बेलमकोंडा श्रीनिवास को डेट कर रही हैं रश्मिका मंदाना? यहां जानिए इस रिश्ते का सच!

15
बेलमकोंडा श्रीनिवास को डेट कर रही हैं रश्मिका मंदाना? यहां जानिए इस रिश्ते का सच!

बेलमकोंडा श्रीनिवास को डेट कर रही हैं रश्मिका मंदाना? यहां जानिए इस रिश्ते का सच!

साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की पॉप्युलैरिटी बॉलीवुड तक भी है। उन्हें लाखों-करोड़ों लोग पसंद करते हैं। वो फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। उनका नाम साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा से खूब जोड़ा जाता है। इस बार 5 अप्रैल को जब रश्मिका ने बर्थडे पर फैंस के लिए वीडियो शेयर किया तो लोगों ने कयास लगाए कि वो विजय के घर थीं। हालांकि, दोनों ने कभी इस पर रिएक्ट नहीं किया। खैर। अब रश्मिका का नाम बेलमकोंडा श्रीनिवास से जोड़ा जा रहा है, क्योंकि दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया। लेकिन इससे पहले की अफवाहों का बाजार गर्म हो, बेलमकोंडा ने रश्मिका संग अफेयर की खबरों को लेकर चुप्पी तोड़ी है।

Bellamkonda Sreenivas इन दिनों अपनी पहली बॉलीवुड मूवी ‘छत्रपति’ के प्रमोशन में बिजी हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में Rashmika Mandanna संग अपने रिलेशनशिप की अफवाहों को लेकर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने सफाई देते हुए कहा, ‘मुझे नहीं पता कि ये कैसे हुआ। मुझे लगता है कि ये बिल्कुल निराधार है, क्योंकि हम सिर्फ अच्छे दोस्त थे और हम वास्तव में टकरा गए थे (एयरपोर्ट पर एक-दूसरे से मिले थे)। हम दोनों हैदराबाद से हैं और मुंबई आते रहते हैं। इसलिए ऐसा कई बार होता है कि हम टकराते रहते हैं। लेकिन शायद ही एक या दो बार उन्होंने (पपाराजी) हमें एयरपोर्ट से बाहर आते हुए देखा हो। बस इतनी सी बात है।’

Rashmika-Vijay: रश्मिका मंदाना ने विजय देवरकोंडा संग लिव-इन रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्पी, बताया रिश्ते का सच!
Navbharat Times -Rashmika Mandanna: अपने घर की मेड के भी पैर छूती हैं रश्मिका मंदाना, एक्ट्रेस ने बताया – क्यों करती हैं ऐसा
बेलमकोंडा ने रश्मिका की तारीफों के बांधें पुल
इसी इंटरव्यू में बेलमकोंडा श्रीनिवास ने रश्मिका मंदाना की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘हमेशा ऊर्जावान रहो, हमेशा उस ऊर्जा को लाओ। जब भी वो एक कमरे में होती है, वो बहुत एनर्जी लेकर आती है। वो इतनी वाइब्रेंट पर्सन हैं, मुझे लगता है कि उन्हें वो चीज कभी नहीं खोनी चाहिए।’

Rashmika Mandanna: इस वजह से टूट गई थी रश्मिका मंदाना की सगाई, इस 13 साल बड़े एक्टर के साथ थी रिलेशनशिप में

रश्मिका और बेलमकोंडा की मूवीज
वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना को Varisu में देखा गया था। अब वो संदीप वांगा रेड्डी की मूवी ‘एनिमल’ में नजर आएंगी। उनके साथ रणबीर कपूर लीड रोल में हैं। दूसरी तरफ बेलमकोंडा की बात करें तो वो ‘छत्रपति’ से बॉलीवुड डेब्यू के लिए एकदम तैयार हैं। इस मूवी को वीवी विनायक ने डायरेक्ट किया है। ये एसएस राजामौली की इसी नाम से बनी फिल्म की रीमेक है, जिसमें प्रभास लीड रोल में थे।