बीपीएससी टीआरई 3.0 के शिक्षकों के लिए 14 मई को होगा नियुक्ति पत्र का वितरण – Jamui News h3>
.
Advertising
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, बड़हिया केंद्र में रविवार को मातृ दिवस पर भव्य और भावनात्मक कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और ईश्वरीय स्मृति से हुई। मंच पर केंद्र प्रभारी बीके रौशनी बहन मुख्य वक्ता रहीं। उन्होंने कहा, मां केवल जन्म नहीं देती, वह प्रेम, त्याग, तपस्या और सहनशीलता से पूरे परिवार को संवारती है।
वह परिवार की आधारशिला होती है। समाज और राष्ट्र निर्माण की दिशा भी तय करती है। उन्होंने कहा, माताओं का सशक्तिकरण ही समाज को संस्कारित और समृद्ध बना सकता है। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, आध्यात्मिक संवाद और माताओं का सम्मान हुआ। हर प्रस्तुति में मां के प्रति श्रद्धा, कृतज्ञता और प्रेम की भावना दिखी। कुंदन माता, चंद्रकला माता, पूजा बहन, उषा माता, उर्मिला माता, सुनीता माता और सुधा माता को स्मृति चिह्न और उपहार देकर सम्मानित किया गया।
Advertising
मंच से संदेश दिया गया कि मातृशक्ति का सम्मान केवल एक दिन नहीं, जीवन भर की साधना होनी चाहिए।स्थानीय महिलाएं, माताएं और संस्थान के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे। वरिष्ठ नागरिकों की भागीदारी ने आयोजन को और प्रभावशाली बना दिया। अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया। संस्थान की ओर से संदेश दिया गया कि मातृत्व केवल एक संबंध नहीं, सम्पूर्ण जीवन दर्शन है। इसे समझना और अपनाना ही मातृ दिवस की सच्ची सार्थकता है।
NEWS4SOCIALन्यूज| जमुई बीपीएससी द्वारा टीआरई-3 के तहत अनुसंशित विद्यालय अध्यापकों को शिक्षा विभाग द्वारा 14 मई को जिले के सभी प्रखंडों में नियुक्ति पत्र वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा ताकि सभी शिक्षकों को 14 मई तक हर हाल में नियुक्ति पत्र का वितरण सुनिश्चित किया जा सके। इस संबंध में शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में डीपीओ स्थापना ने कार्यालय आदेश जारी करते हुए कहा है कि तृतीय चरण के तहत अनुशंसित शिक्षकों को 15 से 31 मई तक आवंटित किए गए विद्यालयों में योगदान करने का निर्देश दिया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश के अनुसार वैसे शिक्षक जिनका तृतीय चरण के तहत काउंसलिंग का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है एवं जिन्हें औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है उन शिक्षकों को 10 मई से विद्यालय पदस्थापन पत्र एवं योगदान प्रपत्र प्रारूप सॉफ्टवेयर के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है।
शिक्षकों के लिए औपबंधिक नियुक्ति पत्र एवं योगदान प्रपत्र विशेष रूप से प्रिंट किया जा रहा है साथ ही तृतीय चरण के तहत वैसे शिक्षक जिनका पहले से औपबंधिक नियुक्ति पत्र नहीं मिला है उन शिक्षकों के लिए भी औपबंधिक नियुक्ति पत्र एवं योगदान प्रपत्र विशेष रूप से प्रिंट किया जा रहा है। डीपीओ स्थापना द्वारा जारी कार्यालय आदेश के अनुसार 13 मई तक सभी प्रखंडों के बीईओ नियुक्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराते हुए 14 मई को अपने अपने प्रखंडों में नियुक्ति पत्र वितरण शिविर का आयोजन कर निश्चित रूप से सभी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण करना सुनिश्चित करेंगे ताकि शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार 15 मई से सभी शिक्षक अपने-अपने आवंटित विद्यालयों में योगदान कर सके। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा छह सदस्यों की एक विशेष टीम का गठन किया गया है जिनके मार्गदर्शन में सभी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News
Advertising
.
