बुमराह बोले- कप्तान नहीं बनना मेरा फैसला था: इंग्लैंड में सभी 5 टेस्ट नहीं खेल सकता, वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते लीडरशिप रोल नहीं चुना

5
बुमराह बोले- कप्तान नहीं बनना मेरा फैसला था:  इंग्लैंड में सभी 5 टेस्ट नहीं खेल सकता, वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते लीडरशिप रोल नहीं चुना
Advertising
Advertising

बुमराह बोले- कप्तान नहीं बनना मेरा फैसला था: इंग्लैंड में सभी 5 टेस्ट नहीं खेल सकता, वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते लीडरशिप रोल नहीं चुना

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Jasprit Bumrah | India Tour Of England; Bumrah On Captaincy, Rohit Sharma | Jasprit Bumrah | Shubman Gill

स्पोर्ट्स डेस्क50 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि उन्होंने खुद कप्तानी लेने से मना कर दिया था। इतना ही नहीं, बुमराह ने खुद को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध बताया। 31 साल के पेसर ने SKY स्पोर्ट्स पर दिनेश कार्तिक से बात की।

Advertising

कप्तानी के सवाल पर बुमराह ने कहा- ‘मैंने कप्तानी के लिए BCCI और सिलेक्टर्स को मना किया था। इसमें कोई फैंसी कहानियां नहीं हैं, कोई विवाद नहीं है या कोई हेडलाइन वाला बयान नहीं है कि मुझे बर्खास्त कर दिया गया था या मेरी तरफ नहीं देखा गया।’ रोहित शर्मा के संन्यास के बाद कई पूर्व क्रिकेटर्स ने बुमराह को कप्तान बनाने का समर्थन किया था।

भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर हैं। टीम को वहां 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी हैं। पहला मुकाबला 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा।

मैंने बोर्ड से कहा, मुझे कप्तान न बनाएं: बुमराह बुमराह ने बताया, रोहित-कोहली के रिटायर होने से पहले मैंने बोर्ड से बात की थी। मैंने अपने वर्कलोड की जानकारी दी। पीठ दर्द के ट्रीटमेंट के बाद मैंने सर्जन से भी बात की। काम का बोझ था इसलिए हम इस नतीजे पर पहुंचे कि मुझे थोड़ा और स्मार्ट बनना होगा। जिसके बाद मैंने बोर्ड से कहा, ‘मैं नहीं चाहता कि मुझे नेतृत्व के तौर पर देखा जाए।’

Advertising

इंग्लैंड के बैकनहम में प्रैक्टिस मैच खेलते जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेलेंगे बुमराह बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए खुद को उपलब्ध बताया। उन्होंने अपनी फिटनेस पर बात करते हुए कहा- ‘मैं कम से कम तीन मैच खेलना चाहता हूं। फिलहाल, यही प्लान है। अभी कोई नंबर तय नहीं किया है। लेकिन, पहले मैच के लिए तैयार हूं। हमें आगे देखना होगा कि चीजें कैसे गुजरती हैं।’

बुमराह ने पिछला टेस्ट मैच जनवरी में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेला था।

Advertising

—————————————–

भारत के इंग्लैंड दौरे से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

हर्षित राणा इंग्लैंड में टीम इंडिया के साथ रुकेंगे

भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा को इंग्लैंड में टीम इंडिया के साथ टेस्ट सीरीज के लिए रुकने के लिए कहा गया है। वे पहले इंडिया ‘ए’ का हिस्सा थे और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 2 मैचों में खेले थे। इसके अलावा, उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम के खिलाफ एक इन्ट्रा-स्क्वॉड मैच भी खेला था। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…
Advertising