बिहार में 31 हजार करोड़ का निवेश लाने की तैयारी, 600 कंपनियां आज से दो दिन पटना में करेंगी मंथन

10
बिहार में 31 हजार करोड़ का निवेश लाने की तैयारी, 600 कंपनियां आज से दो दिन पटना में करेंगी मंथन

बिहार में 31 हजार करोड़ का निवेश लाने की तैयारी, 600 कंपनियां आज से दो दिन पटना में करेंगी मंथन

Global Investers Summit 2023: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार से दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की शुरुआत होने जा रही है। इसमें अगले दो दिनों तक देश-विदेश के नामचीन उद्योगपतियों का जुटान होगा। नामी-गिरामी 600 कंपनियों के वरीय प्रतिनिधि बिहार सरकार के मंत्री एवं अधिकारियों के साथ राज्य में निवेश की संभावनाओं को तलाशेंगे। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बुधवार को इस समिट में अपनी बात रखेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को इस समिट को संबोधित करेंगे। अलग-अलग क्षेत्र में बिहार में कैसे और कितना निवेश हो सकता है, इस पर चर्चा की जाएगी। बताया जा रहा है कि बिहार सरकार निवेशकों से 31 हजार करोड़ रुपये के निवेश का करार करेगी। समिट में 16 देशों के दूतावास के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। समिट में भाग लेने के लिए बिहार से बाहर के सभी उद्यमी मंगलवार को ही पटना पहुंच चुके हैं। 


समिट की शुरुआत बुधवार को सुबह 11 बजे से होगी। पहले सत्र में टेक्सटाइल एवं लेदर विषय पर चर्चा होगी। इसमें सरकार की ओर से उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, विज्ञान एवं प्रावैद्यिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह शामिल होंगे। वहीं, औद्योगिक घरानों से नाहर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के सीएमडी कमल ओसवाल, बांसवाड़ा सिंटेक्स लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक शालिन तोशनीवाल, हाई स्प्रीट कॉमर्शियल वेंचर्स के एमडी तुषार जैन, सावी लेदर्स के निदेशक विजय झा, रूपा एंड कंपनी के एमडी रमेश अग्रवाल, कोमल टैक्सफैब प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन सुरेश बगरेचा, हंगरी से आए ए टारसेजी और इम्बैसी ऑफ वियतनाम से बुई ट्रंग थुआंग अपने महत्वपूर्ण विचार रखेंगे।

दूसरे सत्र में फूड प्रोसेसिंग पर चर्चा होगी। सरकार की ओर से विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह, ब्रिटानिया ग्रुप के प्रेसिडेंट राजनीत कोहली, गोदरेज ग्रुप के ग्रुप प्रेसिडेंट राकेश स्वामी, अनमोल फीड्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन अमित सरावगी, भारत ऊर्जा डिस्टीलेरिज प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी शुभम सिंह, पटेल एग्री के अध्यक्ष डॉ दिलीप पटेल, अनमोल बिस्किट के एमडी विमल चौधरी, रीगल रिसोर्सेज के एमडी अनिल किशोर पुरियार, बांग्लादेश के प्राण आरएफएल के चेयरमैन अहसान खान चौधरी और यूएई के वरीय आर्थिक सलाहकार अहम मोहम्मद मुबारक जन्म अलज्नेबी अपने विचार रखेंगे।

तीसरा सत्र जनरल मैन्युफैक्चरिंग से संबंधित होगा। इसमें सूबे के ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव व सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री संजय कुमार झा के अलावा औद्योगिक घरानों से प्रिंस पाइप एंड फिटिंग्स के सीएमडी जयंत छेड़ा, आईओसीएल के निदेशक शुक्ला मिस्त्री, जेके लक्ष्मी सिमेंट के चेयरमैन अरुण शुक्ला, हैदराबाद इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन अक्षत सेठ, सैन इनर्जी एंड सॉल्यूशन के निदेशक आनंद प्रकाश, इम्बैसी ऑफ जापान के आर सायटो, रसिया फूटवियर प्रोडक्शन के बी यूरि अपने विचार रखेंगे।

अंतिम सत्र में तेजस्वी यादव शामिल होंगे

चौथा और अंतिम सत्र सूचना प्रौद्योगिकी का होगा। इसमें सरकार की ओर से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और सूचना प्रावैद्यिकी मंत्री इसराईल मंसूरी शामिल होंगे। इसमें औद्योगिक घरानों से एएमडी के मुख्य सूचना अधिकारी हसमुख रंजन, टाइगर एनालायटिक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश कुमार, सुरेश चिप्स एंड सेमीकंडक्टर के चेयरमैन चंदन राज, रूब्रीक के वाइस प्रेसिडेंट अभिलाष पुरुषोथामन, नुटानिकस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धीरज पांडेय, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट के ग्लोबल हेड प्रशांत कुमार, ताइवान के एचसी यूआन व द ताइपे के आर्थिक सचिव एलेक्स नाई अपने विचार साझा करेंगे।

बिहार में 31 हजार करोड़ के निवेश पर करार

समिट के दूसरे दिन प्लीनरी सेशन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद रहेंगे। सीएम की मौजूदगी में ही देश-विदेश की विभिन्न कंपनियों द्वारा बिहार में 31 हजार करोड़ के निवेश करने को लेकर करार होगा। मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त एवं वाणिज्यकर मंत्री विजय कुमार चौधरी, उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, अडानी ग्रुप के प्रणव अडानी, नाहर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के कमल ओसवाल, माइक्रोमैक्स बायोफ्यूल्स के राजेश अग्रवाल, हाईस्प्रीट कॉमर्शियल वेंचर्स के तुषार जैन, एएमडी के हसमुख रंजन, टाइगर एनालिटिक्स के महेश कुमार और गोदरेज ग्रुप के राकेश स्वामी सहित अन्य उद्यमी मौजूद रहेंगे।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News