भाजपा युवा मोर्चा नेता की तालीबानी अंदाज में हत्या, चेहरे और सीने पर ठोंकी कील | BJP Yuva Morcha leader murdered nails hit on face and chest | News 4 Social

7
भाजपा युवा मोर्चा नेता की तालीबानी अंदाज में हत्या, चेहरे और सीने पर ठोंकी कील | BJP Yuva Morcha leader murdered nails hit on face and chest | News 4 Social


भाजपा युवा मोर्चा नेता की तालीबानी अंदाज में हत्या, चेहरे और सीने पर ठोंकी कील | BJP Yuva Morcha leader murdered nails hit on face and chest | News 4 Social

उत्तर प्रदेश में भाजपा युवा मोर्चा के नेता का दो दिन बाद शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। नेता की हत्या कर शव को एक स्कूल के शौचालय में छिपा दिया गया था। पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है।

बांदा जिले में दो दिनों से लापता भाजयुमो नेता की निर्मम हत्या कर दी गई। नेता के चेहरे, सीने और जांघ पर कील ठोंकने के निशान भी पाए गए हैं। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के सतन्याव निवासी अरुणेश मिश्रा भारतीय जनता युवा मोर्चा का मंडल महामंत्री थे। रविवार को शाम अरुणेश ट्रैक्टर लेकर खेत की ओर गया था। रात को ट्रैक्टर कहीं खड़ा करके वह घर की ओर लौट रहा था। लेकिन वह रास्ते से ही लापता हो गया।
देर रात तक जब अरुणेश घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। इसके बाद भाई कमलेश ने बबेरू कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करावाई।