‘बेटा-बेटी, पोते के बाद बेटी के ससुराल तरफ पहुंचा परिवारवाद’: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने PM पर किया पलटवार, कहा- बैक डोर से सरकार बनाने वाले लोग हैं NDA – Patna News h3>
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर थे। वह सिवान में जनसभा को संबोधित करते हुए RJD-कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने परिवारवाद का आरोप लगाया।
.
PM के बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री से पूछिए कि क्या अभी परिवारवाद का भाषा चेंज नहीं हुआ है। पहले परिवारवाद बेटा-बेटी और बहुत हद तक पोते तक सीमित था, अब पहली बार यह परिवारवाद बेटी के ससुराल तरफ गया है। सत्ता पक्ष ने परिवारवाद के परिभाषा को आगे बढ़ा दिया है।
पहले गृह मंत्री को देनी चाहिए सफाई
वहीं, अंबेडकर के अपमान वाली बात पर राजेश राम ने कहा ‘यह विषय भावना से जुड़ा हुआ है। यदि आपकी भावना सकारात्मक है तो लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने जो वक्तव्य दिया था पहले उस पर सफाई देनी चाहिए। यदि वह सफाई नहीं देते हैं तो इस तरीके से भावना भड़काने की बात को जनता सब समझती है।
QR कोड के जरिए सदस्यता अभियान के पोस्टर करते कांग्रेसी नेता।
बैक डोर से सरकार बनाने वाले लोग हैं NDA
PM मोदी ने आज की जनसभा में कहा था कि पंजे और लालटेन ने मिलकर बिहार को पलायन का प्रतीक बनाया है। इस पर पलटवार करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री कांग्रेस का नाम ले रहे हैं, इसका मतलब है कि हम लोग सही मुद्दे को उठा रहे हैं और सकारात्मक राजनीति की तरफ जा रहे हैं।
हमने पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा और अभियान चलाया था। यदि नौकरी और पलायन की बात की जाती है तो उसपर कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठता है। NDA अपने आप को डबल इंजन की सरकार कहती है, तो डबल इंजन की सरकार डबल ताकत से चले। ऐसी जनता उम्मीद करती है और इसी पर वोट देती है। NDA के लोग बैक डोर से सरकार बनाने वाले लोग हैं।
किसानों को न्याय दिलाने के लिए जन आंदोलन करेगी कांग्रेस
आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम सदाकत आश्रम में आयोजित बिहार किसान न्याय संवाद में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर कांग्रेस के सदस्यता अभियान की शुरुआत की। इसके लिए कांग्रेस ने एक QR कोड भी जारी किया है, जिसे स्कैन करके किसान न्याय योद्धा बन सकते हैं। राजेश राम ने कहा कि किसानों को न्याय दिलाने के लिए हम जन आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं।
वहीं, आज आम आदमी पार्टी के अमरेश सिंह और ब्रह्म प्रकाश यादव कांग्रेस में शामिल हुए। राजेश राम ने PM के आगमन पर पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह मांग खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की थी। आज PM आए हैं तो पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी घोषित करके जाएं।