बेइज्जती का बदला लेने के लिए सरफराज की हत्या: पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा, मां व बेटे को किया गिरफ्तार – Saharanpur News

15
बेइज्जती का बदला लेने के लिए सरफराज की हत्या:  पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा, मां व बेटे को किया गिरफ्तार – Saharanpur News
Advertising
Advertising

बेइज्जती का बदला लेने के लिए सरफराज की हत्या: पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा, मां व बेटे को किया गिरफ्तार – Saharanpur News

सहारनपुर में पड़ोसी ने पिता पर अवैध संबंध का आरोप लगाया। पंचायत में रेपिस्ट बोला। बेइज्जती से गुस्साए मां-बेटे ने मिलकर पड़ोसी के 8 वर्षीय बेटे को किडनैप कर लिया। फिर घर लाकर तकिए से उसका मुहं दबा दिया और साफे से लगा घोंट कर उसकी हत्या कर दी।

Advertising

.

मां ने शव को एक बोरी में भरकर बैग में पैक कर दिया। बेटा बैग में रखे शव को लेकर 15 किमी. दूर रजवाहे में फेंक कर घर आ गया। फिर अरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए हत्या में प्रयोग किए गए साफे, तकिए और मासूम की चप्पलों को जला दिया।

Advertising

पुलिस ने आरोपी मां-बेटे को अरेस्ट कर मामले का खुलासा कर दिया। आरोपियों ने 10 मई को मासूम को अगवा किया था। मामले में उसकी मां ने थाने में नामजद तहरीर दी थी।

एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि 10 मई को सुल्तानपुर के मोहल्ला कोठीवाला निवासी पांचवीं कक्षा का छात्र सरफराज घर से खेलने गया था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। 11 मई को उसकी मां नगमा ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

12 मई को सरफराज का शव घर से 15 किमी. दूर थाना बेहट क्षेत्र में घाघरौली गांव के पास रजवाहे में मिला था। तब परिजनों ने पड़ोसी मुस्तफा उर्फ कोबरा पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। बुधवार को पुलिस ने आरोपी मुस्तफा उर्फ कोबरा व उसकी मां जरीना को दुमझेड़ा की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया।

Advertising

पूछताछ में मुस्तफा ने बताया- करीब एक साल पहले नगमा और उसके परिजनों ने मेरे पिता इकराम पर कैरेक्टर लेस होने का आरोप लगाया था। नगमा का कहना था कि मेरे पिता के अवैध संबंध उसके घर की एक महिला से हैं।

इसको लेकर नगमा और उसके परिजनों ने कई बार मेरे घर आकर झगड़ा किया था। इस मामले को लेकर गांव में एक बार पंचायत हुई। नगमा के परिजनों ने भरी पंचायत में मेरे पिता पर रेप का आरोप लगाया, उन्हें रेपिस्ट बोला।

इससे मेरी और मेरे परिवार की पूरे गांव में बेइज्जती हुई थी। जिसे मैं बर्दाश्त नहीं कर सका। आए दिन लोग मुझे और मेरे परिवार को ताने देते थे। मुझे रेपिस्ट का बेटा कहते थे। मेरा और मेरी मां का घर से निकलना मुश्किल हो गया था।

Advertising

कि करीब छह महीने उसके भाई उवैश ने यूनुस (मामा) निवासी गांव सलेमपुर गदा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसकी जानकारी नगमा के परिजनों ने ही दी थी। डेढ़ साल पहले आरोपी मुस्तफा का पिता इकराम रात में मृतक सरफराज के घर में घुस गया था। इस मामले में पंचायत भी हुई थी। इससे उनकी काफी बेइज्ज्ती हुई थी। तभी से बेइज्जती का बदला लेने के लिए सोच रहे थे। 10 मई को पता चला कि नगमा अपने देवर को लेकर लक्सर रिश्तेदारी में गई है। इसके बाद उन्होंने सरफराज को मारने की योजना बनाई। सरफराज घर के बाहर खेल रहा था। तभी मुस्तफा उसे मोबाइल दिखाने के बहाने अपने घर के अंदर ले गया। मुस्तफा की मां ने गेट पर नजर रखी। बेड पर मोबाइल दिखाते समय सरफराज का तोलिये से गला घोट दिया। फिर तकिया से मुंह दबा दिया। इसके बाद प्लास्टिक की बोरी में शव डालकर टेंपो में रखकर 15 किमी दूर सलेमपुर गदा ले गए, जहां पर सरफराज को रजबहे में फेंक दिया। किसी को शक न हो, इसके लिए कुछ दिन मामा के घर रुके। बैग को धो दिया। मृतक सरफराज की चप्पल व साफे को चुल्हे में जला दिया था।

इनके पास से बैग, तकियो के कवर आदि सामान बरामद हुआ।

थाना चिलकाना पुलिस ने 8 वर्षीय सरफराज हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। हत्याकांड को अंजाम देने वाले पड़ोसी मां जरीना और उसके बेटे मुस्तफा उर्फ कोबरा निवासी चिलकाना को गिरफ्तार किया है। सरफराज के परिवार की वजह से डेढ़ साल पहले हुई बेइज्जती का बदला लेने के लिए हत्याकांड अंजाम दिया गया था। इसके बाद आरोपी मां-बेटा करीब 15 किमी दूर शव को बोरे में लेकर गए और रजबहे में फेंक दिया था।

——

इस तरह दिया था हत्याकांड को अंजाम पुलिस पूछताछ में आरोपी मुस्तफा ने बताया कि करीब छह महीने उसके भाई उवैश ने यूनुस (मामा) निवासी गांव सलेमपुर गदा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसकी जानकारी नगमा के परिजनों ने ही दी थी। डेढ़ साल पहले आरोपी मुस्तफा का पिता इकराम रात में मृतक सरफराज के घर में घुस गया था। इस मामले में पंचायत भी हुई थी। इससे उनकी काफी बेइज्ज्ती हुई थी। तभी से बेइज्जती का बदला लेने के लिए सोच रहे थे। 10 मई को पता चला कि नगमा अपने देवर को लेकर लक्सर रिश्तेदारी में गई है। इसके बाद उन्होंने सरफराज को मारने की योजना बनाई। सरफराज घर के बाहर खेल रहा था। तभी मुस्तफा उसे मोबाइल दिखाने के बहाने अपने घर के अंदर ले गया। मुस्तफा की मां ने गेट पर नजर रखी। बेड पर मोबाइल दिखाते समय सरफराज का तोलिये से गला घोट दिया। फिर तकिया से मुंह दबा दिया। इसके बाद प्लास्टिक की बोरी में शव डालकर टेंपो में रखकर 15 किमी दूर सलेमपुर गदा ले गए, जहां पर सरफराज को रजबहे में फेंक दिया। किसी को शक न हो, इसके लिए कुछ दिन मामा के घर रुके। बैग को धो दिया। मृतक सरफराज की चप्पल व साफे को चुल्हे में जला दिया था।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising