बैंक कैशियर से मिल इंजीनियर पति की हत्या, आरोपी गिरफ्तार: घूमने के बहाने खेत पर ले जाकर मर्डर, कुएं में फेंका शव – nimbahera News

35
बैंक कैशियर से मिल इंजीनियर पति की हत्या, आरोपी गिरफ्तार:  घूमने के बहाने खेत पर ले जाकर मर्डर, कुएं में फेंका शव – nimbahera News
Advertising
Advertising

बैंक कैशियर से मिल इंजीनियर पति की हत्या, आरोपी गिरफ्तार: घूमने के बहाने खेत पर ले जाकर मर्डर, कुएं में फेंका शव – nimbahera News

निंबाहेड़ा में आरयूडीआईपी इंजीनियर की हत्या के मामले में पुलिस ने इंडियन बैंक के कैशियर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि इंजीनियर की पत्नी के साथ मिलकर बैंक कैशियर ने हत्या कर उसकी लाश कुएं में फेंक दी। अवैध संबंध और उन दोनों को मिलने से

Advertising

.

एसपी सुधीर जोशी ने बताया- गुरुवार को भीलवाड़ा के आसींद के दातंडा बांध निवासी मृतक इंजीनियर मोतीलाल (32) के पिता लादूलाल बलाई ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया कि मोतीलाल अपनी पत्नी सोनिया के साथ ढाई साल से निंबाहेड़ा में किराए के मकान में रहता था। 14 मई की रात 8.30 बजे उसकी बहू सोनिया का उसके पास कॉल आया। जिसमें बताया कि मोतीलाल उसका फोन नहीं उठा रहा है। मैंने भी कॉल किया लेकिन मोतीलाल ने फोन नहीं उठाया।

Advertising

इसके बाद गांव से वो, उसका बेटा मिश्रीलाल और अन्य रिश्तेदार रात में ही निंबाहेड़ा पहुंचे। हमने मोतीलाल की तलाश की। मोतीलाल के नहीं मिलने पर पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई।

पत्नी सोनिया और साले की बेटी के साथ इंजीनियर मोतीलाल।

कुएं के पास मिले खून के निशान

Advertising

एसपी ने बताया- तलाश करने के दौरान सुबह करीब साढ़े 5 बजे एक कुएं के पास खून के निशान मिले। कुएं में देखने पर उसमें शव दिखाई दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से शव को बाहर निकाला गया। शव मोतीलाल का ही था। शव के सिर के पिछले हिस्से में गहरा घाव, पीठ पर चोट के निशान और हाथ की कोहनी पर कट के निशान मिले।

पुलिस ने स्थानीय लोगों से घटनाक्रम की जानकारी ली। साथ ही संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी ली। मोतीलाल के मोबाइल और अन्य संदिग्धों की कॉल डिटेल से सबूत जुटाए गए। कॉल डिटेल और अन्य साक्ष्यों के आधार पर निंबाहेड़ा पुलिस टीम ने करौली के श्रीमहावीरजी के दानलपुर निवासी वीर सिंह मीणा (32) जो निंबाहेड़ा में मोतीलाल के पड़ोस में रहता था, उसे डिटेन कर पूछताछ की। पूछताछ में उसने इंजीनियर की पत्नी सोनिया के साथ मिलकर हत्या करना कबूल किया। उसने बताया कि उन दोनों के अवैध संबंध थे।

क्रेन की मदद से कुएं से बाहर निकाला गया था मोतीलाल का शव।

Advertising

पैदल घूमने के बहाने खेत पर ले गए

पूछताछ में बताया कि 14 मई की रात करीब 8 बजे पत्नी सोनिया मोतीलाल को पैदल घूमने के बहाने निंबाहेड़ा के न्यू हाउसिंह बोर्ड कॉलोनी के पास सुनसान खेत पर ले गई। यहां लोहे के मूसल से मोतीलाल के सिर पर वार कर मर्डर कर दिया। इसके बाद पास ही में स्थित एक कुएं में शव को डाल दिया। मोतीलाल का मोबाइल और चप्पल भी कुएं में डाल दिए। दोनों ने मोतीलाल के फोन नहीं उठाने और उसकी गुमशुदगी का नाटक किया। साथ ही रात में ही गुमशुदगी दर्ज करवाई।

मामले में सीआई रामसुमेर मीणा ने बताया- पत्नी अभी भी फरार है। पत्नी की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News

Advertising