बॉल फेंका या आग का गोला… आधी टीम को अकेले समेटा, मार्क वुड के आगे दिल्ली सरेंडर
लखनऊ के लिए बल्लेबाजी में मेयर्स ने मचाया धमाल
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था। ओपनिंग करने उतरे कप्तान केएल राहुल सस्ते में पवेलियन का रुख कर लिया। हालांकि कायल मेयर्स ने अपनी दमदार खेल से दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की हवा निकाल दी। मेयर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 38 गेंग में धमाकेदार 73 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 7 छक्के और 4 चौके भी लगाए।
कायल मेयर्स की इस दमदार पारी के बदौलत ही लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों के खेल में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
दिल्ली के लिए खलील और सकारिया से सबसे सफल
दिल्ली कैपिटल्स के लिए गेंदबाजी में खलीद अहमद और चेतन सकारिया सबसे सफल रहे। मुकाबले में इन दोनों ही गेंदबाजों की झोली में दो-दो विकेट आए। इसके अलावा उप कप्तान अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट नाम किए थे।
दिल्ली के कप्तान ने जड़ा अर्धशतक
बल्लेबाजी में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर सबसे सफल रहे। वॉर्नर ने 48 गेंद में 56 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 बेहतरीन चौके भी लगाए लेकिन यह टीम को जीत नहीं दिला सके। इसके अलावा राइली रूसो ने भी 30 रनों की शानदार पारी खेली। दिल्ली के लिए इन दोनों के अलावा और कोई भी खिलाड़ी कमाल नहीं दिखा सका।