बीजेपी प्रभारी बोले- हमारी कई योजनाओं के 70% लाभार्थी मुस्लिम: पीएम मोदी ने कहा था- 20% मुसलमान के विकास की भी योजना बनानी है – Jaipur News h3>
बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल ने राज्यसभा में वक्फ बिल पर बहस के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री का नजरिया कभी हिंदु मुस्लिम करने का नहीं रहा। हमारी कई योजनाओं के 31 प्रतिशत से लेकर 70 प्रतिशत तक लाभार्थी मुस्लिम हैं। पीएम ने सभी
.
अग्रवाल ने कहा- मेरी पार्टी की बैठक थी, मुझे बताना नहीं चाहिए। लोकसभा चुनावों से छह महीने पहले प्रधानमंत्री बालयोगी सभागार में बीजेपी सांसदों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने हमसे क्या कहा? उन्होंने कहा लोग कहते हैं मुसलमान बीजेपी को वोट नहीं देते। यह गलत है, देते हैं। अगर मान लिया जाए नहीं देते हैं तो इसका मतलब क्या है, क्या वो देश के नागरिक नहीं है? क्या उनके काम नहीं होने चाहिए? क्या उनका विकास नहीं होना चाहिए? उन्होंने (पीएम मोदी) सांसदों से मीटिंग में कहा था कि अपने काम को करते समय कभी हिंदू और मुसलमान ने भेद मत करना। विकास की धारा सभी समाजों में समान रूप से पहुंचनी चाहिए।
अग्रवाल ने कहा- पीएम ने दूसरी बात यह कही कि मैं 2047 में विकसित भारत का सपना दिखाता हूं। क्या देश की आबादी का हिस्सा 20% मुसलमान पिछड़ा रह जाएगा तो क्या भारत के विकास का सपना पूरा होगा? नहीं। भारत के विकास का मतलब है, 20% मुसलमान के विकास की भी योजना बनानी है। यह कल्पना प्रधानमंत्री लेकर चल सकते हैं।
पीएम रोजगार गारंटी योजना के 70% लाभार्थी मुस्लिम हैं
राधा मोहनदास अग्रवाल ने कहा- नरेंद्र मोदी 2014 में जब प्रधानमंत्री बने थे तब उनका नजरिया हिंदू मुस्लिम भेद का नहीं था, उनका सिर्फ एक नजरिया होता था गरीब और अमीर। हम जनधन योजना लेकर आए, उसमें 42% लाभार्थी मुस्लिम थे। प्रधानमंत्री आवास योजना लेकर आए, इसमें 31% लाभार्थी मुस्लिम थे। हमारी उज्ज्वला योजना में 37% लाभार्थी मुस्लिम थे, मुद्रा योजना में 36%, स्किल इंडिया में 22.7% और प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना में 70% से अधिक लाभार्थी मुस्लिम हैं।
पीएफआई, एसडीपीआई जैसे संगठनों ने राजस्थान में पर्चे बंटवाएं
अग्रवाल ने कहा- गृह मंत्री ने जैसे ही वक्फ बिल की घोषणा की, पूरे देश में तूफान आ गया। कानून सामने नहीं आया और विरोध शुरू हो गया। मुसलमानों को बहकाया गया कि तुम्हारी मस्जिद पर कब्जा कर लिया जाएगा। दरगाह कब्जा कर लेंगे। तुम्हारे कब्रिस्तान कब्जा कर ले जाएंगे। पीएफआई के सहयोगी संगठन एसडीपीआई ने राजस्थान तक में पर्चे बंटवाएं हैं, जहां वो सबसे कमजोर है।
पर्चों में बताया जा रहा है कि वक्फ कानून आ गया तो मस्जिदों पर भाजपा सरकार कब्जा कर लेगी। आखिर क्यों ये लोग भूल गए नरेंद्र मोदी किसी और मिट्टी के बने हैं। आपके विरोध से डरने वाले नहीं हैं। आप चाहे जितना विरोध करें, वो मजबूती के साथ एक आम गरीब, एक दलित, अनाथ औरत तलाकशुदा महिला के हक के लिए खड़े रहेंगे।
मुसलमानों के विकास के लिए मुस्लिम संगठनों की भी भागीदारी हो
अग्रवाल ने कहा- आजादी के 75 साल में इस कल्पना को लेकर कोई नहीं आया था। तीसरी बात उन्होंने कही थी कि सरकार के स्तर पर आम मुसलमान के जीवन की बेहतरी के लिए जो कर सकते हैं, वो करने का प्रयास करेंगे। मुस्लिम सामाजिक संस्थाओं का भी रोल होना चाहिए। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, जमात ए इस्लामी सहित जितने भी संगठन हैं, उनकी भूमिका भी होनी चाहिए।
अग्रवाल ने कहा- वक्फ की संपत्तियों का बेहतर उपयोग कर लिया तो आम मुस्लिम का जीवन बेहतर होगा। इनके ऊपर जो कब्जा करके बैठे हुए हैं। उन कब्जेदारों को हटा दिया तो स्वाभाविक रूप से यह संपत्ति पूरे भारत के मुसलमानों के विकास में काम आएगी। उसका इस्तेमाल गरीब मुसलमान के जीवन की बेहतरी के लिए होगा।