ब्रिटनी स्पीयर्स को NBA स्टार विक्टर के बॉडीगार्ड ने मारा थप्पड़, सिंगर ने सुनाई आपबीती

5
ब्रिटनी स्पीयर्स को NBA स्टार विक्टर के बॉडीगार्ड ने मारा थप्पड़, सिंगर ने सुनाई आपबीती
Advertising
Advertising

ब्रिटनी स्पीयर्स को NBA स्टार विक्टर के बॉडीगार्ड ने मारा थप्पड़, सिंगर ने सुनाई आपबीती

हाल ही पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स को एनबीए स्टार विक्टर वेम्बन्यामा के एक बॉडीगार्ड ने थप्पड़ मार दिया। इस पर ब्रिटनी स्पीयर्स ने एक्शन लेते हुए बॉडीगार्ड के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में दावा किया है कि विक्टर के बॉडीगार्ड ने उन्हें थप्पड़ मारा। लेकिन असल में हुआ क्या था, इस पर अब विक्टर का भी बयान आया है। विक्टर ने ब्रिटनी स्पीयर्स के ‘थप्पड़ कांड’ पर चुप्पी तोड़ी है।

घटना बुधवार पांच जुलाई की है। लॉस एंजेलिस के एक रेस्ट्रॉन्ट में ब्रिटनी स्पीयर्स जब Victor Wembanyama से मिलने की कोशिश कर रही थीं। वह विक्टर को उनकी जीत के लिए बधाई देना चाहती थीं। जब ब्रिटनी ने विक्टर को होटल के लॉबी में देखा तो पीछे से जाकर उनके कंधे पर थपथपाया। पूरी घटना का जिक्र Britney Spears ने इंस्टाग्राम पर किया है। विक्टर के सुरक्षा गार्ड ने ब्रिटनी स्पीयर्स को थप्पड़ मारा तो वह जमीन पर गिर पड़ीं।


‘ये बहुत ही बेहूदा और घ‍िनौना है…’, Britney Spears के डॉक्‍यूमेंट्री मेकर्स पर भड़के पति Sam Asghari

विक्टर बोले- कंधा नहीं थपथपाया, पीछे से पकड़ा था

Advertising

अब विक्टर ने उस रात की पूरी घटना बताई है। विक्टर ने ‘ईएसपीएन’ से बातचीत में ब्रिटनी का नाम लिए बिना कहा है कि शख्स ने उनके कंधे पर नहीं थपथपाया था, बल्कि उन्हें पीछे से आकर पकड़ लिया था। यह देख विक्टर की सिक्यॉरिटी तुरंत हरकत में आ गई और बॉडीगार्ड ने ब्रिटनी को पीछे हटा दिया।

Advertising
victor wembanyama

Britney Spears ने बाथरूम में शावर लेते हुए दिखाया वीडियो, पति ने कहा- वह कौन होते हैं जो उन्हें रोक पाएं
विक्टर ने कहा, ‘मैं सुरक्षा गार्ड्स के साथ रेस्ट्रॉन्ट जा रहा था। हम हॉल में थे। वहां बहुत सारे लोग थे, इसलिए जाहिर तौर पर लोग मुझे मेरा नाम लेकर बुला रहे थे। एक व्यक्ति था, जो मुझे कॉल कर रहा था, लेकिन हमने सिक्यॉरिटी के साथ ही उससे पहले ही बात कर ली थी।’

Britney Spears Nerve Damage: ब्रिटनी स्पीयर्स का नर्व डैमेज, कहा- एक सप्ताह में 3 बार ही जग पाती हूं

ब्रिटनी स्पीयर्स को विक्टर ने नहीं पहचाना

ब्रिटनी स्पीयर्स को लेकर विक्टर ने आगे कहा, ‘असल में क्या हुआ, मैंने नहीं देखा क्योंकि मैं सीधा चल रहा था, और रुका नहीं था। उस शख्स ने पीछे से मेरे कंधे पर नहीं थपथपाया था, बल्कि पीछे से पकड़ लिया था। मुझे बस इतना पता है कि सिक्यॉरिटी ने उसे हटा दिया था।’

britney spears

Advertising

हॉलीवुड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ को है अल्जाइमर जाने बचाव के लिए लक्षण

ब्रिटनी स्पीयर्स के पति ने भी निकाला गुस्सा

विक्टर ने यह भी कहा कि उन्हें नहीं पता था कि जिस शख्स ने उन्हें पीछे से पकड़ा था, वह असल में पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स थीं। उन्हें यह होटल पहुंचने के कुछ घंटे बाद पता चला। वहीं ब्रिटनी स्पीयर्स के पति सैम असगरी ने विक्टर के बॉडीगार्ड पर गुस्सा निकाला है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि उम्मीद है कि वह शख्स जल्द ही इससे सबक ले और महिलाओं की इज्जत करे।

Advertising