भजनलाल सरकार देगी 9 शहरों में 3001 मकान की सौगात, हाउसिंग बोर्ड ने ये योजनाएं की लॉन्च; जानें आप के लिए क्या? | Bhajanlal government will gift 3001 houses in 9 cities | News 4 Social h3>
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खर्रा ने कहा कि आवासन मंडल जयपुर सहित प्रदेश के अनेक जिलों के रहवासियों के लिए नवीन परियोजनाओं एवं विकास कार्यों की सौगात लेकर आया है। हमारी प्राथमिकता आमजन को गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध करवाना है। राज्य सरकार पर्यावरण संरक्षण को केन्द्र में रखते हुए विकास कार्य कर रही है। मानसरोवर के सिटी पार्क का बॉटनिकल गार्डन इसका उदाहरण है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा है कि छोटे शहरों में रह रहे जरूरतमंद लोगों को भी सुविधाजनक आवास मिले हम इसे सुनिश्चित कर रहे हैं। प्रताप नगर सेक्टर-28 में मुख्यमंत्री जन आवास योजनान्तर्गत आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के 480 एवं अल्प आय वर्ग के 576 फ्लेट्स का निर्माण कर जरूरतमंदों को उपलब्ध कराएंगे।
इस दौरान आयोजन की अध्यक्षता करते हुए जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि आवासन मंडल द्वारा सराहनीय कार्य किए गए हैं। राज्य के विकास में मंडल अहम भूमिका निभा रहा रहा है।
कार्यक्रम में मेयर नगर निगम-ग्रेटर सौम्या गुर्जर व मण्डल के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मंत्री झाबर सिंह खर्रा को पौधा भेंट कर राजस्थान आवासन मंडल कर्मचारी संघ ने उनका स्वागत किया।
यह भी पढ़ें
‘इन शिक्षकों को ऐसी जगह भेज दो जहां…’ शिक्षामंत्री दिलावर ने शिक्षकों को लगाई लताड़; जानें क्यों?
कार्यक्रम में इन परियोजनाओं का किया लोकार्पण -प्रताप नगर, जयपुर में अखिल भारतीय सेवा, प्रथम चरण के 180 फ्लेट्स का निर्माण कार्य। – मानसरोवर, जयपुर में फाउण्टेन स्क्वायर का निर्माण कार्य। – मानसरोवर, जयपुर के सिटी पार्क में बॉटनिकल गार्डन का विकास कार्य। – इन्दिरा गांधी नगर, जयपुर के 200 फीट चौड़ी गंगा मार्ग एवं सर्विस लेन के सुदृढ़ीकरण का कार्य। – प्रताप नगर जयपुर के सेक्टर-28 में मुख्यमंत्री जन आवास योजनान्तर्गत आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के 480 एवं अल्प आय वर्ग के 576 फ्लेट्स का निर्माण कार्य। – उदयपुर के साउथ एक्सटेंशन योजना में अल्प आय वर्ग के 56 फ्लेट्स का निर्माण कार्य।
कार्यक्रम में परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास – बड़ली आवासीय योजना, फैज-चतुर्थ सेक्टर-5ए व 6ए, जोधपुर में आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग-113, अल्प आय वर्ग-61, मध्यम आय वर्ग-अ-125, मध्यम आय वर्ग-ब-52 व उच्च आय वर्ग-22 आवासों का निर्माण कार्य। -गढ़ी थोरियान, ब्यावर में मध्यम आय वर्ग-अ-08, मध्यम आर्य वर्ग-ब-26 व उच्च आय वर्ग-09 आवासों का निर्माण कार्य। -खोडा गणेश रोड, किशनगढ़ में मध्यम आय वर्ग-अ-22, मध्यम आय वर्ग-ब-10 व उच्च आय वर्ग-02 आवासों का निर्माण कार्य। सेक्टर-03, मानपुरा आवासीय योजना, आबू रोड में अल्प आय वर्ग-16, मध्यम आय वर्ग-अ-25 व मध्यम आय वर्ग-ब-07 आवासों का निर्माण कार्य। नई आवासीय योजना, डीटीओ ऑफिस के पास, हनुमानगढ़ में अल्प आय वर्ग-72 व मध्यम आय वर्ग-अ-48 (जी+2) आवासों का निर्माण कार्य।
नवीन पंजीकरण परियोजनाओं का हुआ शुभारम्भ -जयपुर, जोधपुर, उदयपुर सहित विभिन्न शहरों में 12 परियोजनाओं में 3 हजार एक मकानों का शुभारंभ। इस दौरान राजस्थान आवासन मंडल कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष दशरथ सिंह, महामंत्री प्रदीप शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष भगवती प्रसाद, संयुक्त महासचिव गोविंद नाटाणी, रमेश चंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष सुभाष यादव समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव से पहले BJP में ये नेता शामिल, डॉ. करण सिंह बोले – ‘शरणार्थी नहीं समझें…’
