भाई-भाई में टक्कर, गुजरात और लखनऊ के मैच में जानें कैसी होगी पिच और क्या है मौसम का हाल

21
भाई-भाई में टक्कर, गुजरात और लखनऊ के मैच में  जानें कैसी होगी पिच और क्या है मौसम का हाल


भाई-भाई में टक्कर, गुजरात और लखनऊ के मैच में जानें कैसी होगी पिच और क्या है मौसम का हाल

अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 51वां मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच है। इस मैच के लिए गुजरात और लखनऊ की टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम इस सीजन के प्लेऑफ में लगभग अपनी जगह बना ली है। गुजरात ने अब तक खेले गए अपने 10 मैचों में से 7 में जीत दर्ज कर 14 अंक जुटा लिए लिए।वहीं लखनऊ के सामने गुजरात की एक मुश्किल चुनौती होने वाली है। केएल राहुल के चोटिल होने के बाद लखनऊ की कप्तानी क्रुणाल पंड्या कर रहे हैं। ऐसे में अहमदाबाद में दोनों हार्दिक और क्रुणाल दोनों एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे। लखनऊ की टीम भी दमदार फॉर्म में है। लखनऊ ने भी अपने 10 में से 5 मैच जीत चुकी है। ऐसे में आइए जानते हैं लखनऊ और गुजरात के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए कैसी होगी पिच और क्या है मौसम का हाल?

गुजरात बनाम लखनऊ मैच, पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के मददार रही है। हालांकि नई गेंद से गेंदबाज भी विकेट निकालते हैं। इस मैदान पर आईपीएल में औसत स्कोर 165 रन का रहा है। इस सीजन में अहमदाबाद के इस मैदान पर कुल पांच आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से तीन बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने मैच को जीता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम की कोशिश होगी कि वह गेंदबाजी का फैसला लें।

वहीं इस मैदान पर आईपीएल मैचों के रिकॉर्ड की बात करें तो कुल 23 मैच खेले गए हैं। इस दौरान 13 बार दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम को सफलता मिली है जबकि 10 बार पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने अपने लक्ष्य को बचाया है।

इस मैदान का सबसे बड़ा स्कोर इसी सीजन में केकेआर और गुजरात के खिलाफ मैच में 207 रन का है और इसे चेज भी कर लिया गया था। वहीं लोएस्ट स्कोर 102 रन का है। इसके अलावा डिफेंड की बात करें तो 130 का स्कोर यहां पर बचाया गया है।

क्या है मौसम का हाल?

अहमदाबाद के मौसम के अनुमान के मुताबिक आसमान में बादल छाए रहेंगे। दिन का अधिक तापमान 39 डिग्री रहने की उम्मीद है। दोनों टीमें दोपहर में मैच के लिए मैदान पर उतरेगी। ऐसे में गर्मी से खिलाड़ियों को परेशानी जरूर होगी। कुछ दिन पहले तक यहां बारिश के आसार जताए गए थे लेकिन रविवार को खेले जाने वाले मैच में इसकी कोई संभावना नहीं है। ऐसे में फैंस को बिना किसी रुकावट के एक रोमांचक मैच देखने को मिलेगा।

CSK vs MI: 4 मैच 5 रन… सीएसके के खिलाफ डक पर आउट होकर हिटमैन रोहित के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
Navbharat Times -RR vs SRH Pitch Report: गेंदबाजों का रहेगा बोलबाल या बल्लेबाज करेंगे पलटवार, जानें कैसी होगी सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच
Navbharat Times -IPL 2023: टेबल में टॉप पर चल रही गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, मैच विनिर लौटा अपने देश



Source link