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, बड़हिया केंद्र में रविवार को मातृ दिवस पर भव्य और भावनात्मक कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और ईश्वरीय स्मृति से हुई। मंच पर केंद्र प्रभारी बीके रौशनी बहन मुख्य वक्ता रहीं। उन्होंने कहा, मां केवल जन्म नहीं देती, वह प्रेम, त्याग, तपस्या और सहनशीलता से पूरे परिवार को संवारती है।
वह परिवार की आधारशिला होती है। समाज और राष्ट्र निर्माण की दिशा भी तय करती है। उन्होंने कहा, माताओं का सशक्तिकरण ही समाज को संस्कारित और समृद्ध बना सकता है। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, आध्यात्मिक संवाद और माताओं का सम्मान हुआ। हर प्रस्तुति में मां के प्रति श्रद्धा, कृतज्ञता और प्रेम की भावना दिखी। कुंदन माता, चंद्रकला माता, पूजा बहन, उषा माता, उर्मिला माता, सुनीता माता और सुधा माता को स्मृति चिह्न और उपहार देकर सम्मानित किया गया।
मंच से संदेश दिया गया कि मातृशक्ति का सम्मान केवल एक दिन नहीं, जीवन भर की साधना होनी चाहिए।स्थानीय महिलाएं, माताएं और संस्थान के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे। वरिष्ठ नागरिकों की भागीदारी ने आयोजन को और प्रभावशाली बना दिया। अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया। संस्थान की ओर से संदेश दिया गया कि मातृत्व केवल एक संबंध नहीं, सम्पूर्ण जीवन दर्शन है। इसे समझना और अपनाना ही मातृ दिवस की सच्ची सार्थकता है।
NEWS4SOCIALन्यूज| जमुई बीपीएससी द्वारा टीआरई-3 के तहत अनुसंशित विद्यालय अध्यापकों को शिक्षा विभाग द्वारा 14 मई को जिले के सभी प्रखंडों में नियुक्ति पत्र वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा ताकि सभी शिक्षकों को 14 मई तक हर हाल में नियुक्ति पत्र का वितरण सुनिश्चित किया जा सके। इस संबंध में शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में डीपीओ स्थापना ने कार्यालय आदेश जारी करते हुए कहा है कि तृतीय चरण के तहत अनुशंसित शिक्षकों को 15 से 31 मई तक आवंटित किए गए विद्यालयों में योगदान करने का निर्देश दिया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश के अनुसार वैसे शिक्षक जिनका तृतीय चरण के तहत काउंसलिंग का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है एवं जिन्हें औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है उन शिक्षकों को 10 मई से विद्यालय पदस्थापन पत्र एवं योगदान प्रपत्र प्रारूप सॉफ्टवेयर के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है।
शिक्षकों के लिए औपबंधिक नियुक्ति पत्र एवं योगदान प्रपत्र विशेष रूप से प्रिंट किया जा रहा है साथ ही तृतीय चरण के तहत वैसे शिक्षक जिनका पहले से औपबंधिक नियुक्ति पत्र नहीं मिला है उन शिक्षकों के लिए भी औपबंधिक नियुक्ति पत्र एवं योगदान प्रपत्र विशेष रूप से प्रिंट किया जा रहा है। डीपीओ स्थापना द्वारा जारी कार्यालय आदेश के अनुसार 13 मई तक सभी प्रखंडों के बीईओ नियुक्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराते हुए 14 मई को अपने अपने प्रखंडों में नियुक्ति पत्र वितरण शिविर का आयोजन कर निश्चित रूप से सभी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण करना सुनिश्चित करेंगे ताकि शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार 15 मई से सभी शिक्षक अपने-अपने आवंटित विद्यालयों में योगदान कर सके। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा छह सदस्यों की एक विशेष टीम का गठन किया गया है जिनके मार्गदर्शन में सभी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा।