बेंगलुरु हादसे पर कोहली बोले-पूरी तरह से टूट चुका हूं: तेंदुलकर ने कहा-जो हुआ वह दुखद; पठान ने लिखा-भगदड़ दिल दहलाने वाली

0
बेंगलुरु हादसे पर कोहली बोले-पूरी तरह से टूट चुका हूं:  तेंदुलकर ने कहा-जो हुआ वह दुखद; पठान ने लिखा-भगदड़ दिल दहलाने वाली
Advertising
Advertising

बेंगलुरु हादसे पर कोहली बोले-पूरी तरह से टूट चुका हूं: तेंदुलकर ने कहा-जो हुआ वह दुखद; पठान ने लिखा-भगदड़ दिल दहलाने वाली

स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

घायल लोगों को कंधे में टांगकर अस्पताल ले जाते लोगा। बेंगलुरु में बुधवार, 4 मई को RCB के विक्ट्री सेलिब्रेशन के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ मच गई थी।

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की विक्ट्री परेड में भगदड़ मच गई। इससे 11 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 33 लोग घायल हो गए हैं।

Advertising

इस पर विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं। पूरी तरह से टूट गया हूं।’ उन्होंने हार्टब्रेक का इमोजी भी बनाया।

दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर कहा- ‘जो हुआ वह दुखद है।’ पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा- ‘भगदड़ दिल दहलाने वाली है।’ युवराज सिंह ने लिखा- जश्न का क्षण, त्रासदी में बदल गया। आरपी सिंह ने भी दुख जताया है। इस खबर में पढ़िए बेंगलुरु की भगदड़ पर क्रिकेट जगत की राय। सबसे पहले कोहली की पोस्ट…

Advertising

RCB का बयान-

हम घटना से दुखी है। फैंस की सुरक्षा हमारे लिए सबसे अहम है। हम मौतों पर शोक व्यक्त करते है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हैं। घटना की जानकारी के बाद हमने तुरंत अपने शेड्यूल में बदलाव किया और प्रशासन के निर्देशों का पालन किया।

QuoteImage

Advertising

तेंदुलकर ने लिखा- जो हुआ वह दुखद है दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने लिखा- ‘बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में जो कुछ हुआ, वह बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं हर पीड़ित परिवार के साथ हैं। सभी के लिए शांति और शक्ति की कामना करता हूं।

इरफान पठान- भगदड़ दिल दहलाने वाली थी भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने लिखा- ‘फैंस क्रिकेट और हमारे जीवन का दिल हैं। आज बेंगलुरु में हुई भगदड़ और मौतें दिल दहला देने वाली है। मेरी संवेदनाएं और संवेदनाएं इस अकल्पनीय त्रासदी से प्रभावित परिवारों के साथ हैं।’

आरपी सिंह ने लिखा- बेंगलुरु की दुर्घटना से दुखी हूं भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ने लिखा- ‘बेंगलुरु दुर्घटना से बहुत दुखी हूं। मेरी हार्दिक प्रार्थनाएं उन लोगों के लिए हैं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मजबूत बने रहें।’

युवराज सिंह ने लिखा- जश्न का क्षण, त्रासदी में बदला पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने लिखा- ‘जो जश्न का क्षण था, वह एक अकल्पनीय त्रासदी में बदल गया। बेंगलुरु में हुई घटना से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदना है। परिवारों को शक्ति मिले और दिवंगत आत्माओं को शांति मिले।

विक्ट्री सेरेमनी से पहले हुआ हादसा; 11 मौतें, 33 धायल

RCB के IPL जीतने पर बेंगलुरु में जश्न मनाया जा रहा था। मंगलवार को IPL में अपना पहला टाइटल जीता था। टीम ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराया। RCB की टीम जब बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंची, तब वहां हजारों RCB फैंस मौजूद थे। RCB की टीम का विधानसभा में कर्नाटक सरकार ने सम्मान किया।

एक प्रोग्राम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भी था। स्टेडियम के बाहर लाखों की भीड़ जमा हो गई थी। भीड़ को संभालने के लिए पुलिस हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा। भीड़ के चलते एक बच्चा बेहोश भी हो गया था। पूरी खबर पढ़िए

खबरें और भी हैं…
Advertising