भारतीय सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निगलेगी बीजेपी: 15 मई को जयपुर से होगी यात्रा की शुरुआत, अरूण चतुर्वेदी बोले- यह पार्टी का कार्यक्रम नहीं – Jaipur News h3>
बीजेपी मुख्यालय में तिरंगा यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक में पहुंचे जयपुर बीजेपी के वरिष्ठ नेता।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया। ऐसे में अब ऑपरेशन की सफलता के बाद भारतीय जनता पार्टी प्रदेशभर में तिरंगा यात्रा निकालेगी।
.
बीजेपी नेता प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा आपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों की कमर तोड़ने का काम किया है। ऐसे में भारतीय सेना के मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी की ओर से तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय किया गया है। तिरंगा यात्रा किसी राजनीतिक पार्टी का कार्यक्रम नहीं है, यह देश का, समाज का हमारी सेना के लिए निकाला जा रहा कार्यक्रम है। इसमें आमजन की भागीदारी रहेगी। तिरंगा यात्रा संभाग स्तर के साथ जिला और फिर विधानसभा क्षेत्रवार भी निकाली जाएगी।
चतुर्वेदी ने बताया कि जयपुर में 15 मई को तिरंगा यात्रा निकालने का फैसला किया गया है। जयपुर में गुरुवार सुबह 11 बजे अल्बर्ट हॉल से तिरंगा यात्रा को शुरू किया जाएगा। यात्रा न्यू गेट, बापू बाजार, सांगानेरी गेट होते हुए बड़ी चौपड़ तक जाएगी। तिरंगा यात्रा का बड़ी चौपड़ पर समापन किया जाएगा।
तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के प्रदेश समन्वयक भूपेंद्र सैनी ने बताया कि जयपुर के बाद तिरंगा यात्रा प्रदेशभर में निकाली जाएगी। इसके लिए संभाग अनुसार समन्वयक बनाए गए है। इसमे जयपुर में रामलाल शर्मा, विमल अग्रवाल, रघुनाथ नरेडी, प्रेम सिंह बनवासा, उदयपुर संभाग में पिंकेश पोरवाल, दिप्ती माहेश्वरी, पंकज बोराणा, जोधपुर में महेंद्र कुमातव, राजेंद्र बोराणा, नारायण पुरोहित, भरतपुर संभाग में भानुप्रताप सिंह, डीडी कुमावत, भगवान दास शर्मा, बीकानेर संभाग में विजेंद्र पूनिया, विजय आचार्य, महेश व्यास, कोटा संभाग में अनुसूईया गोस्वामी, हेमंत विजयवर्गीय, नरेंद्र नागर और अजमेर में मोतीलाल मीणा, पुखराज पहाडिया और नीरज जैन को संभाग समन्वयक बनाया गया है।
इस दौरान बैठक में पूर्व अध्यक्ष अशोक परनामी, जयपुर सांसद मंजू शर्मा, विधायक कालीचरण सराफ, बालमुकुंदाचार्य, गोपाल शर्मा, कैलाश वर्मा, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, जयपुर शहर जिलाध्यक्ष अमित गोयल,जयपुर दक्षिण जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर, पूर्व विधायक रामलाल शर्मा, जयपुर मेयर सौम्या गुर्जर, प्रदेश मंत्री स्टेफी चौहान समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।