बीआरएबीयू में सत्र बेपटरी, स्नातक से पीजी तक की परीक्षाएं अटकीं h3>
बीआरएबीयू में स्नातक और पीजी छात्रों की परीक्षाएं अटक गई हैं। परीक्षा विभाग ने अब तक फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू नहीं की है। राजभवन द्वारा जारी एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार, नवंबर में पहली सेमेस्टर की…
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 4 Oct 2024 01:01 PM
Share
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में सत्र फिर बेपटरी हो गया है। स्नातक से लेकर पीजी तक में पढ़नेवाले लाखों छात्रों की परीक्षाएं अटक गई हैं। परीक्षा विभाग परीक्षा लेने में सुस्त हो गया है। अभी स्नातक की दो परीक्षाओं के फार्म भरे जाने थे, लेकिन परीक्षा विभाग ने अबतक इस बारे में कोई सूचना जारी नहीं की है।
स्नातक सत्र 2023-27 के तीसरे सेमेस्टर और सत्र 2024-28 के पहले सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया परीक्षा विभाग ने शुरू नहीं की है। राजभवन की तरफ से पिछले वर्ष जारी एकेडिक कैलेंडर के अनुसार नवंबर में स्नातक पहले सेमेस्टर की परीक्षा ले ली जानी है। स्नातक के अलावा पीजी सत्र 2022-24 के सेमेस्टर चार का परीक्षा फार्म भराने की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हुई है। इसका कारण है कि अभी इस सत्र के सेमेस्टर थ्री का रिजल्ट नहीं आया है। बीआरएबीयू के मीडिया सेल के प्रभारी व प्रॉक्टर प्रो. विनय शंकर राय ने बताया कि परीक्षा को लेकर वीसी ने गुरुवार को परीक्षा विभाग के साथ बैठक की है। सभी अधिकारी और कर्मचारी को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा समय पर लें। पार्ट थ्री कॉपी के मूल्यांकन में रिटायर शिक्षकों को लगाने पर विचार किया जा रहा है।
स्नातक में नहीं लिया गया छात्रों का इंटरनल
राजभवन ने पिछले साल स्नातक की इंटरल परीक्षा का शेड्यूल भी 11 से 16 सितंबर के बीच का जारी किया था, लेकिन समय बीत जाने के बाद भी किसी कॉलेज में इंटरनल परीक्षा नहीं हुई। इंटरनल परीक्षा पर कॉलेजों का कहना है कि परीक्षा विभाग से इंटरनल लेने के लिए कोई नोटिस नहीं आया। इसलिए परीक्षा नहीं ली गई। इंटरनल परीक्षा कब होगी यह भी छात्रों को नहीं पता है। सितंबर के पहले हफ्ते में बीआरएबीयू में राजभवन से नये परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति की गई है।
पार्ट थ्री की कॉपियों की जांच नहीं हुई शुरू
परीक्षा के अलावा बीआरएबीयू में पार्ट थ्री सत्र 2022-25 की कॉपियों की जांच भी शुरू नहीं हुई है। सूत्रों ने बताया कि पार्ट थ्री की कॉपियों की जांच शुरू नहीं होने से पीजी सत्र 2024-26 में इस साल दाखिला होना मुश्किल लग रहा है। समय पर कॉपियों की जांच शुरू नहीं कराने से पीजी का सत्र भी पटरी पर नहीं आएगा। बीआरएबीयू प्रशासन पीजी के सत्र को पटरी पर लाने के लिए इस साल पीजी सत्र 2024-26 में दाखिला कराना चाहता था। पीजी का सत्र बीआरअएबीयू में एक साल पीछे चल रहा है। परीक्षा कैलेंडर के अनुसार पार्ट थ्री का रिजल्ट 30 अक्टूबर को जारी करना है। पार्ट थ्री में लगभग पांच लाख कॉपियों की जांच होनी है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
बीआरएबीयू में स्नातक और पीजी छात्रों की परीक्षाएं अटक गई हैं। परीक्षा विभाग ने अब तक फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू नहीं की है। राजभवन द्वारा जारी एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार, नवंबर में पहली सेमेस्टर की…
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में सत्र फिर बेपटरी हो गया है। स्नातक से लेकर पीजी तक में पढ़नेवाले लाखों छात्रों की परीक्षाएं अटक गई हैं। परीक्षा विभाग परीक्षा लेने में सुस्त हो गया है। अभी स्नातक की दो परीक्षाओं के फार्म भरे जाने थे, लेकिन परीक्षा विभाग ने अबतक इस बारे में कोई सूचना जारी नहीं की है।
स्नातक सत्र 2023-27 के तीसरे सेमेस्टर और सत्र 2024-28 के पहले सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया परीक्षा विभाग ने शुरू नहीं की है। राजभवन की तरफ से पिछले वर्ष जारी एकेडिक कैलेंडर के अनुसार नवंबर में स्नातक पहले सेमेस्टर की परीक्षा ले ली जानी है। स्नातक के अलावा पीजी सत्र 2022-24 के सेमेस्टर चार का परीक्षा फार्म भराने की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हुई है। इसका कारण है कि अभी इस सत्र के सेमेस्टर थ्री का रिजल्ट नहीं आया है। बीआरएबीयू के मीडिया सेल के प्रभारी व प्रॉक्टर प्रो. विनय शंकर राय ने बताया कि परीक्षा को लेकर वीसी ने गुरुवार को परीक्षा विभाग के साथ बैठक की है। सभी अधिकारी और कर्मचारी को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा समय पर लें। पार्ट थ्री कॉपी के मूल्यांकन में रिटायर शिक्षकों को लगाने पर विचार किया जा रहा है।
स्नातक में नहीं लिया गया छात्रों का इंटरनल
राजभवन ने पिछले साल स्नातक की इंटरल परीक्षा का शेड्यूल भी 11 से 16 सितंबर के बीच का जारी किया था, लेकिन समय बीत जाने के बाद भी किसी कॉलेज में इंटरनल परीक्षा नहीं हुई। इंटरनल परीक्षा पर कॉलेजों का कहना है कि परीक्षा विभाग से इंटरनल लेने के लिए कोई नोटिस नहीं आया। इसलिए परीक्षा नहीं ली गई। इंटरनल परीक्षा कब होगी यह भी छात्रों को नहीं पता है। सितंबर के पहले हफ्ते में बीआरएबीयू में राजभवन से नये परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति की गई है।
पार्ट थ्री की कॉपियों की जांच नहीं हुई शुरू
परीक्षा के अलावा बीआरएबीयू में पार्ट थ्री सत्र 2022-25 की कॉपियों की जांच भी शुरू नहीं हुई है। सूत्रों ने बताया कि पार्ट थ्री की कॉपियों की जांच शुरू नहीं होने से पीजी सत्र 2024-26 में इस साल दाखिला होना मुश्किल लग रहा है। समय पर कॉपियों की जांच शुरू नहीं कराने से पीजी का सत्र भी पटरी पर नहीं आएगा। बीआरएबीयू प्रशासन पीजी के सत्र को पटरी पर लाने के लिए इस साल पीजी सत्र 2024-26 में दाखिला कराना चाहता था। पीजी का सत्र बीआरअएबीयू में एक साल पीछे चल रहा है। परीक्षा कैलेंडर के अनुसार पार्ट थ्री का रिजल्ट 30 अक्टूबर को जारी करना है। पार्ट थ्री में लगभग पांच लाख कॉपियों की जांच होनी है।