बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका पहुंची विक्की कौशल के साथ गोल्डन टेंपल: व्हीलचेयर पर दिखीं अभिनेत्री, अरदास के बाद दोनों ने खाए परांठे; 4 दिन बाद रिलीज होगी छावा – Amritsar News

1
बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका पहुंची विक्की कौशल के साथ गोल्डन टेंपल:  व्हीलचेयर पर दिखीं अभिनेत्री, अरदास के बाद दोनों ने खाए परांठे; 4 दिन बाद रिलीज होगी छावा – Amritsar News
Advertising
Advertising

बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका पहुंची विक्की कौशल के साथ गोल्डन टेंपल: व्हीलचेयर पर दिखीं अभिनेत्री, अरदास के बाद दोनों ने खाए परांठे; 4 दिन बाद रिलीज होगी छावा – Amritsar News

अमृतसर के गोल्डन टेंपल में पहुंचे विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना। इस दौरान रश्मिका विक्की का सहारा लेकर चलती दिखीं।

Advertising

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना सोमवार को पंजाब में अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल पहुंचे। दोनों ने यहां माथा टेका और अपनी आने वाली फिल्म ‘छावा’ की सफलता के लिए अरदास की।

.

Advertising

इस दौरान विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना ने अमृतसर में पंजाबी व्यंजनों का आनंद भी लिया।

विक्की मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा, ‘अमृतसर आना मेरे लिए घर जैसा है। मेरा घर यहां से दो घंटे की दूरी पर होशियारपुर में है। किसी फिल्म की शूटिंग हो या कोई दूसरे अच्छे काम की शुरुआत करनी हो, मैं हरमंदिर साहिब आ जाता हूं। इस बार भी हमने यहां माथा टेककर अरदास की है। अब देखते हैं 14 फरवरी को।’

रश्मिका और विक्की के अमृतसर में PHOTOS…

Advertising

अमृतसर में गोल्डन टेंपल पहुंचने के बाद गाड़ी से उतरतीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना।

गोल्डन टेंपल के अंदर रश्मिका मंदाना व्हीलचेयर पर नजर आईं।

गोल्डन टेंपल परिक्रमा में भीड़ के बीच रश्मिका का हाथ पकड़कर सहारा देते विक्की कौशल।

Advertising

व्हीलचेयर पर बैठकर आगे बढ़ रहीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ विक्की कौशल।

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना ने गोल्डन टेंपल में अमृतसर सरोवर के किनारे बैठकर कीर्तन श्रवण किया।

गोल्डन टेंपल में माथा टेकने के बाद विक्की और रश्मिका ने पंजाबी व्यंजनों का आनंद भी लिया।

व्हीलचेयर पर नजर आईं रश्मिका विक्की और रश्मिका की फिल्म ‘छावा’ सिनेमाघरों में वेलेंटाइन्स-डे यानी 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। इसमें विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज और रश्मिका ने महारानी येसुबाई का किरदार निभाया है। इसी फिल्म की कामयाबी की अरदास करने विक्की और रश्मिका गोल्डन टेंपल में आए थे।

इस दौरान रश्मिका व्हील चेयर पर नजर आईं। पिछले महीने जिम में उन्हें चोट लग गई थी। फिल्म के प्रोमोशन के लिए मुंबई में कुछ इवेंट अटैंड कर चुकी रश्मिका आज अमृतसर पहुंचीं।

गोल्डन टेंपल परिक्रमा में सीढ़ियां उतरते समय विक्की कौशल ने उन्हें सहारा दिया। विक्की ने पूरी परिक्रमा का चक्कर लगाया जबकि रश्मिका पैर में चोट के कारण परिक्रमा पूरी नहीं कर सकीं।

दोनों ने हरमंदिर साहिब में माथा टेकने के बाद अरदास की और फिर अमृतसर सरोवर के किनारे बैठकर कीर्तन सुना।

पंजाबी व्यंजनों का आनंद लिया गोल्डन टेंपल से निकलने के बाद दोनों बॉलीवुड स्टार्स ने पंजाबी व्यंजनों का आनंद लिया। उन्होंने एक रेस्टोरेंट में परांठे, मॉ की दाल (उड़द की दाल) और पनीर खाया।

सोमवार सुबह अमृतसर पहुंचने के बाद एयरपोर्ट से ही विक्की कौशल ने यह फोटो पोस्ट किया।

अमृतसर पहुंचते ही डाली पोस्ट विक्की और रश्मिका सोमवार सुबह ही अमृतसर पहुंचे। विक्की ने एयरपोर्ट पहुंचते ही अपनी एक फोटो शेयर कर अमृतसर वालों का हालचाल पूछा और अपनी आने वाली फिल्म “छावा” देखने की रिक्वेस्ट की। यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी।

इसमें बॉलीवुड स्टार अक्षय खन्ना मुगल सम्राट औरंगजेब की भूमिका में दिखेंगे। उनके साथ आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, प्रदीप राम सिंह रावत, संतोष जुवेकर, विनीत कुमार सिंह, डायना पेंटी भी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News

Advertising