बेटे की गुंडागर्दी और मंत्री जी के रसूख के सामने बौनी पड़ी खाकी, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड | Minister Narendra Shivaji Patel son abhigyan patel had arrest burden heavy on Shahpura police station 4 policemen suspend | News 4 Social

11
बेटे की गुंडागर्दी और मंत्री जी के रसूख के सामने बौनी पड़ी खाकी, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड | Minister Narendra Shivaji Patel son abhigyan patel had arrest burden heavy on Shahpura police station 4 policemen suspend | News 4 Social

बेटे की गुंडागर्दी और मंत्री जी के रसूख के सामने बौनी पड़ी खाकी, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड | Minister Narendra Shivaji Patel son abhigyan patel had arrest burden heavy on Shahpura police station 4 policemen suspend | News 4 Social

बता दें कि, बीती रात मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का बेटा अभिज्ञान पटेल अपने दोस्तों के साथ मिलकर राजधानी भोपाल में एक रेस्टारेंट संचालक पति – पत्नी के साथ मारपीट की थी। यहां स्थानीय लोगों ने मंत्री के बेटे के साथ उसके दो दोस्तों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। थाने आने के बाद पुलिस को पता चला कि मारपीट के आरोप में पकड़ा गया मुख्य आरोपी कोई और नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का बेटा अभिज्ञान पटेल है। इधर, मारपीट का शिकार रेस्टोरेंट संचालक दंपत्ति थाने पहुंचे और मंत्री के बेटे समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया।

यह भी पढ़ें- मंत्री पुत्र की गुंडागर्दी ! कैफे संचालक पति-पत्नी से मारपीट, बेटे को छुड़ाने थाने पहुंचे मंत्री जी

रात को धमकी दी, सुबह 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

इधर, जानकारी लगते ही मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल अपने बेटे को छुड़ाने देर रात को थाने पहुंच गए। यहां पुलिस द्वारा मारपीट के आरोपी अभिज्ञान को न छोड़ने पर मंत्री पटेल ने पुलिस पर ही बेटे के साथ मारपीट करने का आरोप लगा दिया। हालांकि, दूसरी तरफ पुलिसकर्मियों की ओर से भी मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए गए। पुलिसकर्मियों ने मंत्री नरेंद्र शिवाजी पर पुलिसिया कार्रवाई में बाधा डालने का आरोप तो लगाया था, साथ ही राजनीतिक रसूख दिखाते हुए पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की भी धमकी दी थी। फिलहाल, अब इस मामले में शाहपुरा थाने के 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं। इधर, पुलिसकर्मियों पर हुई सस्पेंशन की कार्रवाई के बाद मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल की भूमिका पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

यह भी पढ़ें- मौत का Live Video : नहर में कूदते ही भंवर में फंसकर डूबा युवक, मच गई चीख पुकार

कहां से शुरु हुआ विवाद ?

बता दें कि शनिवार रात को शाहपुरा थाना क्षेत्र के त्रिलंगा में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता यूनिवर्सिटी के सामने मंत्री के बेटे अभिज्ञान पटेल अपने दोस्तों के साथ कार में सवार होकर जा रहा था। इस दौरान उसकी तेज रफ्तार कार एक बाइक सवार से टकरा गई। आरोप है कि यहां मंत्री के बेचे ने दोस्तों के साथ मिलकर बाइक सवार के साथ जमकर मारपीट की, जिससे बचने के लिए युवक नजदीक के एक रेस्टारेंट में घुस गया। यहां पीछे पीछे मंत्री का बेटा अपने दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट में घुस आया। इस दौरान रेस्टारेंट संचालक महिला और उसके पति ने मंत्री के बेटे को हुड़दंग करने से रोका तो उन्होंने महिला और उसके पति के साथ मारपीट की है।

विवाद बढ़ता देख आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और मंत्री पुत्र के साथ उसके दोस्तों को दबोच लिया। इस दौरान पुलिस को सूचना दी गई। बताया ये भी जा रहा है कि पुलसि के पहुंचने पर मंत्री पुत्र पुलिस पर ही धौंस जमाने लगा। इस दौरान उसके दो दोस्त मौका पाकर फरार हो गए। हालांकि, पुलिस मंत्री पुत्र को लेकर थाने आ गई। बाद में देर रात को मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल अपने कुछ समर्थकों को साथ लेकर थाने पहुंचे गए।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News