बीजेपी के पूर्व विधायक विक्रम सैनी के बिगड़े बोल: कहा- ‘दो पैग लगाने वाला करेगा ये काम’, पास में खालापार है, हो जाएंगे कत्लेआम’ – Muzaffarnagar News

7
बीजेपी के पूर्व विधायक विक्रम सैनी के बिगड़े बोल:  कहा- ‘दो पैग लगाने वाला करेगा ये काम’, पास में खालापार है, हो जाएंगे कत्लेआम’ – Muzaffarnagar News
Advertising
Advertising

बीजेपी के पूर्व विधायक विक्रम सैनी के बिगड़े बोल: कहा- ‘दो पैग लगाने वाला करेगा ये काम’, पास में खालापार है, हो जाएंगे कत्लेआम’ – Muzaffarnagar News

वरुण शर्मा | मुजफ्फरनगरकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

मुज़फ़्फरनगर। बीजेपी के पूर्व विधायक विक्रम सैनी एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने नगर स्थित इस्लामिया इंटर कॉलेज परिसर से निकलने वाले बंद रास्ते को खुलवाने को लेकर एक बैठक के दौरान ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया, जिसने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी। अपने बयान में उन्होंने गाली-गलौज, धमकी भरे लहजे और भड़काऊ टिप्पणी करते हुए न केवल प्रशासन पर दबाव बनाने की बात कही, बल्कि मुख्यमंत्री तक शिकायत ले जाने की चेतावनी दी।

Advertising

‘शाम को दो पैग लगाने वाला ही कर सकता है यह काम’

बैठक के दौरान विक्रम सैनी ने असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा कि ये काम बुद्धिमान लोग नहीं कर सकते, बल्कि इसे वही कर सकता है जो शाम को दो पैग लगाता हो। यही नहीं, उन्होंने डीएम से अकेले में बात करने और प्रशासन पर दबाव बनाने की बात भी कही।

‘कत्लेआम हो जाएगा, पास में ही खालापार मोहल्ला है’

Advertising

अपने बयान में उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा कि यदि प्रशासन ने उनकी मांग नहीं मानी, तो वह खुद घन (हथौड़ा) लेकर आ जाएंगे। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि मुकदमेबाजी के चलते उनकी विधायकी चली गई, लेकिन हिंदुत्व के नाम पर उन्हें अपेक्षित समर्थन नहीं मिला।

प्रशासन और कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब इस्लामिया इंटर कॉलेज के रास्ते को खोलने की मांग को लेकर मामला गरमाया हुआ है। विक्रम सैनी का बयान न केवल प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है, बल्कि यह भी सवाल खड़े कर रहा है कि क्या राजनीतिक दबाव में कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने की कोशिश हो रही है?

Advertising

अब देखना यह होगा कि भाजपा इस मामले में विक्रम सैनी के बयान से खुद को अलग करती है या फिर इसे पार्टी लाइन के अनुरूप ही मानती है। वहीं, प्रशासन इस बयान को संज्ञान में लेकर कोई कार्रवाई करता है या नहीं, यह भी देखने वाली बात होगी।

केजरीवाल पर निशाना: ‘छैल-छबीला झूठा केजरीवाल

’मीडिया से बातचीत में विक्रम सैनी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता भाजपा की जीत से खुश है, क्योंकि केजरीवाल ने यमुना साफ करने से लेकर तमाम वादे किए, लेकिन कुछ नहीं किया।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising