बिहार में ये क्या हो रहा? बेगूसराय में रिटायर टीचर का मर्डर तो मोतिहारी में ठेकेदार की हत्या

13
बिहार में ये क्या हो रहा? बेगूसराय में रिटायर टीचर का मर्डर तो मोतिहारी में ठेकेदार की हत्या

बिहार में ये क्या हो रहा? बेगूसराय में रिटायर टीचर का मर्डर तो मोतिहारी में ठेकेदार की हत्या

बेगूसराय/पूर्वी चंपारण: बिहार में एक के बाद एक हत्याओं से कानून व्यवस्था (Bihar Law And order) पर सवाल खड़े होने लगे हैं। शनिवार को बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने एक रिटायर शिक्षक की मॉर्निंग वॉक के दौरान गोली मारकर बीच सड़क पर हत्या (Begusarai Murder News) कर दी। घटना बछवारा थाना क्षेत्र के फतेहा पंचायत के फतेहा रेलवे स्टेशन के समीप की है। वहीं दूसरी वारदात पूर्वी चंपारण में हुई जहां बाइक सवाल बदमाशों ने एक ठेकेदार को गोली मारकर हत्या (Motihari Crime News) कर दी। घटना चकिया थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर घटित हुई। ये सनसनीखेज वारदातें ऐसे वक्त में हुई है जब दो दिन पहले ही अररिया में बदमाशों ने एक पत्रकार विमल यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसे लेकर नीतीश कुमार सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई। अब मोतिहारी और बेगूसराय की घटना ने लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े कर दिए।

मॉर्निंग वॉक पर बदमाशों ने रिटायर शिक्षक को मारी गोली

बेगूसराय में शनिवार सुबह रिटायर शिक्षक की हत्या को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासा सामने आ रहे। बछवारा थाना इलाके में हुई इस वारदात को लेकर बताया जा रहा कि आपसी रंजिश में उनका मर्डर किया गया। बाइक सवार अपराधियों ने फतेहा गांव निवासी 70 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक जवाहर राय की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे पहले फरवरी 2021 में मृतक जवाहर राय के बेटे की भी हत्या की गई थी। जिसमें मृतक चश्मदीद गवाह थे। हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

दो साल पहले बेटे का अब पिता का भी मर्डर

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक जवाहर राय प्रतिदिन सुबह में टहलने के लिए गांव से फतेहा रेलवे स्टेशन की तरफ निकलते थे। आज भी जब वो वहां पहुंचे तो बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। ग्रामीणों ने बताया कि तीन नकाबपोश अपराधियों ने रिटायर्ट शिक्षक को गोली मार दी। जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची बछवाड़ा थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले में मौके पर मौजूद जांच अधिकारी उदय प्रसाद ने कहा कि जमीन विवाद को लेकर हत्या की बात सामने आ रही है फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

बेगूसराय में पिछले एक सप्ताह में करीब आधा दर्जन अपराधिक घटनाओं ने पुलिस के कार्य शैली पर सवाल खड़ी कर दी है। बीती रात भी पार्किंग विवाद में तीन लोगों को गोली मार दी गई थी जिसमें से एक की मौत हो गई थी बछवारा थाना क्षेत्र में ही एक उपमुखिया की गोली मारकर तीन दिन पहले हत्या कर दी गई थी। लगातार बढ़ते अपराध से लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश भी व्याप्त है।

navbharat times -बिजनेस की होड़ या पुरानी रंजिश? मुजफ्फरपुर के रेस्टोरेंट में क्यों बरसाई गईं गोलियां, सामने आए ये बड़े खुलासे

पूर्वी चंपारण में ठेकेदार की गोली मारकर हत्या

उधर, पूर्वी चंपारण में बेखौफ अपराधियों ने एक ठेकेदार को गोली मारकर हत्या कर दिया है। घटना चकिया थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर घटित हुई है। घटना के बाद बेखौफ अपराधी ने हथियार लहराते मुजफ्फरपुर की ओर भाग निकले हैं। घटना सुबह 8 बजे हुई। वारदात के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। अपराधियों ने ठेकेदार को दो गोली सीने में मारी है। जिसके बाद आनन-फानन में लोगों ने ठेकेदार राजीव कुमार को मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पहुंचते हैं डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है। घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश बना हुआ है।

navbharat times -‘यह जंगलराज नहीं तो क्या’ अररिया में पत्रकार के मर्डर पर भड़के BJP सांसद, नीतीश-तेजस्वी पर तगड़ा अटैक

दो जिलों में फायरिंग-मर्डर से कोहराम

बिहार के दो जिलों में सुबह-सुबह में डबल मर्डर से कोहराम मच गया। पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुटी है। वहीं डबल मर्डर से लोगों में गुस्सा भी बढ़ता जा रहा। खास तौर से बेगूसराय का मामला बिल्कुल वैसा ही है जैसे अररिया में पत्रकार विमल यादव की हत्या की गई थी। यहां भी रिटायर टीचर जवाहर राय के बेटे का दो साल पहले मर्डर किया गया था। वो इसमें अहम गवाह थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
रिपोर्ट- बेगूसराय से एस. कुमार और पूर्वी चंपारण से मुकेश सिन्हा

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News