंबाला/अमृतसर/जैसलमेर20 घंटे पहलेलेखक: वैभव पलनीटकर, सुनील मौर्य, आशीष राय, रऊफ डार, राम सारस्वत, विनोद राणा, चेतन सिंह, अमित शर्मा

  • कॉपी लिंक

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कई एयरबेस तबाह किए थे। प्राइवेट कंपनी मक्सर (Maxar) के सैटेलाइट ने इन तबाह एयरबेस की फोटोज जारी की हैं।

Advertising

मक्सर ने पाकिस्तान के जिनकी फोटोज जारी की हैं, उनमें सरगोधा, नूर खान, भोलारी और सुक्कुर के एयरबेस हैं। फोटोज में साफ देखा जा सकता है कि हमले के पहले और बाद में वहां क्या स्थिति थी।

इससे पहले, जम्मू-कश्मीर के शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकी मारे गए। मंगलवार को शाम 4.30 बजे मुठभेड़ खत्म हुई। इसे ऑपरेशन केलर नाम दिया गया था। शुकरू के जंगली इलाकों में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।

Advertising

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे। उन्होंने एयरबेस पर जवानों से मुलाकात की। पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने आदमपुर एयरबेस को निशाना बनाया है।

7 मई को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत के बाद पाकिस्तानी गोलाबारी में आर्मी के 6 और BSF के 2 जवान शहीद हो चुके हैं, 59 घायल हैं। इसके अलावा 28 सिविलियंस की भी जान गई है।

शोपियां में मारे गए तीनों आतंकी कश्मीर के थे

Advertising

तीनों आतंकियों के मारे जाने के बाद की तस्वीर।

भारत-पाकिस्तान जंग के हालात पर हर अपडेट पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए …

अपडेट्स

04:28 PM13 मई 2025

  • कॉपी लिंक

पुंछ में आर्मी में पाकिस्तानी हमले में घायल हुए लोगों को मेडिकल ऐड बांटी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय सेना की रोमियो फोर्स ने पाकिस्तान की शेलिंग में घायल हुए लोगों को मेडिकल ऐड बांटी।

03:43 PM13 मई 2025

  • कॉपी लिंक

राजस्थान के बालोतरा में पाकिस्तानी मिसाइल का मलबा मिला

राजस्थान के बालोतरा में पाकिस्तानी मिसाइल का मलबा मिला। आर्मी की टीम इसे रिकवर करके ले गई।

03:38 PM13 मई 2025

  • कॉपी लिंक

भारत ने पाकिस्तान हाई कमीशन में तैनात अफसर को देश छोड़ने को कहा

भारत ने पाकिस्तान के अफसर को पर्सोना नॉन ग्राटा (देश छोड़कर जाना) घोषित किया है। ये अफसर फिलहाल भारत स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में तैनात हैं।

भारत ने इन अफसर को 24 घंटे के भीतर देश छोड़कर जाने को कहा है। भारत की तरफ से कहा है कि अफसर की एक्टिविटीज देखते हुए उनका ऑफिशियल स्टेटस बरकरार नहीं रखा जा सकता।

02:20 PM13 मई 2025

  • कॉपी लिंक

भारतीय एयरस्ट्राइक में PAK का भोलारी और शहबाज एयरबेस तबाह

भारतीय एयरस्ट्राइक में पाकिस्तान का भोलारी एयरबेस (सिंध प्रांत का जमशोरो जिला) भी तबाह हुआ था। प्राइवेट कंपनी मक्सर के सैटेलाइट ने इमेज जारी की हैं।

भारतीय स्ट्राइक में PAK के जैकोबाबाद स्थित शहबाज एयरबेस में भी मिसाइलें दागी गई थीं।

02:15 PM13 मई 2025

  • कॉपी लिंक

भारत ने PAK के सुक्कुर में एयरबेस तबाह किया था, प्राइवेट सैटेलाइट इमेज जारी

प्राइवेट सैटेलाइट कंपनी मक्सर ने भारत की एयर स्ट्राइक से तबाह हुए सुक्कुर में पाकिस्तानी एयरबेस की फोटो जारी की हैं। पहली फोटो हमले के पहले की है, दूसरी फोटो अटैक के बाद की है।

