बिहार सरकार से 302 कंपनियों का 50530 करोड़ निवेश का करार, अकेले अदानी 8700 करोड़ और 10 हजार रोजगार h3>
देश-विदेश की 302 कंपनियां बिहार में निवेश करेंगी। इन कंपनियों ने बिहार सरकार के साथ 50 हजार 530 करोड़ रुपये निवेश के समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। पटना के ज्ञान भवन में दो दिनों तक चले वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दौरान ये करार हुए। वैश्विक निवेशक सम्मेलन के तहत चल रहे बिहार बिजनेस कनेक्ट का समापन गुरुवार को हो गया। समापन के दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में 12 कंपनियों के साथ करीब 24 हजार 45 करोड़ रुपये निवेश के समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुए। सबसे ज्यादा 8700 करोड़ पूंजी निवेश की घोषणा अडानी समूह के निदेशक प्रणव अडानी ने की।
बिहार बिजनेस कनेक्ट के पहले दिन 26 हजार 695 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। एमओयू पर बिहार सरकार की ओर से उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंडरिक और उद्योग निदेशक पंकज दीक्षित, खाद्य प्रसंस्करण निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय ने हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम के दौरान बिहार में उद्योग के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों पर आधारित एक लघु फिल्म भी दिखाई गई।
बिहार में 8700 करोड़ का निवेश करेंगे गौतम अडानी, मिलेगा 10 हजार को रोजगार
निवेश करने वाली प्रमुख कंपनियां
भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड, पटेल एग्री, अदानी ग्रुप, हॉलटेक इंटरनेशनल, इंडो यूरोपियन हर्ट हॉस्पीटल, देव इंडिया प्रोजेक्ट, स्टार सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, जेके लक्ष्मी सीमेंट, ओसवाल लॉजिपार्क, स्प्रे इंजीनियरिंग डिवाइस, वरुण वेबरेज, श्रीसीमेंट, नीलायम प्रीकोटेड स्टील, भारत ऊर्जा डिस्टलरी, एचपीसीएल, भारत प्लस इथेनॉल, भारत बायोफ्यूल, नेचुरल डेयरी, सावी लेदर्स, सीटीआरल, भारती एयरटेल, अलायंस इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड, लार्ड बुद्धा इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट, ऑरो सुंदरम इंटरनेशनल, एपीक एग्रो प्रोडक्ट, नुपूर वेंचर प्राइवेट लिमिटेड, अनमोल बिस्कुट, बिहार डिस्टलरी एंड बोतल, सोना बिस्कुट, स्वदेशी फ्यूल, यूएएल इंडस्ट्रीज, ईस्टर्न एग्रो केमिकल, बीकारनेरवाला फुड्स, श्रीनिवास एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, पीनेक्स स्टील, सनगेविटी इंटरप्राइजेज, माइक्रोमैक्स बायोफ्यूल्स, अनीस प्रोडक्ट आदि।
हर साल होगा निवेशक सम्मेलन
बिहार बिजनेस कनेक्ट के समापन के अवसर पर उद्योग विभाग अपर मुख्य सचिव संदीप पौंडरिक ने कहा कि निवेशकों से बातचीत का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। राज्य में निवेशकों का हमेशा स्वागत है। उन्होंने कहा कि यह प्रयास होगा कि हर साल निवेशक सम्मेलन आयोजित किया जाए।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
देश-विदेश की 302 कंपनियां बिहार में निवेश करेंगी। इन कंपनियों ने बिहार सरकार के साथ 50 हजार 530 करोड़ रुपये निवेश के समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। पटना के ज्ञान भवन में दो दिनों तक चले वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दौरान ये करार हुए। वैश्विक निवेशक सम्मेलन के तहत चल रहे बिहार बिजनेस कनेक्ट का समापन गुरुवार को हो गया। समापन के दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में 12 कंपनियों के साथ करीब 24 हजार 45 करोड़ रुपये निवेश के समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुए। सबसे ज्यादा 8700 करोड़ पूंजी निवेश की घोषणा अडानी समूह के निदेशक प्रणव अडानी ने की।
बिहार बिजनेस कनेक्ट के पहले दिन 26 हजार 695 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। एमओयू पर बिहार सरकार की ओर से उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंडरिक और उद्योग निदेशक पंकज दीक्षित, खाद्य प्रसंस्करण निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय ने हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम के दौरान बिहार में उद्योग के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों पर आधारित एक लघु फिल्म भी दिखाई गई।
बिहार में 8700 करोड़ का निवेश करेंगे गौतम अडानी, मिलेगा 10 हजार को रोजगार
निवेश करने वाली प्रमुख कंपनियां
भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड, पटेल एग्री, अदानी ग्रुप, हॉलटेक इंटरनेशनल, इंडो यूरोपियन हर्ट हॉस्पीटल, देव इंडिया प्रोजेक्ट, स्टार सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, जेके लक्ष्मी सीमेंट, ओसवाल लॉजिपार्क, स्प्रे इंजीनियरिंग डिवाइस, वरुण वेबरेज, श्रीसीमेंट, नीलायम प्रीकोटेड स्टील, भारत ऊर्जा डिस्टलरी, एचपीसीएल, भारत प्लस इथेनॉल, भारत बायोफ्यूल, नेचुरल डेयरी, सावी लेदर्स, सीटीआरल, भारती एयरटेल, अलायंस इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड, लार्ड बुद्धा इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट, ऑरो सुंदरम इंटरनेशनल, एपीक एग्रो प्रोडक्ट, नुपूर वेंचर प्राइवेट लिमिटेड, अनमोल बिस्कुट, बिहार डिस्टलरी एंड बोतल, सोना बिस्कुट, स्वदेशी फ्यूल, यूएएल इंडस्ट्रीज, ईस्टर्न एग्रो केमिकल, बीकारनेरवाला फुड्स, श्रीनिवास एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, पीनेक्स स्टील, सनगेविटी इंटरप्राइजेज, माइक्रोमैक्स बायोफ्यूल्स, अनीस प्रोडक्ट आदि।
हर साल होगा निवेशक सम्मेलन
बिहार बिजनेस कनेक्ट के समापन के अवसर पर उद्योग विभाग अपर मुख्य सचिव संदीप पौंडरिक ने कहा कि निवेशकों से बातचीत का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। राज्य में निवेशकों का हमेशा स्वागत है। उन्होंने कहा कि यह प्रयास होगा कि हर साल निवेशक सम्मेलन आयोजित किया जाए।