बैतूल में आरक्षक की सड़क हादसे में मौत: रामपुरमाल वन डिपो के पास बेकाबू होकर पलटी कार; वारंट तामील कर लौट रहे थे – Betul News h3>
बैतूल के शाहपुर स्थित भौंरा चौकी में पदस्थ आरक्षक की देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह वारंट तामील करने के बाद भौंरा लौट रहे थे, तभी रामपुरमाल वन विभाग के डिपो के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
.
शाहपुर थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर ने बताया कि आरक्षक करण सिंह ठाकुर (30) इटारसी की तरफ से लौट रहे थे। रात में मोड़ पर कार बेकाबू होकर सड़क से उतर गई और पलट गई। पेड़ से टकराने के कारण सिपाही गेट से बाहर गिर गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी सुबह किसी राहगीर ने डायल 100 को दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और मृतक की पहचान उनके जेब से मिले आधार कार्ड से की। नर्मदापुरम जिले के होशंगाबाद निवासी करण ठाकुर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर ले जाया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक कमला जोशी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही हैं।
आरक्षक की कार मोड़ पर बेकाबू होकर सड़क से उतर गई और पलट गई।
2018 में ज्वाइन की पुलिस सेवा
करण ने साल 2018 में सिपाही के तौर पर पुलिस सेवा ज्वाइन की थी। शाहपुर में सिपाही शुभम ठाकुर ने बताया कि हम दोनों ने 30 मई 2018 को एक साथ सेवा ज्वाइन की थी। वह बेहद हंसमुख और मिलनसार,कर्तव्य के प्रति सजग युवा था। उसकी इस तरह मृत्यु से वे सभी दुखी है।
पूरा परिवार पुलिस सेवा में
परिजनों ने बताया कि करण के पिता सुखलाल भी पुलिस सेवा में ही कार्यरत थे। वह मूलतः बुधनी तहसील पिपरिया जिला नर्मदापुरम के रहने वाले थे। उनकी सेवा के दौरान ही मृत्यु होने पर उनके मंझले बेटे को अनुकम्पा नियुक्ति मिली थी। लेकिन, तीन साल पहले उनकी भी मृत्यु हो गई। करण के बड़े भाई दीपक भी नर्मदापुरम में पुलिस सेवा में ही है। उनकी माता दामाद की मौत होने के बाद बेटी के साथ रहती है।
तीन साल पहले हुई शादी
करण शाहपुर थाना इलाके के भौरा में ही अपने परिवार के साथ रह रहे थे। उनकी हथवास निवासी नेहा ठाकुर से तीन साल पहले शादी हुई थी। उनका एक डेढ़ साल का बेटा भी है। फिलहाल वे पूजा कार्यक्रम में ससुराल पिपरिया गई थी। हादसे की खबर के बाद परिवार शाहपुर पहुंच गया है।
विभाग ने दी एक लाख की सहायता
एएसपी कमला जोशी भी शाहपुर में है, उन्होंने विभाग की ओर से परिजनों को एक लाख रु की परोपकार राशि दी है।