ब्लू सिटी में ऐतिहासिक ‘योग संध्या’ का आयोजन: क्रीड़ा भारती व उड़ान फाउंडेशन का योग दिवस की पूर्व संध्या पर संयुक्त कार्यक्रम – Jodhpur News

3
ब्लू सिटी में ऐतिहासिक ‘योग संध्या’ का आयोजन:  क्रीड़ा भारती व उड़ान फाउंडेशन का योग दिवस की पूर्व संध्या पर संयुक्त कार्यक्रम – Jodhpur News
Advertising
Advertising

ब्लू सिटी में ऐतिहासिक ‘योग संध्या’ का आयोजन: क्रीड़ा भारती व उड़ान फाउंडेशन का योग दिवस की पूर्व संध्या पर संयुक्त कार्यक्रम – Jodhpur News

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर जोधपुर की ऐतिहासिक ब्लू सिटी योग, संस्कृति और विरासत के अद्भुत संगम की साक्षी बनी। क्रीड़ा भारती जोधपुर महानगर और उड़ान फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘योग संध्या’ कार्यक्रम में सैकड़ों नागरिकों ने

Advertising

.

ऐतिहासिक स्थल पर योग का अनूठा अनुभव

Advertising

क्रीड़ा भारती जोधपुर महानगर अध्यक्ष वरुण धनाडिया ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर यह आयोजन किया गया, जिसमें प्राचीन सांस्कृतिक स्थलों पर योग को बढ़ावा देने का उद्देश्य था। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने मेहरानगढ़ दुर्ग और ब्लू सिटी की छतों की मनोरम पृष्ठभूमि में योगाभ्यास किया। पारंपरिक तिलक लगाकर सभी का स्वागत किया गया, जिससे वातावरण पूरी तरह भारतीय संस्कृति के रंग में रंग गया।

विशेषज्ञों ने दिए योग के वैज्ञानिक व आध्यात्मिक लाभों के सूत्र

योग प्रमुख गजराज सिंह शेखावत ने बताया कि योग विशेषज्ञों ने योगासन, प्राणायाम, ध्यान और जीवनशैली से जुड़े महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिए। योग प्रशिक्षक भूपेंद्र सिंह जोधा, यशदीप सिंह कच्छवाहा, अमिता राठौड़, हर्षिता भाटी, तेज कंवर जोधा, मीनाक्षी सांखला, शैल पालीवाल, आशा शेखावत, ऋतिक विश्नोई, कृष्णा भाटी और परिणीति बिश्नोई ने प्रतिभागियों को योग के लाभों की वैज्ञानिक और आध्यात्मिक व्याख्या के साथ प्रेरित किया।

Advertising

जीवनभर की स्मृति बना अद्भुत योग अनुभव

कार्यक्रम प्रभारी दीपक सोनी ने बताया, “भीतरी शहर की सुरम्य गलियों से गुजरते हुए जब प्रतिभागी ब्लू सिटी की छतों पर पहुँचे और वहाँ से मेहरानगढ़ दुर्ग का विहंगम दृश्य देखते हुए योग किया, तो वह क्षण जीवन भर की स्मृति बन गया।”

सभी आयु वर्ग के लोगों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग

Advertising

महानगर सचिव नीरज कौशिक ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में अतिरिक्त महाधिवक्ता बंशीलाल भाटी, नाथू सिंह राठौड़, क्रीड़ा भारती प्रांत सचिव ओमप्रकाश पुरोहित सहित विभिन्न आयु वर्ग के लोग उपस्थित रहे। युवाओं से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।

हंसी के साथ समापन, खुश रहने का संदेश

कार्यक्रम के अंत में अरुण सिंह चौहान ने सभी को लाफिंग थेरिपी करवाई और जीवन में खुश रहने का संदेश दिया।

‘योग संध्या’ ने न केवल जोधपुर की ऐतिहासिक विरासत को जीवंत किया, बल्कि योग और भारतीय संस्कृति के प्रति लोगों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार भी किया।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News

Advertising