बूथों पर लोगों की स्वास्थ्य रक्षा के लिए तैनात रहेंगी 1695 टीमें

5
बूथों पर लोगों की स्वास्थ्य रक्षा के लिए तैनात रहेंगी 1695 टीमें

बूथों पर लोगों की स्वास्थ्य रक्षा के लिए तैनात रहेंगी 1695 टीमें

बूथों पर लोगों की स्वास्थ्य रक्षा के लिए तैनात रहेंगी 1695 टीमें
आपात स्थिति से निपटने के लिए 52 एंबुलेंस व 20 चलंत चिकित्सीय दल तैनात

भीषण गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट रहने की अपील

बिहारशरीफ, निज संवाददाता।

लोकतंत्र का महापर्व मनाने के लिए शनिवार को नालंदा पूरी तरह से तैयार है। यहां के 22 लाख 88 हजार वोटर आज इस महापर्व में शामिल होंगे। इनके स्वास्थ्य की देखरेख व आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक हजार 695 टीम तैनात की है। सभी टीम के पास मेडिकल किट भी रहेगी। भीषण गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है। बाहर निकलने के पहले भोजन पानी पीकर निकलने की अपील की गयी है। साथ ही बूथ पर धूप में नहीं रहने को कहा है। गर्मी को देखते हुए सुबह व शाम में मतदान करने को कहा है।

सीएस डॉ. श्यामा राय ने सदर, अनुमंडलीय, रेफरल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट मोड में रहने का आदेश दिया है। साथ ही यहां पर चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को सुबह सात बजे से संध्या छह बजे तक तैनात रहने को कहा है। साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने कार्यालय में रहने का आदेश दिया है।

डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि भीषण गर्मी व लू को देखते हुए बूथों पर बेहतर इंतजाम किए गए हैं। सभी बूथों पर 14 तरह की दवाओं के साथ एएनएम, आशा व सामुदायिक स्वास्थ अधिकारी की तैनाती रहेगी। ताकि, बूथ पर आए वोटर को किसी तरह की परेशानी होने पर तुरंत इलाज व चिकित्सीय सहायता मुहैया करायी जा सके। ये दवाएं पर्याप्त संख्या में उनके पास रहेंगी। इसके अलावा चलंत चिकित्सीय दल भी वाहन के साथ सभी प्रखंड मुख्यालय में तैनात रहेंगे।

बूथ पर जाने के दौरान बरतें ये सावधानी :

प्यास लगने पर तुरंत पानी पीएं। खुली धूप में न खड़ा हों। घर से खापीकर ही बूथ के लिए रवाना हों। बुजुर्ग मतदाता खुली वाहन से बूथ तक न जाएं। सिर पर गमछा रखकर या छाता लगाकर निकलें। संभव हो, तो पानी का बोतल साथ में रखें। बुजुर्ग मतदाताओं व महिलाओं को पहले मतदान कर निकलने दें।

मेडिकल किट में रहेंगी ये दवाएं :

1. ओआरएस : दस्त व उल्टी होने पर एक लीटर पानी के साथ घोलकर

2. जिंक टैबलेट : दस्त में

3. मेट्रोनिडाजोल : दस्त में

4. पैंटाप्रजोल : गैस व कब्ज

5. ओफ्लोक्सासीन : अत्यधिक दस्त में

6. डायसाइक्लोमीन : पेट दर्द करने पर

7. डैम्प्रीडोन : उल्टी व जी मिचलाने पर

8. ओंडास्ट्रोन : उल्टी में

9. आइब्रुफीन : दर्द निवारक

10. पारासीटामोल : बुखार आने पर

11. पोवीडॉन मरहम : कटने या छीलने पर

इसके अलावा कॉटन, बैंडेज व अन्य सामान भी उनके पास रहेंगे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News