02:04 PM13 मई 2025

  • कॉपी लिंक

उधमपुर और कठुआ में कल स्कूल खुलेंगे, 4 जिलों में बंद रहेंगे

जम्मू कश्मीर के उधमपुर और बानी, कठुआ के बशोली, महानपुर, भद्दू, मल्हार और बिलावर में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल कल यानी 14 मई को खुल जाएंगे। जम्मू, राजौरी, पुंछ और सांबा में कल स्कूल बंद रहेंगे।

01:49 PM13 मई 2025

  • कॉपी लिंक

शहीद BSF कॉन्स्टेबल की अंतिम यात्रा, मणिपुर के लोगों ने श्रद्धांजलि दी

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए BSF कॉन्स्टेबल दीपक चिंगखम का पार्थिव शरीर मणिपुर पहुंचा। यहां बड़ी संख्या में लोगों ने अंतिम यात्रा में शामिल होकर श्रद्धांजलि दी।

01:43 PM13 मई 2025

  • कॉपी लिंक

सेना ने 70 देशों को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी

दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा ने कई प्रमुख देशों के डिफेंस अटैचेस को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी। इनमें स्वीडन, नेपाल, फिलीपींस, मिस्र समेत 70 देशों के डिफेंस अटैचेस शामिल रहे। यह ब्रीफिंग करीब 30 मिनट तक चली।

01:13 PM13 मई 2025

  • कॉपी लिंक

TRF को आतंकी संगठन घोषित कराने की कोशिश करेंगे

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, पिछले दो साल से हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और प्रतिबंध समिति (UNSCR 1267) को बता रहे हैं कि क्यों आतंकवादी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF), जो लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा है, को आतंकवादी संगठन घोषित किया जाना चाहिए। हम इस बारे में कुछ दिनों में और अधिक जानकारी देंगे। उम्मीद है कि UNSCR 1267 निगरानी टीम हमारी बातें सुनेगी और उसके अनुसार उचित कार्रवाई करेगी। पूरी खबर पढ़ें…

01:04 PM13 मई 2025

  • कॉपी लिंक

अहमदाबाद में भाजपा ने तिरंगा यात्रा निकाली

12:56 PM13 मई 2025

  • कॉपी लिंक

भाजपा ने दिल्ली के कर्तव्य पथ पर तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा निकाली

भाजपा ने दिल्ली के कर्तव्य पथ पर तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा निकाली। इसमें CM रेखा गुप्ता ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, “140 करोड़ भारतीय सशस्त्र बलों और पीएम मोदी के समर्थन में खड़े हैं। हम सशस्त्र बलों को सलाम करते हैं जिन्होंने देश के गौरव के लिए लड़ाई लड़ी और मुंहतोड़ जवाब दिया। पीएम मोदी ने सही कहा कि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते।

10:53 AM13 मई 2025

  • कॉपी लिंक

पीएम मोदी बोले- हर आतंकी हमले का जवाब अपनी शर्तों पर देंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे। यहां उन्होंने एयरफोर्स के जवानों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने एयरबेस पर ही जवानों को संबोधित भी किया।

PM मोदी ने कहा- भारत में निर्दोष लोगों का खून बहाने का अंजाम एक ही अंजाम होगा- विनाश और महाविनाश। जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकी बैठे थे, भारत की सेना, एयरफोर्स और नेवी ने उस पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी है। पूरी खबर पढ़ें…

10:43 AM13 मई 2025

  • कॉपी लिंक

शोपियां एनकाउंटर- मारे गए तीनों आतंकियों की पहचान हुई, सभी कश्मीर के थे

शोपियां के शुकरू जंगल में हुए एनकाउंटर में मारे गए तीसरे आतंकी की भी पहचान हो गई है। इसका नाम हारिस नजीर है। सभी आतंकी शोपियां के रहने वाले थे।

10:06 AM13 मई 2025

  • कॉपी लिंक

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह पाकिस्तान की गोलाबारी में घायल लोगों से मिलने पहुंचे

