बॉलीवुड के फ्लॉप हीरो ने बताई अपने मां-पिता की कैमिस्ट्री h3>
Image Source : INSTAGRAM
सूरज पंचोली
बॉलीवुड स्टारकिड्स के लिए फिल्मों में आना जितना आसान है उतना ही मुश्किल यहां टिके रहना है। बॉलीवुड के एक स्टारकिड ऐसे भी हैं जिनकी पहली फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें थीं और बड़े ही धूमधाम से रिलीज हुई थी। इसके गाने भी हिट रहे थे लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। इतना ही नहीं इस हीरो की पहली फिल्म के साथ ही करियर भी फ्लॉप हो गया और अभी तक वापसी नहीं कर पाए। हम बात कर रहे हैं सूरज पंचोली की। सूरज के पिता आदित्य पंचोली भी बॉलीवुड के फेमस हीरो और एक्टर रहे हैं। वहीं सूरज की मां भी एक खूबसूरत एक्ट्रेस हैं और अक्सर ही फिल्मों में नजर आती रहती हैं। हाल ही में सूरज पंचोली ने अपने मां-पिता के रिश्ते को लेकर खुलकर बात की और उन्होंने दोनों की जोड़ी को ‘ब्यूटी एंड बीस्ट’ की जोड़ी बताया।
Advertising
जरीना वहान केस ने 12 साल तक किया दुखी
सूरज पंचोली ने हाल ही में बताया कि कैसे उनके माता-पिता आदित्य पंचोली और ज़रीना वहाब पर्सनालिटी बिल्कुल अलग हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 12 साल तक चले जिया खान आत्महत्या मामले के दौरान वे किस तरह के मानसिक आघात से गुजरे। अपने पिता की युवावस्था और विरासत में मिली खूबियों पर विचार करते हुए बॉलीवुड बबल से बातचीत में सूरज ने अपने माता-पिता, आदित्य और ज़रीना को दो बहुत ही अलग-अलग व्यक्ति बताया, और मजाकिया अंदाज़ में उनकी तुलना ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ से की। अपने पिता के पुराने वीडियो पर विचार करते हुए सूरज ने स्वीकार किया कि आदित्य अपनी युवावस्था में काफी आकर्षक थे। उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि उन्हें अपनी मां की मासूमियत और आंखें विरासत में मिली हैं, लेकिन उनका मानना है कि उन्हें अपने माता-पिता दोनों से सबसे अच्छे गुण मिले हैं। अपने पिता का दिल और अपनी मां की बुद्धि।
Advertising
12 साल तक झेला जिया खास का केस
अभिनेता सूरज पंचोली ने अपने 12 साल लंबे कोर्ट केस के भावनात्मक बोझ के बारे में भी बताया। जिसमें उन्होंने अपने परिवार के अटूट समर्थन को स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि जब वे हमेशा उनके साथ थे तो उन्हें अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में संघर्ष करना पड़ा, संभवतः उन्हें परेशान करने से बचने के लिए या क्योंकि घर पर कुछ विषयों पर चर्चा नहीं की जाती थी। अतीत को याद करते हुए सूरज ने उल्लेख किया कि अब चीजें अलग हैं, लेकिन तब, उन्होंने अपनी भावनाओं को काफी हद तक अपने तक ही सीमित रखा था।
मुश्किल समय और परिवार से मौन समर्थन
उन्होंने कोर्ट केस के दौरान मुश्किल समय के बारे में और बताया जब उनका परिवार एक साथ बैठता था तो कोई आंख से आंख नहीं मिलाता था या बातचीत नहीं करता था। उन्होंने बताया कि वे सभी उस दर्द को समझते थे, जिससे वे गुजर रहे थे और उनमें से कोई भी यह नहीं पूछना चाहता था कि क्या दूसरे ठीक हैं, क्योंकि अंदर से, वे सभी जवाब जानते थे। हालांकि सूरज ने कहा कि पिछले डेढ़ साल में चीजें काफी बेहतर हुई हैं, जिससे उनके घर और उनके मन दोनों को शांति मिली है।