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खर्रा ने कहा कि आवासन मंडल जयपुर सहित प्रदेश के अनेक जिलों के रहवासियों के लिए नवीन परियोजनाओं एवं विकास कार्यों की सौगात लेकर आया है। हमारी प्राथमिकता आमजन को गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध करवाना है। राज्य सरकार पर्यावरण संरक्षण को केन्द्र में रखते हुए विकास कार्य कर रही है। मानसरोवर के सिटी पार्क का बॉटनिकल गार्डन इसका उदाहरण है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा है कि छोटे शहरों में रह रहे जरूरतमंद लोगों को भी सुविधाजनक आवास मिले हम इसे सुनिश्चित कर रहे हैं। प्रताप नगर सेक्टर-28 में मुख्यमंत्री जन आवास योजनान्तर्गत आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के 480 एवं अल्प आय वर्ग के 576 फ्लेट्स का निर्माण कर जरूरतमंदों को उपलब्ध कराएंगे।
इस दौरान आयोजन की अध्यक्षता करते हुए जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि आवासन मंडल द्वारा सराहनीय कार्य किए गए हैं। राज्य के विकास में मंडल अहम भूमिका निभा रहा रहा है।
कार्यक्रम में मेयर नगर निगम-ग्रेटर सौम्या गुर्जर व मण्डल के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मंत्री झाबर सिंह खर्रा को पौधा भेंट कर राजस्थान आवासन मंडल कर्मचारी संघ ने उनका स्वागत किया।
‘इन शिक्षकों को ऐसी जगह भेज दो जहां…’ शिक्षामंत्री दिलावर ने शिक्षकों को लगाई लताड़; जानें क्यों?
कार्यक्रम में इन परियोजनाओं का किया लोकार्पण -प्रताप नगर, जयपुर में अखिल भारतीय सेवा, प्रथम चरण के 180 फ्लेट्स का निर्माण कार्य। – मानसरोवर, जयपुर में फाउण्टेन स्क्वायर का निर्माण कार्य। – मानसरोवर, जयपुर के सिटी पार्क में बॉटनिकल गार्डन का विकास कार्य। – इन्दिरा गांधी नगर, जयपुर के 200 फीट चौड़ी गंगा मार्ग एवं सर्विस लेन के सुदृढ़ीकरण का कार्य। – प्रताप नगर जयपुर के सेक्टर-28 में मुख्यमंत्री जन आवास योजनान्तर्गत आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के 480 एवं अल्प आय वर्ग के 576 फ्लेट्स का निर्माण कार्य। – उदयपुर के साउथ एक्सटेंशन योजना में अल्प आय वर्ग के 56 फ्लेट्स का निर्माण कार्य।
कार्यक्रम में परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास – बड़ली आवासीय योजना, फैज-चतुर्थ सेक्टर-5ए व 6ए, जोधपुर में आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग-113, अल्प आय वर्ग-61, मध्यम आय वर्ग-अ-125, मध्यम आय वर्ग-ब-52 व उच्च आय वर्ग-22 आवासों का निर्माण कार्य। -गढ़ी थोरियान, ब्यावर में मध्यम आय वर्ग-अ-08, मध्यम आर्य वर्ग-ब-26 व उच्च आय वर्ग-09 आवासों का निर्माण कार्य। -खोडा गणेश रोड, किशनगढ़ में मध्यम आय वर्ग-अ-22, मध्यम आय वर्ग-ब-10 व उच्च आय वर्ग-02 आवासों का निर्माण कार्य। सेक्टर-03, मानपुरा आवासीय योजना, आबू रोड में अल्प आय वर्ग-16, मध्यम आय वर्ग-अ-25 व मध्यम आय वर्ग-ब-07 आवासों का निर्माण कार्य। नई आवासीय योजना, डीटीओ ऑफिस के पास, हनुमानगढ़ में अल्प आय वर्ग-72 व मध्यम आय वर्ग-अ-48 (जी+2) आवासों का निर्माण कार्य।
नवीन पंजीकरण परियोजनाओं का हुआ शुभारम्भ -जयपुर, जोधपुर, उदयपुर सहित विभिन्न शहरों में 12 परियोजनाओं में 3 हजार एक मकानों का शुभारंभ। इस दौरान राजस्थान आवासन मंडल कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष दशरथ सिंह, महामंत्री प्रदीप शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष भगवती प्रसाद, संयुक्त महासचिव गोविंद नाटाणी, रमेश चंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष सुभाष यादव समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।