जितेंद्र सिंह ने मेडिकल टीम का शुक्रिया जताया। कहा कि यहां काफी अच्छी व्यवस्थाएं थीं। जैसे ही घायलों को लाया गया, उनका इलाज शुरू होने का समय (रिस्पॉन्स टाइम) काफी कम था। अभी तक किसी की जान नहीं गई है। दो लोग ICU में हैं। एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। 6 लोगों में से 2-3 युवा हैं, उनकी रिकवरी अच्छी है।

10:01 AM13 मई 2025

  • कॉपी लिंक

कश्मीर के शोपियां में सर्च ऑपरेशन जारी

साउथ कश्मीर के शोपियां स्थित शुकरू जंगल में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकी मारे जाने के बाद सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। दो आतंकी शाहिद कुट्टी और अदनान शफी शोपियां की रहने वाले थे और कई हमलों में शामिल थे।

09:45 AM13 मई 2025

  • कॉपी लिंक

जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला कुपवाड़ा के सिविल अस्पताल पहुंचे

जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला कुपवाड़ा के सिविल अस्पताल पहुंचे। इससे पहले उमर तंगधार के कम्युनिटी बंकर पहुंचे थे। साथ ही उन्होंने तंगधार में पाकिस्तान की शेलिंग में प्रभावित इलाकों का भी दौरा किया।

09:12 AM13 मई 2025

  • कॉपी लिंक

मारे गए आतंकियों का सामान बरामद हुआ

08:56 AM13 मई 2025

  • कॉपी लिंक

बगलिहार डैम के सभी गेट बंद

जम्मू-कश्मीर में बगलिहार डैम के सभी गेट बंद हैं। यह हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट रामबन जिले में चिनाब नदी पर बना है।

08:54 AM13 मई 2025

  • कॉपी लिंक

मारे गए 3 में से 2 आतंकियों की पहचान हुई

शोपियां में मारे गए लश्कर के 3 आतंकियों में से 2 की पहचान हो गई है। पहला आतंकी शाहिद कुट्टे शोपियां के चोटिपोरा हीरपोरा का रहने वाला था। यह 08 मार्च, 2023 को लश्कर में शामिल हुआ था।

शाहिद 08 अप्रैल, 2024 के डेनिश रिजॉर्ट गोलीबारी (2 जर्मन टूरिस्ट, 1 ड्राइवर घायल), 18 मई, 2024 को भाजपा सरपंच की हत्या में शामिल था। उस पर 03 फरवरी, 2025 को बेहीबाग, कुलगाम में टेरिटोरियल आर्मी पर्सन की हत्या में शामिल होने का भी शक था।

वहीं, दूसरा आतंकी अदनान शफी शोपियां के वंदुना मेल्होरा का रहने वाला था। वह 18 अक्टूबर, 2024 को वाची, शोपियां में अप्रवासी मजदूर की हत्या में शामिल था।

08:47 AM13 मई 2025

  • कॉपी लिंक

पूर्व CM जगन मोहन शहीद के परिजन ने मिले

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने शहीद जवान मुरली नाइक के परिजन मिलने पहुंचे। मुरली 9 मई को LoC पार से हुए गोलाबारी में शहीद हुए थे।

08:44 AM13 मई 2025

  • कॉपी लिंक

BSF के शहीद कॉन्स्टेबल दीपक का अंतिम संस्कार आज

BSF के शहीद कॉन्स्टेबल दीपक चिमंगखम का आज अंतिम संस्कार किया जा रहा है। दीपक 10 मई को जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए थे।

08:39 AM13 मई 2025

  • कॉपी लिंक

सुरक्षा बलों ने UXO डिफ्यूज किया

सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक अनएक्सप्लोड ऑर्डिनेंस (UXO) यानी जिंदा बम डिफ्यूज किया। यह UXO कुछ दिन पहले जिले के नौशेरा सेक्टर में मिला था।

08:20 AM13 मई 2025

  • कॉपी लिंक

तेजस्वी यादव शहीद इम्तियाज के परिजन से मिले

08:11 AM13 मई 2025

  • कॉपी लिंक

कश्मीर यूनिवर्सिटी में 14 मई से क्लासेज शुरू होंगी

सीजफायर के बाद मंगलवार को सीमावर्ती जिलों को छोड़कर कश्मीर समेत पूरे केंद्र शासित प्रदेश में सभी स्कूल और कॉलेज फिर से खुल गए। वहीं, कश्मीर यूनिवर्सिटी में 14 मई से क्लासेज शुरू हो जाएंगी। अधिकारियों ने बताया कि कुपवाड़ा और बारामूला जिलों के अलावा बांदीपोरा के गुरेज सेक्टर में स्कूल अभी बंद रहेंगे।

07:45 AM13 मई 2025

  • कॉपी लिंक

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बॉर्डर का दौरा किया

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में इंटरनेशनल बॉर्डर (IB) का दौरा किया। हीरानगर सेक्टर पहुंचकर उन्होंने जिले के DC राकेश मिन्हास समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग की और हालात का जायजा लिया। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री ने बॉर्डर पर रहने वाले लोगों से बातचीत भी की।

07:22 AM13 मई 2025

  • कॉपी लिंक

CM उमर पीड़ितों से मिलने कुपवाड़ा पहुंचे

07:07 AM13 मई 2025

  • कॉपी लिंक

घायल जवान शहीद, 3 महीने पहले शादी हुई थी

पाकिस्तानी फायरिंग में 9 मई को घायल आर्मी जवान रामबाबू प्रसाद का आज अस्पताल में निधन हो गया। वे जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। तीन महीने पहले ही रामबाबू की शादी हुई थी। अब तक कुल 8 जवान शहीद हो चुके हैं। पूरी खबर पढ़ें…

07:01 AM13 मई 2025

  • कॉपी लिंक

रक्षा मंत्री ने हाईलेवल मीटिंग की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में CDS जनरल अनिल चौहान, नेवी चीफ दिनेश त्रिवेदी, आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी और रक्षा सचिव राजेश सिंह के साथ हाईलेवल मीटिंग की।

06:35 AM13 मई 2025

  • कॉपी लिंक

ड्रोन अटैक में घायल महिला की मौत

पाकिस्तानी ड्रोन अटैक में घायल एक महिला की आज मौत हो गई। महिला का नाम सुखविंदर कौर है। वे 9 मई को पंजाब के फिरोजपुर में हुए अटैक में घायल हुई थीं। इसी हमले में घायल उनके पति लखविंदर सिंह और बेटे सोनू का इलाज जारी है। पूरी खबर पढ़ें…

06:16 AM13 मई 2025

  • कॉपी लिंक

जम्मू-कश्मीर के अखनूर से एक ड्रोन बरामद

जम्मू-कश्मीर के अखनूर से एक ड्रोन बरामद हुआ है। स्थानीय निवासियों की सूचना पर पुलिस ने ड्रोन अपने कब्जे में ले लिया है। इलाके के चौकी चौरा गांव में 11 मई की रात ड्रोन देखा गया था।

06:00 AM13 मई 2025

  • कॉपी लिंक

बिहार सरकार BSF शहीद के परिजन को ₹50 लाख देगी

बिहार सरकार ने BSF के शहीद सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के परिजन को 50 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। इसमें से 29 लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष और 21 लाख रुपए राज्य सरकार की ओर से दिए जाएंगे।

05:44 AM13 मई 2025

  • कॉपी लिंक

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग

ऑपरेशन सिंदूर के बाद 14 मई को पहली केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग होगी।

04:59 AM13 मई 2025

  • कॉपी लिंक

श्रीनगर में सभी स्कूल-कॉलेज खुले

04:37 AM13 मई 2025

  • कॉपी लिंक

पहलगाम हमले के आतंकियों के पोस्टर लगे, ₹20 लाख इनाम

जम्मू-कश्मीर में पहलगाम हमले के आतंकियों की तलाश जारी है। सुरक्षा बलों ने केंद्र शासित प्रदेश के कई जिलों में तीन आतंकियों के पोस्टर लगाए हैं। इनकी पुख्ता जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपए का इनाम दिए जाने की घोषणा की गई है।

04:04 AM13 मई 2025

  • कॉपी लिंक

भारत आज DA को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देगा

भारत आज दोपहर 3.30 बजे फॉरेन डिफेंस अटैच (DA) को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देगा। DA मिलिट्री डिप्लोमैट के रूप में जाने जाते हैं। ये दूतावास में सैन्य मामलों के लिए जिम्मेदार होते हैं।

03:38 AM13 मई 2025

  • कॉपी लिंक

राजस्थान के बाड़मेर में हालात सामान्य

03:07 AM13 मई 2025

  • कॉपी लिंक

भारत पर 15 लाख साइबर अटैक, सिर्फ 150 कामयाब

महाराष्ट्र साइबर सेल ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी हैकरों ने भारत में 15 लाख साइबर अटैक किए। इनमें से सिर्फ 150 ही कामयाब रहे। सेल ने ये हमले करने वाले सात एडवांस्ड परसिसटेंट थ्रेट (APT) ग्रुप्स की पहचान की है।

सेल ने बताया कि सीजफायर के बाद भी भारतीय वेबसाइटों को पाकिस्तान, बांग्लादेश और सेंट्रल-ईस्ट देशों से साइबर अटैक का सामना करना पड़ रहा है।

हालांकि, सेल ने मुंबई एयरपोर्ट से डेटा चुराने, एविएशन, म्यूनिसिपैलिटी सिस्टम और चुनाव आयोग की वेबसाइट हैक करने के दावे खारिज कर दिए। वहीं, कनफ्लिक्ट से जुड़ी 5 हजार से ज्यादा फर्जी खबरें भी हटाईं।

02:53 AM13 मई 2025

  • कॉपी लिंक

जम्मू-कश्मीर के रियासी में स्कूल खुले

जम्मू-कश्मीर के रियासी में हालात सामान्य हैं। जिले में स्कूल-कॉलेज खोल दिए गए हैं।

02:41 AM13 मई 2025

  • कॉपी लिंक

विदेश सचिव संसदीय समिति को हालात की जानकारी देंगे

विदेश सचिव विक्रम मिसरी 19 मई को पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी को भारत-पाकिस्तान के ताजा हालातों की जानकारी देंगे। कांग्रेस सांसद शशि थरूर कमेटी के अध्यक्ष हैं।

02:20 AM13 मई 2025

  • कॉपी लिंक

इंडिगो ने आज 6 जगहों के लिए फ्लाइट्स रद्द कीं

इंडिगो एयरलाइंस ने मंगलवार को जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट के लिए फ्लाइट ऑपरेशन रद्द करने की घोषणा की। एयरलाइन ने X पर पोस्ट लिखा, ‘सिक्योरिटी के चलते जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट की फ्लाइट्स 13 मई रद्द की गई हैं। एयरपोर्ट जाने से पहले वेबसाइट या ऐप पर अपनी फ्लाइट की अपडेट चेक करें।’

01:54 AM13 मई 2025

  • कॉपी लिंक

जम्मू से NEWS4SOCIALरिपोर्टर वैभव पलनीटकर की रिपोर्ट

01:49 AM13 मई 2025

  • कॉपी लिंक

अमृतसर में सुबह चहल-पहल देखी गई

12:54 AM13 मई 2025

  • कॉपी लिंक

एयर इंडिया की एडवाइजरी, जम्मू-जोधपुर सहित 8 शहरों में फ्लाइट्स कैंसिल

एयर इंडिया ने यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी की है। ट्वीट में कहा गया है, “पैसेंजर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानें मंगलवार को रद्द कर दी गई हैं।”

12:52 AM13 मई 2025

  • कॉपी लिंक

जम्मू-कश्मीर के सांबा में हालात सामान्य

10:37 PM12 मई 2025

  • कॉपी लिंक

जालंधर में दिखाई दिए ड्रोन

10:37 PM12 मई 2025

  • कॉपी लिंक

सेना बोली- फिलहाल पूरी तरह से शांति है 

भारतीय सेना ने जानकारी दी है कि फिलहाल किसी भी दुश्मन ड्रोन की गतिविधि नहीं देखी गई है। स्थिति पूरी तरह से शांत और नियंत्रण में है। सेना हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है।

10:36 PM12 मई 2025

  • कॉपी लिंक

तेंदुलकर बोले- देश ने मजबूती और संयम दिखाया

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में पूरा देश एकजुट नजर आया। 1.4 अरब से ज्यादा लोगों की एकता और समर्थन ने एक बार फिर दिखा दिया कि भारत किसी भी चुनौती का सामना मजबूती और संयम से कर सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी टीम की लगातार मेहनत, साथ ही तीनों सेनाओं की जबरदस्त तैयारी और तालमेल की वजह से यह ऑपरेशन सफल रहा।

10:36 PM12 मई 2025

  • कॉपी लिंक

बाड़मेर में भी ड्रोन दिखे

राजस्थान के बाड़मेर जिले के जालीपा में भी ड्रोन गतिविधि नजर आई है। झुंझुनूं जिले के चिड़ावा और पिलानी में भी आसमान में संदिग्ध वस्तु दिखाई देने की सूचना है। ऐसे में कलेक्टर के आदेश पर ऐहतियात के तौर पर कुछ इलाकों में ब्लैकआउट किया गया है।

10:36 PM12 मई 2025

  • कॉपी लिंक

पंजाब के 3 जिलों में मंगलवार और फाजिल्का में दो दिन स्कूल-कॉलेज बंद 

पंजाब के अमृतसर, तरनतारन और पठानकोट जिला प्रशासन ने मंगलवार, 13 मई को भी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का फैसला लिया है। वहीं, फाजिल्का में भी अगले 2 दिन सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश है।

10:36 PM12 मई 2025

  • कॉपी लिंक

होशियारपुर में धमाकों की आवाज

होशियापुर के दसूहा में फिर से 5 से 7 धमाकों की आवाज आई। सायरन बजने के बाद पूरा जिला ब्लैकआउट किया गया।

10:35 PM12 मई 2025

  • कॉपी लिंक

राजनाथ बोले- पीएम ने आतंकवाद पर भारत की नीति दुनिया के सामने रखी

10:35 PM12 मई 2025

  • कॉपी लिंक

जालंधर में भी ड्रोन दिखे

पंजाब के जालंधर में ड्रोन एक्टिविटी देखे जाने के बाद आंशिक ब्लैकआउट किया गया।

10:35 PM12 मई 2025

  • कॉपी लिंक

सांबा में ड्रोन दिखे, भारत के एयर डिफेंस ने मार गिराए

जम्मू-कश्मीर के सांबा में फिर से पाकिस्तानी ड्रोन दिखे। भारत के एयर डिफेंस ने मार गिराए। सांबा में ब्लैकआउट है।

लोगों ने घरों से भी ड्रोन की रिकॉर्डिंग की।

10:35 PM12 मई 2025

  • कॉपी लिंक

DGMO बातचीत में सहमति बनी- दोनों देश बॉर्डर से सेनाएं कम करेंगे

भारतीय सेना ने बताया कि DGMO की बातचीत में भारत और पाकिस्तान दोनों इस बात पर प्रतिबद्धता जताई कि न तो एक भी गोली चलाई जाएगी और न ही आक्रामक कार्रवाई होगी। दोनों देशों में इस बात को लेकर भी सहमति बनी कि बॉर्डर और फॉरवर्ड इलाकों से सेनाएं कम की जाएंगी।

10:34 PM12 मई 2025

  • कॉपी लिंक

AAP सांसद ने पूछा- बहनों का सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकी कहां हैं

10:34 PM12 मई 2025

  • कॉपी लिंक

मोदी बोले- ऑपरेशन सिंदूर में सैनिकों ने असीम शौर्य दिखाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात 8 बजे देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बीते दिनों में सबने देश का संयम और सामर्थ्य दोनों देखा। मैं देश की सेनाओं, इंटेलिजेंस एजेंसियों और साइंटिस्ट को सैल्यूट करता हूं। हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Advertising