बॉयफ्रेंड के साथ भागने के लिए रची किडनैपिंग की साजिश: नाबालिग बोली- किडनैपर्स में से एक मेरा प्रेमी; मेरी शादी हो रही थी, इसलिए भागी – Purnia News

2
बॉयफ्रेंड के साथ भागने के लिए रची किडनैपिंग की साजिश:  नाबालिग बोली- किडनैपर्स में से एक मेरा प्रेमी; मेरी शादी हो रही थी, इसलिए भागी – Purnia News
Advertising
Advertising

बॉयफ्रेंड के साथ भागने के लिए रची किडनैपिंग की साजिश: नाबालिग बोली- किडनैपर्स में से एक मेरा प्रेमी; मेरी शादी हो रही थी, इसलिए भागी – Purnia News

पूर्णिया के बड़हरा कोठी थाना के बासुदेवपुर गांव से अगवा की गई नाबालिग लड़की मामले का मंगलवार देर शाम पुलिस ने खुलासा कर दिया। मामला किडनैपिंग का नहीं बल्कि प्रेम प्रंसग का निकला। पुलिस की पूछताछ में नाबालिग लड़की ने खुद इसका खुलासा किया है।

Advertising

.

सीसीटीवी फुटेज में लड़की को बाइक पर उठाते दिख रहे लड़के बदमाश नहीं बल्कि उनमें से एक ब्वॉयफ्रेंड था जबकि दूसरा नाबालिग लड़की के बॉयफ्रेंड का दोस्त था। लड़की ने ब्वॉयफ्रेंड और उसके दोस्त के साथ मिलकर भागने की घटना को किडनैपिंग का रूप दिया था।

Advertising

जिसे मां बता रही थी बदमाश इनमें से एक बॉयफ्रेंड निकला।

7 फरवरी को लड़की की मां ने दर्ज कराई थी किडनैपिंग की FIR

एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि बड़हरा थाना क्षेत्र में बीते 7 फरवरी को सुलेखा देवी ने बेटी की किडनैपिंग से जुड़ा CCTV फुटेज की क्लिप उपलब्ध करते हुए दो लड़कों के खिलाफ FIR दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले की गंभीरत को देखते हुए तफ्तीश शुरू की। बरामदगी के लिए छापेमारी करते हुए घटना के 96 घंटे बाद लड़की को सहरसा से बरामद किया।

Advertising

समूचे घटनाक्रम को लेकर लड़की ने पुलिस से पूछताछ शुरू की। इसमें लड़की ने बताया कि उसकी कोई किडनैपिंग नहीं हुई थी। सीसीटीवी में दिख रहे लड़के उसके किडनैपर नहीं बल्कि एक उसका बॉयफ्रेंड जबकि दूसरा उसका साथी था। उसने प्रेमी संग भागने के लिए किडनैपिंग का प्लान बनाया था।

लड़की ने ये भी कहा कि मेरे घरवाले मेरी शादी कराना चाहते थे, जो मुझे मंजूर नहीं था। इसलिए मैंने बॉयफ्रेंड के साथ भागने का प्लान बनाया था।

सीसीटीवी का हवाला देकर मां ने लड़कों को किडनैपर बताया था।

Advertising

एसपी बोले- वीडियो से लग रहा था कि जबरन बाइक पर बैठाया गया है

एसपी ने बताया कि जिस तरह का वीडियो सामना आया था, उससे लग रहा था कि लड़की को जबरन बाइक पर बैठाया गया है और उसकी किडनैपिंग की गई है। बरामद लड़की का बयान कोर्ट में दर्ज करवाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नाबालिग लड़की की किडनैपिंग की किडनैपिंग मामले में सहरसा बटराहा दुर्गा स्थान के सुमित कुमार एवं सौर बाजार के सुजीत कुमार पर किडनैपिंग का मामला दर्ज किया गया है। इसमें पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

सिलाई कर घर चलाती है मां, पिता नहीं हैं

लड़की की मां ने बताया कि ’10 साल पहले मेरे पति का बीमारी के कारण निधन हो गया था। सिलाई-कढ़ाई का काम कर अपनी बेटी का पालन-पोषण कर रही हूं। घटना के समय मैं घर पर नहीं थी। पड़ोसियों ने मुझे जानकारी दी। इसके बाद मैंने बड़हरा थाने में मामला दर्ज कराया।’

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising