बीजेपी में ‘सागर’ से सुलग रही आग! मंत्री राजपूत के बेटे ने भूपेंद्र सिंह पर कसा तंज… महापौर पति ने प्रदेश अध्‍यक्ष के खिलाफ जारी किया पत्र

21
बीजेपी में ‘सागर’ से सुलग रही आग! मंत्री राजपूत के बेटे ने भूपेंद्र सिंह पर कसा तंज… महापौर पति ने प्रदेश अध्‍यक्ष के खिलाफ जारी किया पत्र
Advertising
Advertising

बीजेपी में ‘सागर’ से सुलग रही आग! मंत्री राजपूत के बेटे ने भूपेंद्र सिंह पर कसा तंज… महापौर पति ने प्रदेश अध्‍यक्ष के खिलाफ जारी किया पत्र

सागर: मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले सत्‍ताधारी दल में कलह की खबरें सामने आ रही हैं। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के पुत्र आकाश राजपूत ने फेसबुक पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के ख‍िलाफ पोस्‍ट कर तंज कस द‍िया। वहीं सागर महापौर संगीता तिवारी के पति सुशील तिवारी ने बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष के खिलाफ एक पत्र जारी किया है।

मंत्री पुत्र ने लिखा- खुरई से होते तो आवाज उठाने पर जेल में डाल देते…

Advertising

राजस्‍व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बेटे आकाश राजपूत ने नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह पर तंज कसा। आकाश ने फेसबुक से पोस्‍ट किया जिसमें लिखा- अच्छा है हम खुरई में नहीं हैं, नहीं तो बात करने पे जेल चले जाते। क्युं भाई साधु जी… इसके अलावा मंत्री राजपूत के के भाई के करीबी पप्‍पू फुसकेले ने भी मंत्री सिंह के खिलाफ पोस्‍ट लिखी। हालांकि कुछ समय बाद मंत्री पुत्र आकाश राजपूत और पप्‍पू फुसकेले ने पोस्‍ट डिलीट कर दी। वहीं, कुछ कांग्रसियों ने इनकी पोस्‍ट के स्क्रीनशॉट ले लिए, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

Advertising

भार्गव, राजपूत, विधायक जैन, लारिया ने की थी भूपेंद्र सिंह की शिकायत

दरअसल, बीते दिनों ऐसी खबरें सामने आईं थी कि मंत्री गोपाल भार्गव, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सागर विधायक शैलेंद्र जैन, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया और बीजेपी जिला अध्‍यक्ष गौरव सिरोठिया ने नगरीय प्रशासन मंत्री और खुरई से विधायक भूपेंद्र सिंह की शिकायत मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम शिवराज के साथ इन सारे मंत्री विधायकों ने बीजेपी संगठन के पास पहुंचकर भी मंत्री सिंह की शिकायत की। हालांकि अगले ही दिन मंत्री भार्गव ने इसका खंडन किया, और कहा कि पार्टी में हम सब बंद मुट्ठी की तरह हैं, हमें किसी से कोई शिकायत नहीं। इसके बाद मंत्री राजपूत के पुत्र की इस पोस्‍ट के सामने आने के बाद अब फिर चर्चा तेज हो गई है।

प्रदेश अध्‍यक्ष शर्मा के खिलाफ सागर महापौर पति ने जारी किया पत्र

सागर महापौर के पति सुशील तिवारी ने बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष वीडी शर्मा को लेकर एक पत्र जारी किया है। जिसमें उनके किसी बीजेपी नेत्री के घर देर रात जाने और शराब पीने की बात लिखी है। यह पत्र पहले भी एक बार वायरल हो चुका है, जिसे गलत बताया जा चुका है। वहीं, सुशील तिवारी ने इसे अपने पीए की गलती बताया है, बाद में पीए को हटा दिया है।

महापौर पति ने भूपेंद्र सिंह को बताया प्रदेश अध्‍यक्ष

सागर महापौर संगीता तिवारी के पति सुशील तिवारी के वॉट्सएप-चैट का एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो बीजेपी के अंदर सुलग रही इस आग में घी डालने का काम कर रहा है। दरअसल, महापौर पति वॉट्सएप पर लिखा है कि भूपेंद्र सिंह हो सकते हैं, बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष।

MP Politics: उनके पास क्या? हमारे पास नरेंद्र मोदी हैं… कार्यकर्ताओं के बीच दहाड़कर शिवराज ने भुलाया कर्नाटक का गम

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising