बोले कलेक्टर- फील्ड में नजर नहीं आ रहा कोई अधिकारी

5
बोले कलेक्टर- फील्ड में नजर नहीं आ रहा कोई अधिकारी


बोले कलेक्टर- फील्ड में नजर नहीं आ रहा कोई अधिकारी

सतना। लोक सभा निर्वाचन को लेकर व्यवस्थाओं को कार्यों की समीक्षा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने की। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारियों से कहा कि किसी भी अधिकारी की प्रजेंस फील्ड में वैसी नहीं दिख रही है जितनी सक्रियता से होनी चाहिए। इसलिए यह बैठक बुलाई गई है। सभी अधिकारी इसे गंभीरता से समझ लें और उनकी प्रजेंस फील्ड में दिखे। उसी तरह काम करिए जिस सक्रियता से विधानसभा चुनाव में किया है। बैठक में सभी एआरओ, एसडीएम, सीईओ जनपद, नगरीय निकाय के सीएमओ और निर्वाचन के विभिन्न प्रकोष्ठों के नोडल अधिकारी शामिल रहे। इस दौरान जिपं सीईओ संजना जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े, निगमायुक्त शेर सिंह मीना, मास्टर ट्रेनर बीके गुप्ता भी मौजूद रहे।

नवागत अधिकारियों को भी दो टूक

नए आए अधिकारियों जिपं सीईओ, अपर कलेक्टर और निगमायुक्त से जिला निर्वाचन अधिकारी ने दो टूक कहा कि आप लोग जिस प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी हैं उसके साथ संपूर्ण निर्वाचन की भी व्यवस्था देखें। कोर टीम की भूमिका में आप लोग नजर आने चाहिए। इस दौरान सभी एसडीएम से कहा कि आप लोगों के काम में ढिलाई दिख रही है। लिहाजा सभी लोग फुल इलेक्शन मोड में आ जाएं।

विधानसभा जैसी गलती न करें

जिला निर्वाचन अधिकारी ने आरटीओ से कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव जैसी गलती न दोहराएं। मतदान दलों की रवानगी के पहले सभी बसों को मतदान केन्द्र के क्रम में खड़ा किया जाए। जिससे मतदान दल आसानी से अपने वाहन खोज सके। पिछली बार क्रम सही नहीं होने से मतदान दल वाहन खोजने में परेशान होता रहा। ईवीएम ले जाने वाले सभी वाहन, बस, सेक्टर और अनुविभागीय अधिकारियों के वाहनों में 20 अप्रैल से जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा।

शून्य शिकायत पर नाराजगी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मैहर विधानसभा क्षेत्र में सी-विजिल की शिकायत शून्य मिलने पर नाराजगी जाहिर की। कहा कि इस सुविधा का प्रचार प्रसार करें। इसमें मिलने वाली शिकायतों का 100 मिनट में निराकरण भी कराएं। प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की समीक्षा में अंतिम बाउंड ओवर धारा 122 के प्रकरणों की न्यूनतम संख्या पर अप्रसन्नता व्यक्त की।

30 अप्रैल के बाद नहीं लगाएं ड्यूटी

कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्कूलों के अतिथि शिक्षकों की ड्यूटी 30 अप्रैल के बाद निर्वाचन सेवाओं के लिये नहीं लगाई जाए। मतदान के लिये अब मात्र 20 दिन बचे हैं, जनपद सीईओ और सीएमओ मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें।

प्रशिक्षण स्थल पर मेडिकल टीम मौजूद रहे

कलेक्टर ने कहा कि 12 अप्रैल से मतदान दलों की दूसरे चरण की ट्रेनिंग आयोजित की जायेगी। प्रत्येक प्रशिक्षण स्थल पर प्रशिक्षण के दौरान एक मेडीकल टीम उपस्थित रहनी चाहिये।

इन्हें नोटिस

बैठक में जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग अविनाश पांडेय और बिजली विभाग के अधीक्षण यंत्री बिना सूचना के बैठक से अनुपस्थित रहे। इस पर इन्हें शो-कॉज के निर्देश दिए गए।