भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी, 300 रुपये का था विवाद | Nephew killed uncle there dispute over Rs 300 | News 4 Social

5
भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी, 300 रुपये का था विवाद | Nephew killed uncle there dispute over Rs 300 | News 4 Social


भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी, 300 रुपये का था विवाद | Nephew killed uncle there dispute over Rs 300 | News 4 Social

ये है पूरा मामला पनारी गांव निवासी बादाम सिंह (45) शुक्रवार को अपने दो भतीजों समेत गांव से कुछ मजदूरों को लेकर फसल की कटाई के लिए गए थे। शाम को सभी वापस लौटे और बादाम ने सभी को मजदूरी दे दी, लेकिन अपने भतीजों को 300 रुपये कम दे दिए। भतीजों ने पूरा पैसा देने की मांग की, लेकिन बादाम ने बाद में देने की बात कही। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद बढ़ने पर भतीजे ने बादाम का गला घोंट दिया और मौके से फरार हो गया।

परिवार में मचा कोहराम बादाम को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बादाम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस की कार्रवाई वहीं, एसपी देहात गोपीनाथ सोनी ने बताया है कि पुलिस ने आरोपी भतीजे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। और आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।