भारतीय टीम का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान, शमी की हुई अचानक वापसी – News4Social

2
भारतीय टीम का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान, शमी की हुई अचानक वापसी – News4Social
Advertising
Advertising

भारतीय टीम का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान, शमी की हुई अचानक वापसी – News4Social

Image Source : GETTY
भारतीय क्रिकेट टीम

Indian T20 Team For England Series: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है और अब इसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय टी20 टीम का ऐलान कर दिया है। कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को मिली है। वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी अक्षर पटेल को सौंपी गई है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में युवा और अनुभवी प्लेयर्स को मौका मिला है। 

Advertising

मोहम्मद शमी की हुई वापसी

मोहम्मद शमी घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वह चोट से पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। इसी वजह से उन्हें टी20 टीम में वापस बुलाया गया है, क्योंकि सेलेक्टर्स चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनकी फिटनेस देखना चाहते हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वह अभी तक भारत के लिए 23 T20I मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 24 विकेट लिए हैं।  

Advertising

टीम में मौजूद हैं दो विकेटकीपर

स्क्वाड में स्पिन विभाग की जिम्मेदारी वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को मिली है। वहीं  स्क्वाड में संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल के रूप में दो विकेटकीपर मौजूद हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उपकप्तानी की जिम्मेदारी अक्षर पटेल को मिली है। 

नितीश रेड्डी को मिला चांस

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने वाले नितीश कुमार रेड्डी को भी जगह मिली है। वहीं हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को चांस मिला है। मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने के लिए तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह भी स्क्वाड में मौजूद हैं। 

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला मैच- 22 जनवरी- कोलकाता
  • दूसरा मैच- 25 जनवरी- चेन्नई
  • Advertising

  • तीसरा मैच- 28 जनवरी- राजकोट
  • चौथा मैच- 31 जनवरी- पुणे
  • पांचवां मैच- 2 फरवरी- मुंबई
  • Advertising

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

यह भी पढ़ें: 

इस प्लेयर को भारत के खिलाफ हर हाल में खिलाना चाहता है PAK, हरी झंडी के लिए करना होगा एक हफ्ते का इंतजार

विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंची कर्नाटक की टीम, महाराष्ट्र ने भी पक्की की जगह

Latest Cricket News

देश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Breaking News News

Advertising