बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण: एक सपने का आरंभ, इन अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी | Bundelkhand Industrial Development Authority Beginning dream | News 4 Social

25
बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण: एक सपने का आरंभ, इन अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी | Bundelkhand Industrial Development Authority Beginning dream | News 4 Social


बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण: एक सपने का आरंभ, इन अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी | Bundelkhand Industrial Development Authority Beginning dream | News 4 Social

झांसीPublished: Dec 16, 2023 10:02:11 am

बीडा के सीईओ अमृत त्रिपाठी ने अधिकारियों के साथ बैठक की और बजट पर चर्चा की। बीडा का गठन होने के बाद, इसमें चार अफसरों की तैनाती की गई है। यहां तक कि 100 कर्मचारियों की भारी भरकम फौज तैयार है, जो इस सपने को हकीकत में बदलने में सहायक होगी।

Bundelkhand Development Authority

बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण – फोटो : सोशल मीडिया

बुंदेलखंड के औद्योगिक विकास का सपना देखने वाले बुन्देलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) ने शुक्रवार को विधिवत कार्य शुरू किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत, बीडा ने 36 गांवों को औद्योगिक विकास के लिए समर्थन प्रदान करने का लक्ष्य रखा है, जिसे लगभग 5 हजार करोड़ रुपये से विकसित किया जाएगा।