बुधवार को भोला के छूटे पसीने, अजय देवगन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह गिरी
अजय देवगन के डायरेक्शन में बनी ‘Bholaa’ ने 7 दिनों में भारतीय Box Office पर 51 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। उम्मीद थी कि औसत से भी कम शुरुआत के बावजूद यह फिल्म लाइफटाइम 90 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच सकती है। लेकिन जिस तरह से बुधवार को कमाई गिरी है, दूसरे वीकेंड के बाद सोमवार से फिल्म की कमाई का हाल बहुत अच्छा नहीं रहने वाला है। ‘भोला’ अपने पहले हफ्ते में अब गुरुवार तक 55 करोड़ रुपये के आंकड़े से भी नीचे रहने वाली है। ऐसे में अब 90 करोड़ की कमाई तक पहुंचना भी नामुमकिन लग रहा है। जबकि ‘भोला’ का बजट
दिल्ली-एनसीआर और यूपी में भी घटी ‘भोला’ की कमाई
बुधवार को ‘भोला’ की कमाई दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में भी बहुत बुरी तरह घटी है। यह ज्यादा परेशान करने वाली इसलिए भी है कि फिल्म की अधिकतर कमाई इसी सर्किट से हो रही थी। जबकि देश के दूसरे मास सर्किर्ट्स यानी महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, चंडीगढ़ और मध्य प्रदेश में फिल्म की हालत पहले से ही अच्छी नहीं है।
‘भोला’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट
पहला दिन, गुरुवार- 10.25 करोड़ रुपये
दूसरा दिन, शुक्रवार- 6.50 करोड़ रुपये
तीसरा दिन, शनिवार- 10.50 करोड़ रुपये
चौथा दिन, रविवार- 12.75 करोड़ रुपये
पांचवां दिन, सोमवार- 4.15 करोड़ रुपये
छठा दिन, मंगलवार- 4.35 करोड़ रुपये
सातवां दिन, बुधवार- 2.50 करोड़ रुपये
कुल कमाई- 51.00 करोड़ रुपये (सोर्स: बॉक्स ऑफिस इंडिया)
Bholaa Public Review: अजय देवगन की ‘भोला’ देख ऑडियंस ने दिया कैसा रिस्पॉन्स? थिएटर जाने से पहले देख ले यह रिव्यु
पहले हफ्ते में 53 करोड़ ही कमा सकेगी ‘भोला’
अजय देवगन, तब्बू, दीपक डोबरियाल, किरण कुमार, अखिलेंद्र मिश्रा और संजय कुमार जैसे दिग्गजों से सजी ‘भोला’ राम नवमी के मौके पर 30 मार्च को रिलीज हुई थी। फिल्म को चार दिनों को एक्सटेंडेड फर्स्ट वीकेंड मिला। लेकिन अफसोस कि यह इन सब का फायदा नहीं उठा सकी। अब ‘भोला’ की पहले हफ्ते की कमाई 53 करोड़ रुपये के आसपास ही रहने वाली है।