बेगूसराय बिहार दिवस के लिए तैयार, 2 दिन होंगे कार्यक्रम: 22 मार्च की सुबह निकाली जाएगी प्रभात फेरी, शाम में सांस्कृतिक प्रोग्राम होंगे – Begusarai News h3>
दो दिवसीय बिहार दिवस की तैयारी को लेकर बेगूसराय जिला तैयार हो गया है। इस बार बिहार दिवस ऐतिहासिक रूप से मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय के गांधी स्टेडियम में आयोजित होने वाले 2 दिवसीय कार्यक्रम को लेकर टेंट-पंडाल और सभी विभागों का स्टॉल लगाया जा रहा है। क
.
डीएम तुषार सिंगला ने बताया कि आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की थीम ’उन्नत बिहार, विकसित बिहार’ रहेगा। बेगूसराय जिले के 4 प्रमुख प्रवेश द्वार सिमरिया पुल, बरौनी जीरोमाइल, बछवाड़ा और साहेबपुर कमाल में भव्य तोरण द्वार बनाया गया है। सभी कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग समिति का गठन किया गया है।
डीएम ने बताया कि इस बार बिहार दिवस पर बेगूसराय जिला में 2 दिवसीय 22 मार्च और 23 मार्च को कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत 22 मार्च की सुबह 6.30 बजे प्रभात फेरी से होगी। इसके बाद 10 बजे विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉल का उद्घाटन और निरीक्षण, 11 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन सदर अस्पताल में किया जाएगा।
श्रीकृष्ण इंडोर स्टेडियम में छा़त्र-छात्राओं की पेंटिंग, रंगोली और लेख प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। इसके बाद शाम 5 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया जाएगा। जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ साधो द बैंड सुफी गायन, एहसान कुरैशी हास्य कलाकार और अल्तमश फरीदी पार्श्व गायक का कार्यक्रम होगा।
अतिथि गृह में पौधरोपण का कार्यक्रम
दूसरे दिन 23 मार्च को सुबह 7 बजे जिला अतिथि गृह में पौधरोपण का कार्यक्रम होगा। शाम 5 बजे से पुरस्कार वितरण कार्यक्रम और स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ पार्श्व गायिका सिरसा रक्षित और इंडियन आइडल फेम पार्श्व गायक मो. दानिश पार्श्व गायक प्रस्तुति देंगे।
इस अवसर पर जिले के सभी जनप्रतिनिधियों और गणमान्य को आमंत्रित किया गया है। दोनों दिन शाम 5 बजे से रात 8.30 बजे तक कार्यक्रम होगा। इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल, निजी रेस्टोरेंट की ओर से व्यंजन मेला का भी आयोजन किया जाएगा। मूर्तिकला, आहार-व्यहार का प्रदर्शन, फूलों की प्रदर्शनी, कृषि यांत्रिकरण मेला, स्वास्थ्य मेला, सरस मेला, बागवानी मेला, पुस्तक मेला, सेल्फी प्वांइट, जीविका दीदी से संबंधित स्टॉल भी लगए जा रहे हैं।
सरकारी भवनों को नीली रोशनी से सजाया गया
डीएम ने बताया कि बिहार दिवस को लेकर सभी चौक-चौराहों, महत्वपूर्ण स्थलों, बस स्टैंड और सार्वजनिक स्थानों पर नगर निगम की ओर से साफ-सफाई की गई है। इसके साथ ही सभी प्रखंड मुख्यालय और ग्राम पंचायतों में भी साफ-सफाई की जा रही है। सभी सरकारी भवनों को नीली रोशनी से सजाया गया है।
डीएम ने बताया कि बिहार दिवस के साथ-साथ इस बार जयमंगला महोत्सव का भी आयोजन 24 मार्च को गांधी स्टेडियम में होगा। बिहार सरकार के कला, संस्कृति और युवा विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। जिसमें लोक गायिका के साथ-साथ पार्श्व गायक और राइजिंग स्टार की भी प्रस्तुति की जाएगी।
जयमंगला महोत्सव का उद्घाटन 24 मार्च को शाम 5 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत बिहार कोकिला शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि के साथ की जाएगी। इसके बाद स्थानीय कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। स्थानीय कलाकारों के बाद तृप्ति शाक्या, अपूर्वा प्रियदर्शी और पार्श्व गायक-राइजिंग स्टार हेमंत बृजवासी लोगों के बीच प्रस्तुति देंगे।