‘भागकर शादी की, अब वो भी भाग गई’: कपिल के शो पर सलमान खान ने उड़ाया सोहेल की पूर्व पत्नी सीमा सजदेह का मजाक

0
‘भागकर शादी की, अब वो भी भाग गई’:  कपिल के शो पर सलमान खान ने उड़ाया सोहेल की पूर्व पत्नी सीमा सजदेह का मजाक
Advertising
Advertising


‘भागकर शादी की, अब वो भी भाग गई’: कपिल के शो पर सलमान खान ने उड़ाया सोहेल की पूर्व पत्नी सीमा सजदेह का मजाक

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

एक्टर सलमान खान ने हाल ही में नेटफ्लिक्स के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में पहुंचे। शो में सलमान ने अपने भाई सोहेल खान और उनकी एक्स वाइफ सीमा सजदेह पर मजाक किया है।

Advertising

दरअसल, शो में सलमान ने बताया कि उनके घर के दरवाजे हमेशा मेहमानों के लिए खुले रहते हैं। उन्होंने फोटोग्राफर अविनाश गोवारीकर का किस्सा सुनाया। सलमान ने बताया कि अविनाश कुछ दिनों के लिए उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट्स में रहने आए थे। उन्होंने कहा था कि वो जल्द ही किराए का घर ढूंढ लेंगे, लेकिन इसके बाद वो कई सालों तक वहीं रहे।

सलमान बोले- सोहेल ने भागकर शादी की थी

सलमान ने कहा कि जब उन्होंने अविनाश से पूछा कि घर मिला या नहीं, तो अविनाश ने बताया कि उन्हें कुछ ही दिन बाद घर मिल गया था, लेकिन उन्होंने उसे सबलीज पर दे दिया और सलमान के घर में ही रहने लगे क्योंकि वहां का माहौल अच्छा था।

Advertising

ये किस्सा बताते हुए सलमान ने सोहेल और सीमा के पुराने रिश्ते का भी जिक्र किया। सलमान ने कहा कि उसी दौरान सोहेल ने भागकर शादी कर ली थी। अब वह भी भाग गई है।

सीमा सजदेह ने ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ में काम किया है।

बता दें कि सोहेल और सीमा ने 1998 में आर्य समाज रीति से शादी की थी, फिर निकाह किया। उनका पहला बेटा निर्वाण 2000 में और दूसरा बेटा योहान 2011 में हुआ। दोनों 2022 में अलग हो गए।

Advertising

सलमान का ‘तेरे नाम’ में हेयरस्टाइल अब्दुल कलाम से इंस्पायर्ड था

वहीं, शो में सलमान खान ने फिल्म ‘तेरे नाम’ के चर्चित हेयरस्टाइल को लेकर बताया कि यह लुक उन्होंने भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम से प्रेरित होकर अपनाया था। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो सीजन 3’ के पहले एपिसोड में पहुंचे सलमान ने कहा, “ये ‘तेरे नाम’ का जो लुक है, वो अब्दुल कलाम साहब से इंस्पायर्ड था।”

सलमान ने ये भी बताया कि फिल्म ‘आशिकी’ में एक्टर राहुल रॉय का हेयरस्टाइल भी कुछ ऐसा ही था। उन्होंने कहा, “मैंने सोचा कि छोटे शहरों का हीरो लंबे बालों वाला होता है। पुराने जमाने के ज्यादातर हीरो भी लंबे बाल रखते थे। वहीं से मुझे आइडिया मिला।”

सतीश कौशिक द्वारा निर्देशित फिल्म तेरे नाम 2003 में रिलीज हुई थी।

सलमान खान की फिल्म तेरे नाम में उनके रोल को आज भी उनके सबसे दमदार रोल्स में गिना जाता है। यह फिल्म 1999 की तमिल मूवी ‘सेथु’ की रीमेक थी, जिसमें विक्रम लीड रोल में थे। इस फिल्म से एक्ट्रेस भूमिका चावला ने हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था।

वहीं शो में जब कपिल ने आमिर खान का उदाहरण देते हुए सलमान से पूछा कि वह कब शादी करेंगे, जिसका सलमान ने बड़े मजेदार अंदाज में जवाब दिया।

कपिल शो में सलमान से पूछते नजर आ रहे हैं कि आमिर भाई ने सबको अपनी गर्लफ्रेंड गौरी से मिलवा दिया, वो रुके ही नहीं और आप हैं कि कर ही नहीं रहे। इसका जवाब देते हुए सलमान ने कहा, “आमिर की बात ही अलग है। वो परफेक्शनिस्ट है। जब तक शादी को वो एकदम परफेक्ट नहीं बना लेगा।” सलमान के इस जवाब से वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े।

द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो के नए सीजन में सलमान खान पहले गेस्ट के तौर पर पहुंचे।

द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो का नया सीजन 21 जून को नेटफ्लिक्स पर शुरू हो गया है। इस बार शो में कपिल के साथ सुनील ग्रोवर, अर्चना पूरन सिंह, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा के साथ नवजोत सिंह सिद्धू भी नजर आ रहे हैं।

बता दें कि यह शो 30 मार्च 2024 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है। पहला सीजन 13 एपिसोड के साथ 22 जून 2024 को खत्म हुआ। दूसरा सीजन 21 सितंबर से 14 दिसंबर 2024 तक चला। अब 21 जून से तीसरा सीजन शुरू हुआ।

Advertising