बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर महागठबंधन और बीजेपी में ठनी, जानिए किसके बीच है मुकाबला
गया क्षेत्र से 8 उम्मीदवार मैदान में
गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से कुल 8 उम्मीदवारों के बीच जबकि गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से कुल 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के सभी जिलों के प्रखंड मुख्यालयों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अलग-अलग मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां मतदाता अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से होना है।
आप राजधानी पटना जिले से जुड़ी ताजा और गुणवत्तापूर्ण खबरें अपने वाट्सऐप पर पढ़ना चाहते हैं तो कृपया यहां क्लिक करें।
कोसी क्षेत्र से 7 उम्मीदवार मैदान में
कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से कुल 7 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जबकि सारण शिक्षक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 9 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। इसके अलावा सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर कुल 12 उम्मीदवार एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। महागठबंधन की ओर से तीन सीटों पर जेडीयू और एक सीट पर आरजेडी चुनाव लड़ रही है। उम्मीदवार जेडीयू के ज्यादा हैं तो लोगों की नजर जेडीयू पर ज्यादा है। बीजेपी चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है। सारण स्नातक क्षेत्र से जेडीयू से वीरेंद्र यादव मैदान में हैं तो बीजेपी से महाचंद्र सिंह चुनाव मैदान में हैं। सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से सीपीआई ने अपना उम्मीदवार आनंद पुष्कर को बनाया है।
केदारनाथ के बेटे चुनाव मैदान में
एक तरफ चुनाव मैदान में केदारनाथ पांडेय के बेटे भी हैं। उनके खिलाफ बीजेपी से डॉ. धर्मेंद्र सिंह को चुनाव मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद के बेटे पुनीत कुमार सिंह को चुनाव मैदान में उतारा गया है। बीजेपी ने गया से नारायण सिंह पर अपना विश्वास जताया है। कहा जा रहा है कि नारायण सिंह काफी लंबे समय से मैदान में डंटे हुए हैं। सीमांचल में कोसी की शिक्षक वाली सीट से जेडीयू के संजीव कुमार सिंह चुनाव मैदान में हैं। उधर, दूसरी ओर रंजन कुमार को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है।
पढ़ें लेटेस्ट की ताजा खबरें लोकप्रिय की हिंदी वेबसाइट नवभारत टाइम्स पर