भगवान महावीर के 2623वें जन्म कल्याणक महोत्सव पर 2623 युनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य | Target to collect 2623 units of blood on the 2623rd birth anniversary of Lord Mahavir. | News 4 Social

4
भगवान महावीर के 2623वें जन्म कल्याणक महोत्सव पर 2623 युनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य | Target to collect 2623 units of blood on the 2623rd birth anniversary of Lord Mahavir. | News 4 Social

भगवान महावीर के 2623वें जन्म कल्याणक महोत्सव पर 2623 युनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य | Target to collect 2623 units of blood on the 2623rd birth anniversary of Lord Mahavir. | News 4 Social

अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन एवं महामंत्री मनीष बैद ने बताया कि रक्त दान शिविर शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सेक्टर 8 एवं महावीर दिगम्बर जैन मंदिर सेक्टर 5, प्रतापनगर, चंद्र प्रभु दिगम्बर जैन मंदिर श्योपुर, भगवान आदिनाथ जन कल्याण समिति मंगल विहार, संभवनाथ दिगम्बर जैन मंदिर राधा विहार, पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर एवम जैन सोशल ग्रुप सिद्धा, झोटवाड़ा, दिगम्बर जैन मंदिर,अम्बाबाड़ी जैन मंदिर ,न्यू लाइट कालोनी, पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर एवं जैन सोशल ग्रुप कैपिटल, जय जवान कोलोनी, दिगम्बर जैन मंदिर, जनता कालोनी, दिगम्बर जैन मंदिर गायत्री नगर, पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर एवं शांतिदेवी वरदानी मेमोरियल ट्रस्ट, खोराबीसल, दिगम्बर जैन मंदिर पार्श्वनाथ सोनियान,ख्वास जी का रास्ता, पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, तारा नगर विस्तार जगतपुरा, पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कीर्ति नगर, आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मीरा मार्ग, शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सूर्य नगर तारों की कूट, दिगम्बर जैन मंदिर खंडाकान सिद्धार्थ नगर, दिगम्बर जैन मंदिर महावीर नगर, पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर चौमूं बाग सांगानेर, महावीर दिगम्बर जैन मंदिर करघनी झोटवाड़ा, चन्द्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर सेक्टर 10 मालवीय नगर, पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, मधुबन कॉलोनी टोंक फाटक, दिगम्बर जैन मंदिर वरुण पथ मानसरोवर, पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर राधा निकुंज मुहाना मंडी, पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर डी सी एम अजमेर रोड, पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, 23 दिन वाला मंदिर सांगानेर, नेमीनाथ दिगम्बर जैन मंदिर समिति मंगलम आनंदा सांगानेर, एवं श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला अंचल, चाकसू में लगाए जाएंगे।

मंत्री विनोद जैन कोटखावदा के मुताबिक रक्तदान शिविरों के लिए राजस्थान जैन सभा जयपुर द्वारा रक्तदान शिविर समिति बनाई गई है, जिसमें दर्शन बाकलीवाल को मुख्य समन्वयक, राकेश छाबड़ा को समन्वयक,एवं राजीव पाटनी को मुख्य संयोजक बनाया गया है।
मुख्य समन्वयक दर्शन बाकलीवाल के मुताबिक महेंद्र पाटनी, राजकुमार बड़जात्या, राजकुमार पाटनी,
राकेश बड़जात्या, चेतन निमोडिया, डॉ. हिमांशु जैन, संजय पाटनी, एडवोकेट राजेश काला, नवीन जैन को संयोजक बनाया गया है। सडक सुरक्षा नियमों की पालना हेतु सभा की ओर से सभी रक्तदाताओ को एक हेलमेट दिया जाएगा।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News